झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 फ़रवरी

नकली नोटों के साथ पुलिस ने दो नाबालिग को किया गिरफ्तार, 500 500 के करीब 38000 के नोट किए जप्त


jhabua news
कालीदेवी। नकली नोटों के साथ पुलिस ने तो नाबालिग को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है  सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार कालीदेवी थाना अंतर्गत ग्राम वागनेरा फाटे  पर गुरूवार को दो नाबालिक  उम्र 17 वर्ष निवासी गाव वागनेरा व उम्र 15 वर्ष  निवासी भूत फलिया राणापुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोट के साथ  गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों नाबालिग से 500 500 के करीब 38000 रू के नकली  नोट जप्त कर न्यायालय भेजा। जिले मे 2011 के बाद पहली कार्रवाई। जिले  में वर्ष 2011 के बाद नकली नोट पकड़ने की संभवतः यह पहली कार्रवाई है इसके पहले वर्ष 2011 में कोतवाली थाना प्रभारी आरसी भाकर ने कल्याणपुरा में नकली  नोट के जखीरा पकड़ने के संबंध में एफ आई आर दर्ज की थी।


पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर राजगढ़ नाके पर झाबुआ मंडल ने पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति पर किया माल्यार्पण।


jhabua news
झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में 11 फरवरी गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई। जिलाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक के साथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ नाका स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे महान शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ, वक्ता, लेखक, चिंतक, साहित्यकार और भारतीय समाज के एक बड़े समाजसेवक थे। बेहद गरीब परिवार में जन्मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन संघर्षों में बीता लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी वह कभी विचलित नहीं हुए। उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि अगर भारत के पास दो दीनदयाल होते तो भारत का राजनीतिक परिदृश्य ही अलग होता। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है। सुशासन और विकास से अंत्योदय हमारा लक्ष्य।जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कहा कि दीनदयाल जी के सपने अंत्योदय को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे है हमे भी दीनदयाल जी से प्रेरणा लेकर समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार ने कहा कि पंडित जी का जीवन सबको प्रेरणा देता है कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने किया एवं आभार मंडल महामंत्री पपीश पानेरी ने माना इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार,विजय नायर,जिला कार्यालयमंत्री पं महेंद्र तिवारी,झाबुआ मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक,पर्वत मकवाना,ओ पी राय,मनोज अरोरा,भूपेश सिंगोड़,अजय पोरवाल,मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया,पपीश पानेरी,मंडल उपाध्यक्ष अमित शर्मा,रतन सिंह डावर,ओम भदौरिया,अर्पित कटकानी,शक्ति सिंह देवड़ा,विपिन गंगराड़े,नगर मंत्री राजू थापा, किशोर भाबर,निर्मल अजनार,राजा ठाकुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर एवं मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने संयुक्त रूप से दी।


’ग्रामीण बैंक पिटोल द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान का लगाया शिविर’

 

jhabua news
पिटोल ।  ग्रामीण बैंक द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 8 से 12 फरवरी तक मध्य प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की पिटोल शाखा द्वारा ट्राईबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पिटोल के ऑफिस पर वित्तीय सहायता शिविर लगाया गया जिसमें स्वयं सहायता समूह चलाने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जिम्मेदार बनो होशियार बनो और जागरूक बनो के नारे के साथ साथ फर्जी लोन देने वाली वाले लोगों से सावधान रहने के लिए  बताया गया क्योंकि आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में फर्जी लोन देने वाले  ठगी करने वाले गिरोह हो की भरमार सी हो गई है इसके  कारण ग्रामीण लोगों को फर्जी गिरोह द्वारा अपना शिकार बना कर ठगी कर रहे हैं इसलिए प्राइवेट  बैंकों से लोन नहीं लेना चाहिए  प्राइवेट बैंक ब्याज भी ज्यादा  लेती  है ऐसे बैंकों में ठगी करने वालों से  बचे सरकारी बैंक पर चांदी की रकम पर कम ब्याज में भ लोन दिया जा रहा है आप सरकारी बैंकों से लोन लीजिए समय पर उसका भुगतान कीजिए ताकि आप का रिकॉर्ड खराब ना हो एवं हाथ ठेला पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यवसायियों के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा  दस हजार का लोन प्रदान किया जा रहा है एवं सभी लोगों से आग्रह किया गया आप सरकारी बैंकों से जुड़े  इस कार्यक्रम में बैंक की तरफ से झाबुआ से पधारे मनीष तिवारी गणेश शर्मा अभिषेक एव पिटोल  से आशा संस्था से प्रकाश जमुनिया का  कदू बवेरिया पार्सिंग बवेरिया आदि लोगों ने अपने विचार रखे।


’विधिक साक्षरता एवं महिला सशक्तिकरण  एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन’


jhabua news
ग्राम पंचायत पिटोल बडी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल जिला झाबुआ में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमान राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्राधिकरण के सचिवध्अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में किया गया। ग्राम पंचायत पिटोल बडी में उपस्थित ग्रामीजनों को संबोधित करते हुये श्री देवलिया ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के अभूषण है उनका सम्मान एवं सुरक्षा हमारा कर्तव्य है एवं संबोधित करते हुये बताया कि संविधान प्रदत्त अधिकारों को प्राप्त करने के लिए कर्तव्यों का निर्वाहन आवश्यक है। क्योंकि एक व्यक्ति का अधिकार किसी अन्य व्यक्ति का कर्तव्य होता है और अधिकार और कर्तव्य एक-दूसरे के पूरक है। जागरूकता ही अधिकारों को प्राप्त करने की कुजी है निःशुल्क विधिक सहायता, महिला अधिकार, मानव अधिकार, गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण एवं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा की दो पहिया वाहन पर जरूरी रूप से हेलमेट पहने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर ही रखें ताकि वाहन में लगे सुरक्षा के उपकरण एयर बैग सुचारू रूप से काम कर सके व आपकी सुरक्षा कर सकेद्य साथ ही आप ने नशा मुक्ति पर भी लोगो को जागरूक करते हुए कहा की नशा सड़क पर सुरक्षा घटाने के साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति को भी बढ़ावा देता है अपराध मुक्त सुरक्षित वातावरण के लिए नशा मुक्ति भी जरूरी हैद्य नशे से शरीर के साथ ही धन मान प्रतिष्ठा और परिवार सब का नाश होता है द्य नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा) योजना-2016 अंतर्गत ग्राम पिटोल बडी के 7 वरिष्ठ नागरिकों श्री सुखनन्दन जी, श्री जगदीश जी नागर, श्री मडिया काका, श्री मांगीलाल जी, श्री हकला भाई गुण्डिया, श्री मंगा काका, श्री सदाशिव नागर को शाल, श्रीफल और पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। पंचायत में उपस्थित ग्रामीणजनों को उप निरीक्षक पुलिस यातायात झाबुआ श्री रामसिंह मालवीय ने 32वां सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत यातायात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। ग्राम पंचायत पिटोल बडी सरपंच श्री काना गुण्डिया ने आभार व्यक्त किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र ओझा ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ सुश्री प्रीति ने छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में आगे आने के लिये प्रेरित किया। सहायक पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती अनिता तोमर ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के संबंध में चलाये जा रहे जागरूकता एवं सहायता योजना की विस्तार से जानकारी देकर छात्राओं को किसी परेशानी एवं प्रताड़ना के संबंध में हौसला बढ़ातें हुये अपराधों के विरूद्ध आवाज उठाने की समझाईस दी। शिविर में अधिवक्ता श्री हरीशचन्द्र खतेडिया ने भी स्कूली छात्राओं को भी संबोधित किया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री कमेश बिलवाल ने किया।


सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन 


jhabua news
झाबुआः। गत 31 जनवरी 2021 को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह दिनांक 11-02-2021 गुरूवार सायः 5 बजे कलेक्टर सभागृह में  श्री जुवानसिंह  बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।   श्री जुवानसिंह  बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ ने माह जनवरी 2021 में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व श्रीफल  भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ जीपीओ प्रदान किए गए ।  श्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालयों के चक्कर न लगाना पडे इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।   आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की है ।  श्री बघेल ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वहन करेगे ।  उन्होंने  कहा कि कोई समस्या आने पर निःसंकोच हमसे मिल सकते है ।  वैधानिक कार्य होगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी ।  कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने स्वागत भाषण दिया ।  श्री मनोहरदास चैहान सहायक पेंशन अधिकारी के द्वारा अध्यक्ष पेंशनर संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आगामी माह में सेवानिवृत्त हो रहे अपने साथियों को पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु मार्गदर्शन देने एवं इस हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया।  इस सम्मान सह बिदाई समारोह में श्री खेमचंद गुण्डिया सहायक शिक्षक श्रीमती हर्षा भटट सहायक शिक्षक श्री नाहरसिंह रावत सहायक शिक्षक श्रीमती उषा ताम्रकर सहायक शिक्षक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी झाबुआ श्री हुकुमसिंह राजपूत पंचायत समन्वयक श्री हवसिंह गुण्डिया सहायक शिक्षक श्री शंभूसिंह वसुनिया प्रधान पाठक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामा श्री भारतसिंह बडदवाल,  विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रानापुर, श्री वरसिंह भूरिया शिक्षक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पेटलावद श्री गिरधारीलाल प्रजापत जल वाहक जल संसाधन विभाग झाबुआ श्री दलसिंह विरका पशुपरिचालक श्री राधा किशन जाटव पोएटी वैक्सीनेटर पशुपालन विभाग झाबुआ श्रीमती मूलीबाई भृत्य उधोग विभाग झाबुआ श्री इडलसिंह चैहान भृत्य वाणिज्यिक कर कार्यालय झाबुआ श्री राजाराम पाटिदार पटवारी तहसील कार्यालय पेटलावद श्री प्रदीप जोशी वनमण्डलाधिकारी कार्यालय झाबुआ श्री कल्लू शिंदे स्वीपर मु0चि0एचं स्वा0अधि0 कार्यालय झाबुआ  को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।  इस अवसर पर श्रीमती वर्षा चोरे बी.ई.ओ. झाबुआ श्री वीरेंदर इश्किया महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उधोग केंद्र झाबुआ  श्री मनोहरदास चैहान श्री विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी श्री रतनसिंह राठौर जिलाध्यक्ष पेंशन संघ झाबुआ सहित सर्वश्री जितेन्द्र शाह रूपसिंह खपेड भैरूसिंह सोलंकी जयेन्द्र बैरागी पेंशनर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया एवं 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 06 पेंशनरों का शाल श्रीफल पुष्पमाला से सम्मानित किया ।   कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिदवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला  जिला पेंशन अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।


पात्र हितग्राहियों को वन भूमि के पट्टे देने की कार्यवाही करें -श्री सिंह


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जिले में पात्र हितग्राहियों को वन भूमि के पट्टे प्रदाय करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व भूमि को छोड़कर वन भूमि पर काबिज व्यक्तियों को पट्टे प्रदाय करने की कार्यवाही की जावे। शासन की मंशा है कि पात्र व्यक्तियों को वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो। जिले में वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त दावों का परीक्षण कर पट्टे देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।


भगोरिया उत्सव के दौरान शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में 22 मार्च से शुरू होने वाले भगोरिया उत्सव के दौरान शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चि किया जाए ताकि आम जनता को योजनाओं की जानकारी हो सके और योजनाओं का लाभ ले सकें। इस दौरान पथकर विक्रेता योजना के तहत प्रकरणों में ऋण वितरण कराए।


अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही तत्काल शुरू करें


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण स्थलों का अवलोकन करें और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के कार्य का सुपरविजन करेंगे।


जिले में नगरीय क्षेत्रों को सुन्दर बनाने के निर्देश


झाबुआ,। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने नगरीय क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए कार्य शुरू करें। नगरीय क्षेत्र को स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने के लिए सभी आवश्यक कार्य कराए। प्रत्येक वार्ड में सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जाए। सार्वजनिक शौचालयों की रंगाई-पुताई व साफ-सफाई व्यवस्था की जाए। नगर में प्रमुख स्थानों पर कूड़ादान रखने की व्यवस्था करें।


अवैध शराब की रोकथाम के लिए कार्यवाही करने के निर्देश


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले में अवैध शराब के परिवहन तथा बिक्री की रोकथाम के लिए कारगर प्रयास करें। इसके लिए पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किए जाए।


कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले में कार्यरत राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश मंे आंशिक संशोधन किया है। अपर कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय को जनगणना 2021, जनसुनवाई, शिकायत शाखा, प्रभारी मंत्री जन शिकायत अंतर्गत शिकायतों का समय सीमा में निराकरण की कार्यवाही, सामान्य अभिलेखागार, रोस्टर निरीक्षण, आकस्मिक निरीक्षण, आधार केन्द्रों की मानिटरिंग, अधोसंरचना संबंधि कार्यो की बैठक आयोजित कर कार्यवाही विवरण जारी करना, जिला चिकित्सालय नोडल अधिकारी, समय-समय पर सौंपे गए प्रत्यायोजित कार्य, सहायक अधीक्षक राजस्व, सामान्य, रेवेन्यू मोहर्रिर, अध्यात्म, जेसी शाखा, राजस्व लेखा, समयावधि पत्र, राजस्व अभिलेखागार, स्टेशनरी शाखा का कार्य सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी श्री सोहन कनास को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ के समस्त कार्यदायित्व सौंपे गए हैं। डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अनिल भाना को उप जिला निर्वाचन अधिकरी भारत निर्वाचन तथा स्थानीय निर्वाचन, स्थापना शाखा, वित्त-2 शाखा, वरिष्ठ लिपिक-1 एवं 2, नजारत, लाईसेंस परमिट, प्रधान प्रतिलिपिकार, भू-अभिलेख, राहत, सिलिंग, नजूल, आस्वासन तथा लंबित कण्डिकाएं, स्टेशनरी सहित अन्य शाखाओं का कार्य दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर (परीविक्षा) एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी थांदला सुश्री ज्योति परते को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला के समस्त कार्यदायित्व, समाधान आॅनलाईन/सीएमहेल्प लाईन का कार्य सौंपा गया है।


आभासी (वर्चुअल) टाॅय फेयर 2021 का आयोजन, 27 से 2 मार्च तक


झाबुआ। एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल फाॅर हैंडीकाफ्टस ;म्च्ब्भ्द्ध के द्वारा आभासी (वर्चुअल) ‘‘टाॅय फेयर‘‘ 2021 का आयोजन 27 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक किया जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए इच्छुक शिल्पी अपना आवेदन निम्नलिखित लिंक ीजजचेरूध्ध्जीमपदकपंजवलंिपतण्पदध्मगीपइपजवततमहपेजमत के नोडल अधिकारी श्री दिपेश शर्मा मो.न. 9818076163 ई-मेल कममच/मचबीण्बवउ पर प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ से मो.न. 9425046589 पर सम्पर्क कर सकते है।


खदान में अनियमितताए मिलने पर खान नियंत्रक को लिखा पत्र


झाबुआ। प्रशासन ने मेघनगर क्षेत्र में स्थित काजलीडूंगरी मेगनीज खदान को अगले आदेश तक अस्थाई तौर पर खनन कार्य रोकने के आदेश दिए है। अधिकारियों की जांच में यहां कुछ अनियमितताएं मिली थी। काजलीडुंगरी खदान सर्वे नं. 177 में स्थित है और इसका रकबा 30.86 हेक्टेयर है। हाल ही में यहां मेघनगर एस.डी.एम. के साथ एस.डी.ओ.पी., खनिज निरीक्षक और खनिज सर्वेयर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान खदान में बेंच की हाइट अधिक पाई गई। खदान सीमा में दो पीलर टूटे मिले। उडती धुल की रोकथाम के लिए पानी का छिडकाव नहीं किया गया। निरीक्षण के दौरान उत्पादन पंजी और बिक्री पंजी का अवलोकन नहीं कराया गया और न ही तार फैंसिंग पाई गई। प्रतिवेदन के आधार पर खनिज अधिकारी ने खदान संचालक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा। जवाब प्रस्तुत करने तक खदान में खनन कार्य अस्थाई तोर पर बंद रहेगा। साथ ही खदान में खनन योजना अनुसार खनन कार्य नहीं करने के कारण क्षेत्रीय खान नियंत्रक, जबलपुर को भी कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: