पटना : बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार से पहले फिर से पेंच फसता हुआ दिख रहा है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट विस्तार में अपने कोटे में एक और मंत्री पद चाहते हैं। दरसअल जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के पास मंत्रीमंडल विस्तार से पहले सोमवार की शाम मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद जो बातें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार से मांग किया है कि अब वह अपने बेटे संतोष सुमन के बाद दामाद देवेंद्र माझी को भी मंत्री बनवाना चाहते हैं। जानकारी हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम के चार विधायक चुनाव जीत कर आए हैं। इनके खुद जीतन राम मांझी और उनकी समधन भी शामिल हैं। इसके अलावा जदयू छोड़ कर हम में शामिल हुए अनिल कुमार भी उनकी पार्टी से इस बार चुनाव जीत कर आए हैं। वहीं अब चर्चा यह है कि मांझी अपने दामाद को एमएलसी बनाकर नीतीश कैबिनेट में शामिल करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही अनिल कुमार भी खुद को मंत्री के रेस में बता रहे हैं ऐसे में अब देखना यह होगा कि कैबिनेट विस्तार में हम और एक मंत्री पद मिलता है या नहीं।
मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021
बिहार : एक और मंत्री पद मांग रहें जीतन मांझी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें