दिल्ली : कैबिनेट विस्तार के बाद दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दल के नेताओं पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर हमला बोला है। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजप्रताप यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजप्रताप को पहले बिहार बार में कुछ जानकारी होगा तभी ना कुछ बोलेंगे। उनके सवाल को लेकर इतनी चिंता करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जिसको क, ख, ग, घ की भी जानकारी नहीं है वैसे लोग बिहार के बारे में क्या जानकारी होगी। इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा बिहार पहले क्या था और अब क्या है इसकी जानकारी होनी चाहिए तभी कुछ बोलना चाहिए। पहले बिहार का बजट क्या था अब क्या है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। यहां 15 साल पहले कुछ भी नहीं था वर्तमान में बिहार में लोगों की आमदनी बढ़ी है साथ ही सड़कों का निर्माण हुआ है। स्कूलों का निर्माण हुआ है। वहीं उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान बिहार एनडीए से अलग हुए चिराग पासवान को लेकर कहा कि उनलोगों ने जो कुछ किया चुनाव में, ये बात सबको मालूम है। इसके अलावा उनकी क्या भूमिका होगी?वैसे इस मामले में सबकुछ भाजपा को तय करना है हम चिराग पासवान को कुछ खास नोटिस नहीं लेते हैं। इसके अलावा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम ने कहा कि हम कार्रवाई भी करते हैं और राज्य की पुलिस व्यवस्था भी बेहतर है बस कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए कुछ भी अनाप-शनाप लिखते रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एंटी सोशल लोग अधिक सक्रिय हो गए हैं, उनकी बातों का कोई मतलब नहीं है।
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021
दिल्ली पहुंचे नीतीश, तेजप्रताप पर बिफरे चिराग पर चुप्पी
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें