बिहार : प्रधान सचिव के बदले चपरासी ने किया मंत्री का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

बिहार : प्रधान सचिव के बदले चपरासी ने किया मंत्री का स्वागत

peon-welcome-minister
पटना, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्री अपने-अपने विभाग का पदभार ग्रहण कर रहे हैं। इस बीच जनक चमार निर्धारित समय पर पदभार ग्रहण करने विभाग पहुंचे थे। लेकिन, उनके स्वागत में विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर उपस्थित नहीं थी। इसके बाद मंत्री ने विभाग के चपरासी से बुके लिया। विभाग के प्रधान सचिव के रवैये से नाराज जनक चमार ने कहा कि 10 मिनट इन्तजार करने के बाद मुझे एहसास हो गया कि बिहार में अफसरशाही किस तरह हावी है। मंत्री ने कहा कि इस छवि को ख़त्म करना होगा। बहरहाल, विभाग में कोई हो चाहे वो चपरासी हो या डायरेक्टर हो या कोई भी हो, सबका सम्मान एकसमान है। उन्होंने कहा कि वे क्यों नहीं आये? इसका उचित कारण पूछा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रधान सचिव की अनुपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखेंगे। बताया जाता है कि मंत्री जनक चमार प्रधान सचिव का 10 मिनट से ज्यादा इंतजार किया और इस बीच विभाग के अन्य अधिकारी प्रधान सचिव को फ़ोन भी घुमाया। लेकिन, प्रधान सचिव ने किसी को भी नोटिस नहीं लिया। अंततः चपरासी ने मंत्री का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: