बिहार : नितिन को पथ, शाहनवाज को उद्योग मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

बिहार : नितिन को पथ, शाहनवाज को उद्योग मिला

nitish-cabinet-distribution
पटना, 84 दिनों बाद आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है। सैयद शाहनवाज हुसैन, श्रवण कुमार, मदन सहनी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार, नारायण प्रसाद, जयंत राज, आलोक रंजन झा, जमा खान व जनक चमार ने मंत्री पद की शपथ ली। मंत्री पद का शपथ लेने वालों के बीच विभाग का बंटवारा हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है। तारकिशोर प्रसाद के पास वित्त, वाणिज्य और नगर विकास एवं आवास विभाग है। रेणु देवी के पास आपदा प्रबंधन, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, विजय कुमार चौधरी शिक्षा एवं संसदीय कार्य, विजेंद्र प्रसाद यादव के पास ऊर्जा, योजना एवं विकास, अशोक चौधरी के पास भवन निर्माण, शीला कुमारी के पास परिवहन, संतोष कुमार सुमन के पास लघु जल संसाधन, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, मुकेश सहनी के पास पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग है। मंगल पांडे स्वास्थ्य, अमरेंद्र प्रताप सिंह कृषि, रामप्रीत पासवान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, जीवेश कुमार श्रम संसाधन, सूचना प्रौद्योगिकी, रामसूरत राय के पास राजस्व एवं भूमि सुधार, सैयद शाहनवाज हुसैन उद्योग, श्रवण कुमार ग्रामीण विकास, मदन सहनी समाज कल्याण, प्रमोद कुमार गन्ना उद्योग और विधि, संजय कुमार झा जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क। लेशी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सम्राट चौधरी पंचायती राज, नीरज कुमार सिंह पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन, सुभाष सिंह सहकारिता, नितिन नवीन पथ निर्माण, सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुनील कुमार उत्पाद एवं निबंधन व मद्द निषेध, नारायण प्रसाद पर्यटन, जयंत राज ग्रामीण कार्य, आलोक रंजन कला संस्कृति एवं युवा, जमा खान अल्पसंख्यक कल्याण और जनक चमार को खान एवं भूतत्व विभाग दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: