लोगों के वोट से पुड्डुचेरी का भविष्य तय होना चाहिए : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

लोगों के वोट से पुड्डुचेरी का भविष्य तय होना चाहिए : राहुल गाँधी

people-will-vote-for-puducherry-rahul-gandhi
पुड्डुचेरी, 17 फरवरी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पुड्डुचेरी के लोगों से कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके वोट से केंद्र शासित प्रदेश का भविष्य तय हो। श्री गांधी ने बुधवार शाम यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी अन्य जगह से आये उप राज्यपाल पुड्डुचेरी का भविष्य निर्धारित नहीं कर सकें, यह प्रदेश के लोगों को तय करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को पुड्डुचेरी का भविष्य खराब करने की कोशिश बंद कर देनी चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आयेगी, तो वह अन्य राज्य से आये किसी व्यक्ति को पुड्डुचेरी का भविष्य तय करने की अनुमति नहीं देगी। पुड्डुचेरी की एक अलग संस्कृति और विरासत बताते हुए श्री गांधी ने कहा कि देश की विभिन्न संस्कृति और परंपराएं इसे मजबूत बनाती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में यह मायने नहीं रखता कि कितने लोग एक भाषा बोलते हैं, एक परंपरा या इतिहास साझा करते हैं। उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी भले ही छोटा हो, लेकिन देश के अन्य राज्यों की तरह यह महत्वपूर्ण है। पुड्डुचेरी यहां से बाहर के किसी व्यक्ति से संबंधित नहीं है और यह किसी की निजी संपत्ति भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से पुड्डुचेरी में एक निर्वाचित सरकार है, जिसका आरोप है कि पूरे पांच वर्ष तक प्रधानमंत्री ने उसे काम करने की अनुमति नहीं दी। प्रधानमंत्री ने निजी तौर पर यहां उप राज्यपाल के कार्यालय के माध्यम से लोगों के मतों का अपमान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: