11 महीने में 20 रुपये तक बढ़े डीजल व पेट्रोल के दाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

11 महीने में 20 रुपये तक बढ़े डीजल व पेट्रोल के दाम

petrol-price-hike
देश में कोरोना काल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लगी रही। मूल्य तेजी से शतक के करीब पहुंच रहा है। 01 अप्रैल से 28 फरवरी के बीच करीब 11 माह के दौरान डीजल-पेट्रोल के मूल्य में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। 11 माह में पेट्रेाल में 19.75 रुपये और डीजल में 20.22 रुपये प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी हुई। बीच के दौर में बिहार में चुनावी मौसम यानि अक्टूबर-नवंबर के दौरान कीमतें स्थिर रही। मूल्य वृद्धि का असर बाजार पर पड़ा है। उत्पादन व परिवहन खर्च बढ़ने से हर जरूरत की वस्तुएं महंगी हो गई है। 28 फरवरी को पेट्रोल कीमत बिहार के नवादा में 94.30 रुपये और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर रहा। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से वाहन मालिकों व चालकों की भी परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सामान्य पेट्रोल-डीजल की अपेक्षा प्रीमियम पेट्रोल-डीजल में 3-4 रुपये तक का फर्क है। प्रीमियम पेट्रोल 97.85 रुपये और डीजल 90.81 रुपये प्रति लीटर है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च में किसी दिन प्रीमियम पेट्रेाल 100 के पार हो सकता है।


अक्टूबर 2020 से फरवरी तक पेट्रोल-डीजल की कीमत :

माह———-पेट्रोल————-डीजल

1 अप्रैल 20——74.75———–67.27

1 मई 20——–74.75————67.27

1 जून 20——–76.66———–69.21

1 जुलाई 20—–83.69———–77.76

1 अगस्त 20—–83.76———–79.15

1 सितंबर 20—-85.16———–79.15

1 अक्टूबर 20—-84.22———–76.58

1 नवंबर 20 —–84.22———-76.53

1 दिसंबर 20 —–85.57———78.28

1 जनवरी 21 —–87.14———79.80

1 फरवरी 21—– 89.66———82.47

28 फरवरी 21—–94..30——–87.49

कोई टिप्पणी नहीं: