बिहार : फासिस्ट ब्रिगेड के खिलाफ सतत संघर्ष के योद्धा थे इतिहासकार डीएन झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

बिहार : फासिस्ट ब्रिगेड के खिलाफ सतत संघर्ष के योद्धा थे इतिहासकार डीएन झा

prof-d-n-jha-warrior
पटना 5 फरवरी, प्राचीन व मध्यकालीन भारत के जाने-माने इतिहासकार प्रो. डीएन झा के निधन पर भाकपा-माले ने गहरा शोक प्रकट किया है. पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रोफेसर झा ने इतिहास के भगवाकरण व भाजपा द्वारा उसको तोड़-मरोड़ कर पेश करने की साजिशों के खिलाफ सही इतिहास लेखन के पक्ष में उठ खड़े प्रतिरोध का नेतृत्व किया. उन्होंने इतिहास के क्षेत्र में फासिस्ट ब्रिगेड के हमले का अपनी लेखनी से जोरदार जवाब दिया. हम उनके द्वारा किए गए कार्यों का सामाजिक बदलाव के संघर्ष में हथियार की तरह इस्तेमाल करेंगे. उनका संघर्ष हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगा. लड़ाई जारी रहेगी और निश्चित रूप से एक दिन हम जीत हासिल करेंगे. बिहार मूल के इतिहासकार प्रो. डीएन झा जनांदोलनों से भी लगातार जुड़े रहे. नीतीश कुमार द्वारा पटना म्यूजियम को नष्ट किए जाने के खिलाफ भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की थी. उनके निधन से हमने जनता के पक्ष में इतिहास की रचना करने वाले एक अमूल्य इतिहासकार को आज खो दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: