रकबर मामले की अंतिम सुनवाई छह मार्च को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

रकबर मामले की अंतिम सुनवाई छह मार्च को

rakbar-hearing-on-6-march
जयपुर, 15 फरवरी, रकबर खान मामले में अंतिम सुनवाई छह मार्च को होगी। यह मामला राजस्थान के अलवर जिले में 2018 में गौ तस्करी के संदेह में भीड़ द्वारा युवक रकबर खान से मारपीट का है जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी थी। परिवादी पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता कासिम खान ने बताया कि राज्य सरकार ने मामले में विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। अदालत ने सोमवार को मामले में आगे जिरह करने से इंकार कर दिया। अदालत मामले की अंतिम सुनवाई छह मार्च को करेगी। इससे पूर्व पीड़ित रकबर की मां हबीबन सुलेमान और चश्मदीद गवाह असलम ने अलवर के जिला व सत्र अदालत में मामले को किसी अन्य अदालत में स्थानांतरण के लिये अर्जी लगाई थी। अदालत में पेश अर्जी में परिवादी रकबर के परिजनों ने कहा था कि उन्हें पीठासीन अधिकारी से न्याय की उम्मीद नहीं है। उनका कहना था कि पीठासीन अधिकारी सबूतों और दस्तावेजों में आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं। उनके अनुसार आरोपी और उनके परिजन खुले तौर पर कह रहे है कि उन्होंने पीठासीन अधिकारी को अपने पक्ष में कर लिया है और निर्णय उनके पक्ष में आयेगा। आवेदन के अनुसार, ‘‘ऐसी स्थिति में उन्हें न्याय की उम्मीद नहीं है और निष्पक्ष सुनवाई के लिये अदालत बदलने की गुहार की गई है।’’ अलवर में भीड़ द्वारा रकबर के साथ मारपीट मामले में विजय कुमार, धर्मेन्द्र यादव, परमजीत सिंह और नरेश सहित चार को गिरफ्तार किया गया था। जुलाई 2018 में अलवर के रामगढ में गौ तस्करी के संदेह में कुछ लोगों ने अकबर ऊर्फ रकबर की बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: