मैथिली में विज्ञान की पुस्तकें और पत्रिकाएं होंगी प्रकाशित, कक्षा में पढ़ाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

मैथिली में विज्ञान की पुस्तकें और पत्रिकाएं होंगी प्रकाशित, कक्षा में पढ़ाई

science-in-maithili
नई दिल्ली : केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुख्य लेखा नियंत्रक श्री अखिलेश झा ने विज्ञान प्रसार के द्वारा मैथिली भाषियों के लिए सहज और सरल भाषा में विज्ञान की पुस्तकें प्रकाशित करने का निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह मिथिला ही नहीं, बल्कि देश और विदेश में रहने वाले मैथिलभाषियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉक्टर नकुल पराशर को बधाई देते हुए कहा है कि मैथिली में ब्लॉग लेखन, टीवी-रेडियो कार्यक्रम का भी निर्माण करने का विज्ञान प्रसार ने जो बीड़ा उठाया है, वह स्वागतयोग्य है। पृथ्वी भवन, दिल्ली में आज विज्ञान प्रसार के मैथिली कोर कमिटी की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री अखिलेश झा ने प्रस्ताव दिया कि विज्ञान प्रसार की ओर से जो पत्रिका प्रकाशित होंगी, उसका नाम “विज्ञान रत्नाकर” रखा जा सकता है।  उन्होंने कहा कि मिथिला मेधा और विज्ञान की धरती रही है। यहां का दर्शन विज्ञान आधारित रहा है। इसलिए आज हमारी और तमाम मैथिलभाषियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने आने वाली पीढी को अपनी भाषा में बेहतर सामग्री उपलब्ध कराएं। इस बैठक को संबोधित करते हुए विज्ञान प्रसार के निदेशक डॉ नकुल पराशर ने कहा कि हमने कई भाषाओं में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए काम किया है। हमें बेहद खुशी है कि अब हम मैथिली में यह प्रयास कर रहे हैं। सभी का बेहतर साथ और समन्वय मिला तो विज्ञान की दुनिया की बातें लोग मैथिली में देखेंगे, पढेंगे और सुनेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी योजना के अनुसार, विज्ञान तकनीक एवं नवाचार पर केन्द्रित न्यूजलेटर का प्रकाशन,  मौलिक रचनाओं से समृद्ध पुस्तकों का प्रकाशन, सोशल मीडिया पर मैथिली में विज्ञान के कार्यक्रम, मैथिली मे विज्ञान विषयों पर आधारित ब्लॉग लेखन, लघु फिल्म, वेब सिरीज का निर्माण,  इंडिया साइंस वायर पर उपलब्ध विज्ञान सामग्री का मैथिली में अनुवाद तथा विज्ञान प्रसार मे उपलब्ध खिलौना एवं किट्स का मैथिली में रूपान्तरण आदि प्रस्तावित है। बैठक के दौरान विज्ञान प्रसार के कपिल त्रिपाइी, मानवर्धन कंठ और आकाशवाणी के दिलीप झा ने कहा कि हम सब लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने को  लेकर समर्पित है। अब तक विज्ञान प्रसार ने अंग्रेजी, हिंदी एवं उर्दू के अलावा बांग्ला, तमिल एवं मराठी भाषाओं में साइंस कम्युनिकेशन, पोपुलराइजेशन एवं आउटरीच के कार्यों को आगे बढ़ाया है। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए मैथिली में भी विज्ञान प्रसार का निर्णय लिया गया है। पहली कोर समिति की बैठक में प्रकाश झा, रोशन कुमार झा, सुभाष चन्द्र, संजीव सिन्हा, अशोक प्रियदर्शी, कणु प्रिया और पीएन सिंह उपस्थित थे। सभी ने इस संदर्भ में अपनी बातों को रखा।

कोई टिप्पणी नहीं: