सेवा भारती मध्यभारत प्रांत की वेबसाइट का हुआ लोकार्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

सेवा भारती मध्यभारत प्रांत की वेबसाइट का हुआ लोकार्पण

sewa-bharti-web-site-inugration
भोपाल - सेवाभाव से किया जाने वाला कर्म ही समाज में समरसता का स्पंदन करता है। संत रविदास जी ने आजीवन इसी सेवाभाव को अपना मूलमंत्र मानकर समरस समाज बनाने के लिए कार्य किया। यह बात आज सेवा भारती प्रांतीय कार्यालय में आयोजित 'सेवा भारती मध्यभारत के वेबसाइट लोकार्पण' कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक गोरेलाल जी ने कही। संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ‘समाजिक समरसता और सेवा भारती की कार्यपद्धति‘ के विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए श्री खांडेकर जी ने बताया कि सेवा भारती मध्यभारत ने शिक्षा, संस्कार और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। लॉकडाउन के समय में सेवा भारती के कार्यकताओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य हमें यह बताता है कि सेवा भारती ने पूरे समाज को अपना मानकर, समाज के लिए कार्य किया है। संत रविदास जी के सामाजिक समरसता के विचार और सेवा भारती के द्वारा किए गए कार्यों ने समाज को मजबूत और एकजुट किया है, समाज को सशक्त प्रेरणा देते है। सेवा भारती मध्यभारत के वेबसाईट के लोकार्पण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित श्री गोरेलाल जी ने बताया कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने विकट परिस्थितियों में भी पूरे समाज को अपना मानकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है । सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का कर्म समाज का पाथेय है। सेवा भारती भोपाल महानगर के पूर्णकालिक श्री कर्ण सिंह कौशिक ने पीपीटी के माध्यम से कोरोना काल में सेवा भारती के द्वारा किए गए सेवा कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया । उन्होंने डाटा के माध्यम से बताया कि कोरोना काल के संकट में सेवा भारती के लगभग 15072 कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम करके 2244 स्थानों तक राहत सामग्री पहुंचाया। जब पूरी मानवता संकट में थी तब भी सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने स्वयं की परवाह किए बिना सड़को पर उतरकर 11,51,926 भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए । यह सेवा कार्य इतने बड़े स्तर पर किया गया कि इससे 12,58,425 परिवार लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट करते हुए सेवा भारती के प्रांत सचिव श्री विमल त्यागी ने वेबसाइट कार्य में लगे हुए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि आपके माध्यम से अब समाज में सकारात्मक खबरें पढ़ी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: