पटना। पटना के सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SXCMT) ने 19 फरवरी को प्रथम वर्ष के छात्रों को गायन, नृत्य और एकल अभिनय में अपना जलवा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया। कुल मिलाकर 18 छात्रों ने बॉलीवुड गाने, लोकप्रिय गीतों पर नृत्य करने और वर्तमान में प्रासंगिक सामाजिक मुद्दों पर एकल कृत्यों को प्रदर्शित करने में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की कल्चरल कमिटी (सांस्कृतिक समिति) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुश्री नुपुर चक्रवर्ती और श्री मृत्युंजय शर्मा निर्णायक थे । डांस श्रेणी में बी कॉम (प्रोफेशनल) की रितिका और सुरभि ने पहला पुरस्कार साझा किया, जबकि दूसरा और तीसरा पुरस्कार क्रमशः बीबीई की निक्की प्रिया और बीएमसी की सृष्टि प्रिया को मिला। गायन में बीबीए के एडविन गोम्स को प्रथम पुरस्कार मिला। बीएमसी की रुचिका ने दूसरा पुरस्कार और बी कॉम (प्रोफेशनल) के अभिषेक सेबेस्टियन ने तीसरा पुरस्कार जीता। अभिनय में, BBE के निखिल को सर्वश्रेष्ठ कलाकार चुना गया। बीएमसी के दोनों, रिशव देवा और प्रज्ञा को क्रमशः दूसरे और तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार कॉलेज के रेक्टर फादर जॉय कर्यारामपुरम एसजे, प्रिंसिपल फादर टी निशांत एसजे और सहायक प्रोफेसर श्री राकेश पाठक द्वारा प्रदान किए गए।आदित्य सागर और अंजलि रॉय ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
शनिवार, 20 फ़रवरी 2021
बिहार : SXCMT में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए टैलेंट हंट का आयोजन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें