बिहार : बजट में हर दिन लेंगे मंत्रियों से इस्तीफा : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

बिहार : बजट में हर दिन लेंगे मंत्रियों से इस्तीफा : तेजस्वी

tejaswi-attack-nitish-government
पटना : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर वापस बिहार लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद द्वारा जोरदार हमला किया गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या,लूट,भ्रष्टाचार, यौनशोषण,आर्म्सएक्ट चोरी,जालसाजी,धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है? जानकारी हो कि इससे पहले राजद के एक और नेता शक्ति यादव ने कहा था कि इस बार के बजट सत्र के दौरान राजद ने एक नई रणनीति बनाई है इसके तहत रोजाना एक मंत्री का इस्तीफा मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेवालाल चौधरी से इस्तीफा लेने के लिए राजद और दबाव बनाया गया ठीक उसी तरह नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्री से इस्तीफा लिया जाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वापस बिहार लौट कर नीतीश कुमार से एयरपोर्ट पर जब इस मसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें इस मामले में कोई जानकारी है और ऐसा होते हुए देखें हैं या ऐसी कोई भी जानकारी आपको मिले तो मुझे भी बताएं।

कोई टिप्पणी नहीं: