उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पीएलव्ही हुए सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 पीएलव्ही हुए सम्मानित

  • आपदा व महामारी के दौर में पीएलव्ही सदैव तत्पर रहें- श्रीमती सुनीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश

plv-honored
दतिया। कोविड-19 वैश्विक सर्वव्यापी महामारी 2020 एवं लॉकडाउन के दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में जरूरतमंद, गरीब, असहाय परिवारों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य, स्वास्थ्य, परिवहन आदि में सहयोग करने व शासकीय सेवाओं और सुविधाओं को मुहैया कराने में जिले भर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक के मार्गदर्शन में  पैरालीगल वॉलेंटियर/ बालमित्र रामजीशरण राय, पैरालीगल वॉलेंटियर, पैरालीगल वॉलेंटियर सुश्री शाहजहां कुरैशी, पैरालीगल वॉलेंटियर सरदार सिंह गुर्जर एवं पैरालीगल वॉलेंटियर बलवीर पांचाल द्वारा उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। कोविड-19 वैश्विक सर्वव्यापी महामारी 2020 एवं लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएलव्ही को सम्मानित करने हेतु जिला न्यायालय में 13 फरवरी 2021 को सम्मान समारोह में माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र द्विवेदी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर रामजीशरण राय, सुश्री शाहजहाँ कुरैशी, सरदार सिंह गुर्जर एवं बलबीर पांचाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों को रेखांकित करते हुए भविष्य में और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया ताकि जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव द्वारा जिले में किए गए कार्यों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही साथ ही उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि जहां भी हमारे निर्देश हो या मार्गदर्शन की जरूरत हो हम सदैव तत्पर हैं। एडीजे श्री हितेंद्र द्विवेदी द्वारा समस्त सम्मानित हुए पीएलव्ही को बधाई देते हुए और अधिक प्रभावी कार्य करने की अपील की। एडीजे श्री दिनेश खटीक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु सम्मानित हुए पीएलव्ही की सराहना की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सुनील त्यागी सहित न्यायालय का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। सम्मानित पीएलव्ही ने राज्य एवं विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश खटीक द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं: