विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने भर्ती मरीजो से मोबाइल से संवाद किया


vidisha news
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने शासकीय जिला चिकित्सालयो में भर्ती मरीजो का हाल चाल जानने और मरीजो को शासन के मापदण्डो के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है कि नहीं कि क्रास मानिटरिंग स्वास्थ्य मंत्री स्वंय कर रहे है।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने प्रदेश में स्वास्थ्य मामलो मेंं किए गए नवाचारो के तहत आज विदिशा एवं खण्डवा जिले के शासकीय चिकित्सालयो में भर्ती मरीजो के मोबाइल नम्बरो पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य उपचार के प्रबंधो के अलावा अस्पतालो में मरीजो को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की है।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने सोमवार की प्रातः विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती तीन मरीजो से वीडियो कॉिंलग के माध्यम से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सीय प्रबंधन की जानकारियां प्राप्त की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्राम सेऊ के 52 वर्षीय श्री सौदान सिंह जो हृदयघात से तथा मोहनगिरी के 45 वर्षीय श्री अशोक कुमार उर्फ गुडडा जो उच्च रक्तचाप एवं डायबिटिज की बीमारी से और विदिशा लुंहागी मोहल्ला की 40 वर्षीय श्रीमती चंद्रबाला हृदयघात एवं उच्च रक्तचाप से ग्रस्त होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने इन सभी से चर्चा के दौरान सामान्य जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा की किस बीमारी से ग्रस्त है, उपचार कैसे हो रहा है, समय पर दवा मिल रही है कि नहीं, डाक्टर कब-कब आते है देखने इत्यादि प्रश्नोत्तरी जानकारी के दौरान भर्ती मरीजो ने अस्पताल के प्रबंधो पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मरीजो के प्रति शीध्र स्वस्थ हो कि शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए चिकित्सको को निर्देश दिए है कि मरीजो को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो, अस्पताल के प्रबंधनो पर चिकित्सकगण खरे उतरे ताकि मरीजो का जिला चिकित्सालय के प्रति विश्वास में वृद्धि हो।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने मरीजो से की गई वार्ता के दौरान सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे समेत अन्य चिकित्सकगण भी साथ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: