विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 मार्च 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मार्च

राशन में गेंहू की कटौती कर बाजरा बांटना गरीबों के साथ अन्याय


vidisha news
विदिशा : महंगाई के खिलाफ असंगठित कामगार कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। आज सुबह 9 बजे रविशंकर शुक्ल चौराहे पर श्रमिकों के बीच एवं तिलकचौक तक वहीं शाम को खाई रोड़ से बेस दरवाजा इलाके में हस्ताक्षर अभियान विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में चलाया गया। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार अपने गुजराती मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए गरीबों को बाजरा खिलाने के लिए मजबूर कर रही है । गुजरात में बाजरा की पैदावार अधिक हुई जिसे बाजार में ना बिक पाने के कारण राशन वितरण व्यवस्था के अंतर्गत सरकारी पैसे से खरीद कर सरकार मध्यप्रदेश के गरीबों को बाजरा खिला खिला रही है।बढ़ती महंगाई के बाद राशन कटौती गरीबो पर अत्याचार है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम कर मेहनतकश लोगो पर ज्यादती कर रही है। समय आने पर जनता इन अत्याचारों का बदला भारतीय जनता पार्टी से लेगी। इस दौरान राकेश कटारे, आशा राजपूत, देवेंद्र राठौर,अजय कटारे,नरेंद्र रघुवंशी,राजू अवस्थी,गोविंद भार्गव,कोमल जाटव,मनोज कुशवाह,अमित सोनी,धर्मेंद्र यादव, धन्नालाल कुशवाह, नवनीत कुशवाह,दशन सक्सेना,ओपी सोनी,यश शर्मा,बाबू पाल, खिलान सिंह शाक्य,विनोद राजपूत,फजल शेख,सरून गुप्ता,सहित कई लोग उपस्थित रहे। 


सांसद, विधायकनिधि से पेयजल टेंकरो की जानकारी संकलित करें-संभागायुक्त


vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने संभाग के सभी जिलो में पेयजल आपूर्ति, अवैध मदिरा, के विक्रय संग्रहण, जल संग्रह हेतु संरचनाओं का निर्माण, नरबाई नही जलाने के लिए प्रबंधनों के अलावा संकल्प अभियान एवं दूध संग्रहण के कार्यो की समीक्षा की है।  संभागायुक्त श्री कियावत ने ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति के संकट उत्पन्न ना हो इसके लिए अभी से पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिलो के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायकनिधि के द्वारा क्रय किए गए ऐेसे पेयजल टेंकर जो ग्राम पंचायतो अथवा नगरीय निकायो को आवंटित किए गए है। इस प्रकार स्वीकृत वर्ष 2014 से अब तक कुल कितने टेंकर आवंटित किए गए है और इन टेंकरो का रखरखाव तथा उपयोग किन-किन के द्वार किया जा रहा है कि जानकारी सूचीबद्ध कर दस मार्च तक संभागीय कार्यालय को संभाग के सभी जिलो के जिला योजना अधिकारी उचित माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकांश पेयजल टेकरो का उपयोग सम्पन्न व्यक्तियों के द्वारा स्वंय के निजी कार्यो हेतु किया जा रहा है ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है अतः इस प्रकार की जानकारी सही पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी पेयजल टेंकरो का रखरखाव दुरूस्त कराने के निर्देश दिए है ताकि आवश्कता पड़ने पर इन टेंकरो का उपयेग पेयजल आपूर्ति हेतु नियत स्थलों पर किया जा सकें।  संभागायुक्त श्री कियावत ने अवैध मदिरा की धरपकड़ के लिए क्रियान्वित किए गए विशेष अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने उक्त गति को यथावत् बनाए रखने पर बल दिया है। संभागायुक्त ने अवैध मदिराओं की जानकारी अर्थात सूचनाएं प्राप्ति के लिए ग्राम स्तर तक तंत्र मजबूत करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्राम स्तर की सूचनाएं प्राप्ति के लिए पटवारी व पंचायत सचिव को आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम, जिलाधिकारी के साथ-साथ खण्ड स्तरीय अधिकारी के संपर्क नम्बर अनिवार्यतः उपलब्ध कराए जाएं वही खण्ड स्तरीय बैठको में शामिल होने वाले पटवारी व सचिव को विभाग के अधिकारी सम्बोधित कर सूचना तंत्र कैसे उन्नत करें की प्रायोगिक जानकारियां दें।  संभागायुक्त श्री कियावत ने नरबाई नही जलाने के लिए किसानो से संकल्प पत्र भरवाने के पूर्व में दिए गए निर्देशो के अनुपालन में की गई कार्यवाही की जानकारियां जिलेवार प्राप्त की है। विदिशा जिले में ततसंबंध में की गई कार्यवाही से अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने अवगत कराया कि जिले में 9339 कृषको से संकल्प पत्र भरवाए गए है हार्वोस्टरो में नरवाई को भूसा बनाने हेतु मशीने लगाई गई है इसी प्रकार विदिशा जिले में मनरेगा के तहत जल संचय के कार्यो के संबंध में अपर कलेक्टर ने बताया कि 66 तालाबो का निर्माण कर चल रहा है 74 नए तालाब बनाए जा चुके है वही चार बाबडियों का जीर्णोद्वार कार्य किया गया है। जल संचय के लिए विशेष संरचनाओ का निर्माण कार्य ग्राम स्तरों पर कराए जाने हेतु कार्ययोजनाओं को मूर्तरूप दिया जा रहा है। व्हीसी समीक्षा बैठक में संकल्प अभियान के अलावा ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन तथा दुग्ध संघ के लिए किए गए प्रबंधो की भी जानकारी दी गई है।  एनआईसी के व्हीसी कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री कुमार शानू देवड़िया, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेष जैन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चौकसे, पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा, पीएचई के ईई श्री एसके जैन, आरईएस के ईई श्री शरद तंतुवाय मौजूद रहें। 


निर्वाचन तैयारियों का जायजा 

vidisha news

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री बीपी सिंह ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से निकायो एवं पंचायतो के निर्वाचन हेतु किए जाने वाले प्रबंधो की समीक्षा की है।  समीक्षा के दौरान विदिशा जिले से प्रेषित की गई जानकारी के आधार पर निर्वाचन आयुक्त के द्वारा आफ लाइन आन लाइन समीक्षा की है। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में कलेक्टर डॉ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोशन राय के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहें।


निर्माण कार्यो की जांच पड़ताल 


vidisha news

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वार दिए गए निर्देशो के अनुपालन में आज विदिशा शहर के पीतल मील चौराहा क्षेत्र में क्रियान्वित निर्माण कार्यो का जायजा संयुक्त कलेक्टर श्री रोशन राय ने आज स्थलीय भ्रमण कर लिया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ भी साथ मौजूद रहें। 


हुनर हॉट का आयोजन आठ को 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुनर हॉट का आयोजन आठ मार्च को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि जिले की महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूहो के द्वारा निर्मित उत्पादो के विक्रय हेतु प्रदर्शनी का आयोजन प्रातः दस बजे से किया गया है। उनके द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह किया गया है कि हुनर हॉट में शामिल होकर निर्मित उत्पादको का क्रय कर निर्माताओं का उत्साहवर्धन करें। 


जिला स्तरीय कार्यक्रम 

आठ मार्च को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिला मुख्यालय पर उपरोक्त कार्यक्रम एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। 


मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण अपराजिता 


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के अवसर पर जिले के सभी विकासखण्डो में बालिकाओं को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ‘‘अपराजिता’’ प्रारंभ किया जा रहा है। शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं एवं शौर्यादल की बालिकाओं के लिए 15 से 20 दिवस का आत्मरक्षा वाली खेल गतिविधियां जूडो कराटे, ताईक्वांडो का विशेष प्रशिक्षण शिविर अपराजिता आयोजित किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा चयनित प्रशिक्षको के माध्यम से जिले की 425 बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। 


जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक नौ को


कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक नौ मार्च की दोपहर साढे तीन बजे से नवीन कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में आयोजित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक में समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक, खनिज अधिकारी, पीआरओ को नियत समय व स्थल पर उपस्थित होने की सूचना जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं समिति के सदस्य सचिव जिला संयोजक के द्वारा प्रेषित की गई है।


31 मार्च तक जमा होगा वृत्तिकर


वाणिज्यिक कर अधिकारी ने बताया है कि मध्यप्रदेश वृत्तिकर संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के लिये वृत्तिकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 है। जीएसटी से पंजीयत व्यवसायी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कम्प्यूटर सेंटर, चिकित्सक, चिकित्सा व्यवसायी, सीए, बकील, बीमा अभिकर्ता, मदिरा दुकान संचालक, चिटफण्ड संचालित संस्थायें या व्यक्ति सहकारी सोसायटी, ट्रांसपोर्टर, कोचिंग संस्थान, चिकित्सालय, जिमसेंटर, धर्मकांटा, होटल, लाज, विवाह, मंडप, टेंट, केवल आपरेटर, वीडियो पार्लर, ब्यूटी पार्लर, फाईनेंस, कम्पनी, क्लीनिक, लैब, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम, क्योस्क सेंटर, फैशन डिजाईनर, बुटीक, टोल प्लाजा, पेट्रोल पम्प आदि 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतरू वृत्तिकर जमा करायें। व्यापारियों से कहा गया है कि योजना का लाभ लेकर ब्याज एवं वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके।


विज्ञान लोकव्यापीकरण योजना के अंतर्गत 10 मार्च तक प्रस्ताव आमंत्रित


म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मेपकॉस्ट, भोपाल की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लोकव्यापीकरण योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों तथा वैज्ञानिक संस्थाओं से राष्ट्रीय गणित दिवस 22 दिसंबर 2021 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2022 आयोजित करने के लिए 10 मार्च तक आवेदन मांगे गये हैं। निर्धारित प्रारूप में आवेदन 10 मार्च 2021 तक महानिदेशक, म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् विज्ञान भवन, नेहरू नगर, भोपाल को भेज जा सकते हैं। आवेदन का निर्धारित प्रारूप परिषद् की वेबसाइट www.mpcost.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: