झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 07 मार्च

50 लाख की लागत से हनुमान टेकरी पर बनेगा भव्य प्रवेष द्वार, सत्संग हाॅल और सुविधा घर, सांसद, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने किया भव्य लोकार्पण


jhabua news
झाबुआ। शहर के प्रसिद्ध हनुमान टेकरी पर तत्कालीन कांग्रेस की सरकार में धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा उक्त धार्मिक स्थल पर नवीन निर्माण के लिए 50 लाख रू. की राषि स्वीकृत की गई थी। उक्त राषि से हनुमान टेकरी पर भव्य आगमन द्वार, सत्संग हाॅल और सुविधा घर बनाने का कार्य एमपी हाऊसिंग बोर्ड द्वारा राषि प्राप्त होने के बाद आरंभ कर दिया गया है। जिसके कार्य का विधि-विधान से लोकार्पण 7 मार्च, रविवार को सुबह क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया तथा नगरपालिका झाबुआ अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार के आतिथ्य में संपन्न हुआ। अतिथियांे द्वारा गेती चलाकर और षिलालेख का लोकार्पण कर कार्य आरंभ किया गया। हनुमान टेकरी पर 7 मार्च रविवार को सुबह 9.30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप मंे उपस्थित सांसद श्री डामोर, पूर्व कंेद्रीय एवं विधायक श्री भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने सर्वप्रथम हनुमान टेकरी में विराजित श्री संकट मोचन हनुमानजी के दर्षन का लाभ लिया। बाद पूजन विधि पं. मोहित पुरोहित ने संपन्न करवाई। अंतिथियांे का प्रवेष द्वार पर स्वागत श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अरूण भावसार, वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, प्रदीप सोनी, सुभाष गिधवानी, दिनेष चैहान, प्रेमअदीपसिंह पंवार, पल्लूसिंह चैहान, श्यामसुंदर शर्मा, पवनेन्द्रंिसह चैहान, ओमप्रकाष प्रजापति, अषोक शर्मा, अजय रामावत आदि द्वारा किया गया। बाद गेती चलाकर अतिथित्रय ने तीनांे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। संकट मोचन हनुमानजी के जयकारों के साथ अतिथियों ने गेती चलाकर एवं षिलालेख का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री पपीष पानेरी, भूपेष सिंगोड़, कांग्रेस से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री (बंटूभाई), शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, एनसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, आईटी सेल कांग्रेस संयोजक हर्ष जैन, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, एमपी हाऊसिंग बोर्ड समिति से विमल डावर निर्माण कार्य के ठेकेदार मनमोहन शाह आदि भी उपस्थित थे।


अतिथियांे का किया गया भव्य स्वागत

बाद हनुमान टेकरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक श्री भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी प्रकाष रांका, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, युवा कांग्रेस नेता आशीष भूरिया उपस्थित थे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अरूण भावसार ने की। प्रारंभ में अतिथियांे का स्वागत मंदिर समिति से जुड़े तरूण बैरागी, मुकेष नीमा, जीवन पडियार, अषोक चैहान, पुष्पेन्द्र नीमा, महेष बैरागी, दौलत गोलानी, महेन्द्र गेहलोत, सुश्रीत झरबड़े, महिला समिति में सीमा चैहान, नीता भावसार, माया बैरागी, लाली सोनी, किर्ती देवल, श्रीमती झरबड़े आदि ने किया। स्वागत गीत निहाली चैहान ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्देष्य एवं समिति द्वारा वर्षभर किए जाने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा समिति के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्रसिंह चंद्रावत ने प्रस्तुत की।


हनुमान टेकरी पर दर्षनमात्र से भक्तों की इच्छाएं होती है पूर्ण

बाद अपने उद्बोधन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक श्री भूरिया ने कहा कि हनुमान टेकरी वह दार्षनिक स्थल है, जहां दर्षनमात्र से ही भक्तों की मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती है। यहां समिति द्वारा वर्षभर पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ जो कार्यक्रम किए जाते है, वह प्रसंषनीय है। विधायक श्री भूरिया ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान मेरे पुत्र डाॅ. विक्रांत भूरिया एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता जब तत्कालीन धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा के साथ उक्त धार्मिक स्थल पर आए थे, तो उन्हें यहां का वातावरण काफी पवित्र और यह दार्षनिक स्थल अत्यंत ही मनोरमी लगा था, जिसके चलते धर्मस्व मंत्री ने यहां 50 लाख रू. की राषि मंदिर निर्माण के लिए भेंट की। इसके अलावा जिले के अन्य कई धार्मिक स्थलों के लिए राषि देने की घोषणा की, जहां आधे से अधिक राषि मंदिर समिति के खातों या निर्माण एजेंसियों के खातों में जमा भी हो चुकी है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने कहा कि मंदिर के गेट से वाहन से पहुंच वाला रास्ता वर्तमान में कच्चा होने से उसके अतिषीघ्र सीसी रोड निर्माण के साथ समिति को हर संभव मद्द के लिए आष्वस्त किया।


स्व. जामसिंह अमलियार एवं महेष नागर को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम के दौरान ही हनुमान टेकरी की आधारषिला रखने में मुख्य दो सहयोगी स्व. जामसिंह अमलियार एवं स्व. महेष नागर को 2 मिनिट का मौन रखकर उपस्थित सभीजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने हनुमान टेकरी पर जो पूर्व में वर्ष में एक बार मेला लगता था, उसे प्रथा को पुनः चालू करने की मांग रखी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अरूण भावसार द्वारा हनुमान टेकरी परिसर में पेयजल हेतु बोरिंग खनन करवाने की मांग अतिथियों के समक्ष रखी। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्रसिंह चैहान ने किया एवं आभार डाॅ. लोकेष दवे ने माना।


टेंट-लाईट से जुड़े व्यापारियों की आर्थिक मद्द के लिए फेडरेषन ऋण की सुविधा करवाएंगा उपलब्घ -ः प्रदेष महासचिव श्री हार्डिया, फेडरेषन आॅफ मप्र टेंट एसोसिएषन का गरिमामय अभिनंदन समारोह हुआ संपन्न


jhabua news
झाबुआ। शहर के लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर फेडरेषन आॅफ मप्र टेंट एसोसिएषन का अभिनंदन समारोह गरिमामय रूप से संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेषन के मप्र महासचिव राजेष हार्डिया उपस्थित थे। विषिष्ट अतिथि के तौर पर एसोसिएषन के वरिष्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा एवं कमल जायसवाल तथा खरगौन जिलाध्यक्ष पवन जायसवाल मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता एसोसिएषन के झाबुआ जिला प्रभारी नीरजसिंह राठौर एवं जिला महासचिव जेमता बिलवाल नेे की। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का स्वागत एसोसिएषन से जुड़े पदाधिकारी-सदस्यों ने किया। स्वागत भाषण एसोसिएषन के झाबुआ जिलाध्यक्ष अजयसिंह पंवार ने किया। बाद अपने उद्बोधन मंे सर्वप्रथम एसोसिएषन के जिला प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने कहा कि आज बड़ा ही अच्छा संयोग है, जब टेंट और लाईट से जुड़े व्यापारी जो दूसरे आयोजनों और कार्यक्रमांे के मंच सजाते है, लेकिन आज उन सभी व्यापारी का एक संयुक्त मंच यहां सजा है। हम सभी एकजुट होकर एवं मिलकर कार्य करे तथा एसोसिएषन को मजबूत बनाए।


फेडरेषन के माध्यम से टेंट-लाईट व्यापारियों की समस्याओं को होगा समाधान

एसोसिएषन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी को मिलकर एवं एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रदेष उपाध्यक्ष कमल जायसवाल ने कहा कि झाबुआ जिले में उन्हें ज्ञात हुआ कि सभी टेंट और लाईट व्यापारी मिल-जुलकर काम करते है और उनमें कोई प्रतिस्पर्धा नहंी है, मुझे यह जानकर बहुत ही खुषी है। फेडरेषन के माध्यम से टेंट-लाईट व्यापारियों की हर समस्या का समाधान का आष्वासन प्रदेष अध्यक्ष श्री जायसवाल ने दिया। खरगौन जिलाध्यक्ष पवन जायसवाल ने कहा कि एसोसिएषन के झाबुआ जिला प्रभारी नीरजसिंह राठौर एक समर्पित और निष्ठावान व्यक्ति के धनी होकर आपकी कोई भी समस्या हो तो, आप उन्हें बताएं, आपकी सभी समस्याओं को निराकृत करने का प्रयास फेडरेषन के माध्यम से होगा।


शासन-प्रषासन स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों का हो समय पर भुगतान

अंत में मुख्य अतिथि फेडरेषन के प्रदेष महासचिव राजेष हार्डिया के समक्ष एसोसिएषन के जिला प्रभारी नीरजसिंह राठौर ने मांग करते हुए कहा कि पिछले 9 माह के कोरोनाकाल में टेंट-लाईट व्यापारियांे को काफी नुकसान उठाना पड़ा है एवं उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हुई है, इस हेतु फेडरेषन एक साख सहकारी संस्था का गठन कर ऐसे कमजोर वर्ग के व्यापारियों की लोन के माध्यम से मद्द करे। जिस पर प्रदेष महासचिव श्री हार्डिया ने स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि जल्द ही इसके लिए एक साख संस्था का गठन कर टेंट-लाईट व्यापारियों की आर्थिक मद्द के लिए उन्हें ऋण देने की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ श्री हार्डिया ने कहा कि शासन एवं प्रषासनिक स्तर पर जो व्यापारी टेंट एवं लाईट आदि लगाने का कार्य करते है, उन्हें पैमेंट मंे देरी को लेकर भी जिस तरह गुजरात सरकार से वहां के एसोसिएषन द्वारा बातचीत कर समस्या का समाधान निकाला गया है, उसी तरह हमारे फेडरेषन द्वारा भी उच्च स्तर पर बात कर इस समस्या का समाधान अतिषीघ्र करवाया जाएगा।


भावभरा अभिनंदन किया

समारोह के दौरान झाबुआ, मेघनगर, थांदला, पेटलावद, रामा, कालीदेवी, खरड़ू, पारा, रानापुर आदि स्थानांे से आए टेंट एवं लाईट एसोएिषन के ब्लाॅक एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी-सदस्यों के साथ सकल व्यापारी संघ की ओर से बाहर से पधारे चारों अतिथियों का भावभरा अभिनंदन भव्य पुष्पामाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंटकर उन्हें अभिनंदन-पत्र प्रदान किया गया।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी अषोक शर्मा, अजय रामावत, रोटरी क्लब आजाद से संतोष प्रधान, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलष्ेा पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, अमित जैन, संजय शाह, मनोज बाबेल, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, र्हािदक अरोरा, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, चेतन सोनी आदि सहित जिलेभर से आए टेंट-लाईट व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का सफल संचालन एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष गोपाल बैरागी, थांदला ने किया एवं अंत में आभार झाबुआ ब्लाॅक अध्यक्ष योगेष सोनी ने माना।


माननीय मुख्यमंत्री श्री षिवराजसिंह जी चैहान की जन्मदिवस पौधारोपण कर मनाया गया


jhabua news
झाबुआ । मध्य प्रदेष के मुख्यमंत्री माननीय श्री षिवराजसिंह जी चैहान के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेष जन अभियान परिषद् के ग्रामीण क्षैत्रों में कार्यरत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा अपने ग्राम में पौधारोपण का कार्य किया। पौधारोपण के इस कार्यक्रम हेतु षिवराजसिंह चैहान ने समाज से आग्रह किया था कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर फुल मालाए या अन्य कोई कार्यक्रम न करते हुए अपने ग्रामों में पौधारोपण करें ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। इसी क्रम में विकासखण्ड झाबुआ के ग्रामों ढेबरबडी, खैरमाल, नवागांव, भगोर, केसरिया, बावडीछोटी, बााटियाबयडी , ढेकलछोटी में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों / बी.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने-अपने ग्रामों में स्वैच्छिकता के भाव से पौधारोपण का कार्य किया । इस पौधारोपण कार्यक्रम में तोलिया डामोर विकासखण्ड समन्वयक एवं स्थानीय समितियों के पदाधिकारी, गोरसिंह भाबोर, मडिया भाबोर, खुमान भाबोर, राजेष वैरागी, जरूभाई डामोर, राजु निनामा, अनिल खपेड, दिलीप डामोर, षम्भुसिंह भाबोर, सुनिल गुण्डिया, विमला गुण्डिया तथा समिति के सदस्यगण/बी.एस.डब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।


राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ की गौ-संरक्षण-संवर्धन के साथ पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए अनोखी पहल, होलिका दहन के साथ गौबर और हवन सामग्रीयों से बने गुलालियों का भी होगा दहन


झाबुआ। राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेष अध्यक्ष पवन दुबे के मार्गदर्षन में आरजीएसएस की ‘मेन’ इकाई से जुड़ी महिला इकाई द्वारा होलिका दहन के दिन शहर में जिन स्थानांे पर मुख्य रूप से होलिका दहन होता है, वहां गौ-सरंक्षण एवं संवर्धन के साथ पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए गौबर और हवन सामग्रीयां से बने गुलालिये भी प्रदान कर उनका भी दहन करवाया जाएगा। जिनके निर्माण का कार्य काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर महिला इकाई द्वारा आरंभ कर दिया गया है। महिला इकाई की जिला महासचिव योगिता पांडे (पाठक) द्वारा प्रषिक्षक के रूप में महिला इकाई की जिलाध्यक्ष रेखा अष्विन शर्मा के नेतृत्व में इकाई से जुड़ी महिलाओं को इसका प्रषिक्षण दिया जा रहा है। मातृ शक्तियां अपने हाथांे से गौबर में हवन सामग्रीयां मिलाकर, जिसमें कपूर, आम के पेड़ की लकड़ियां सहित अन्य सामग्रीयां मिलाकर गुलालिये और नारियल तैयार कर रहीं है। 51 गुलालिये तैयार करने के साथ 31 गौबर और हवन सामग्रीयांे से निर्मित नारियल भी बनाए गए है।


शहर के प्रमुख होलिका दहन स्थलों पर किए जाएंगे प्रदान

आरजीएसएस के जिला संगठन मंत्री राकेष शाह एवं जिलाध्यक्ष राजेष चैहान ने बताया कि होलिका दहन से दो दिन पूर्व यह गुलालिये और नारियल होलिका दहन स्थलों पर प्रभारियों को प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक होलिका दहन में दो गुलालियों की माला के साथ एक नारियल और गौ-संरक्षण के लिए कंड़े भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि होलिका दहन स्थलों पर लकड़ियांे को जलाने की बजाय इन्हीं कड़ांे को जलाया जाए और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मंे भी अनोखा कार्य हो सके।


राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं मप्र अध्यक्ष को करवाया लाईव अवलोकन

इस दौरान उक्त प्रषिक्षण कार्यक्रम का ही वर्चुअल लाईव अवलोकन संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिलीप धनराज गुप्ता एवं मप्र अध्यक्ष पवन दुबे को भी करवाया गया। जिस पर उन्होंने आरजीएसएस की मेन इकाई एवं विषेष रूप से महिला इकाई को इस पुनित कार्य के लिए बधाई प्रेषित की तथा इसे काफी सराहा। प्रषिक्षण कार्यक्रम दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक चला।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर आरजीएसएस के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास, जिला महासचिव गजराजसिंह चैहान (दादुभाइ्र्र), जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अष्विन शर्मा, जगदीष पंडा, महिला इकाई से जुड़ी डाॅ. कंचन चैहान, पिंकी चैहान, प्रीती गौड़, सीमा शर्मा, प्रियंका जोषी, दिपाली पानेरी, स्नेहलता गेहलोत, कमला पांडे, दिपाली पंडा, पूनम त्रिपाठी, मीना पटेल, संगीता पंवार, स्मृति भट्ट, हिरांषी पानेरी, यषश्री चैहान, पिंकी (चकोर) पंडा आदि उपस्थित थी।


मुस्लिम समाज ने मनाया कुंडों का पर्व, घर-घर मंे चला मेहमान नवाजी का दौर


झाबुआ। शहर में मुस्लिम समाज ने कुंडे का पर्व उत्साह के साथ मनाया। समाजजनों ने अपने घरों में खीर-पुरी बनाकर उसे मिट्टी के बर्तनों में सजाकर फातेहा पढ़़ी। त्यौहार के चलते इस दिन मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में रौनक नजर आई। सभी ने एक-दूसरे के घर जाकर खीर-पूड़ी खाई। समाजजनों के अनुसार इस दिन लोग एक-दूसरे के घर जाकर दावत कबूल करने के साथ ही मिट्टी के बर्तन में खाना खाते हैं। पर्व को लेकर दिनभर समाजजनांे का एक-दूसरे के घर आना-जाना लगा रहा। युवाओं में विषेष देखने को मिला।


मनकामेष्वर महादेव मंदिर में बजरंग बाण पाठ के साथ षिव-पार्वतीजी की मूर्तियों का हुआ शुद्धिकरण कार्य, मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वती को लगाई हल्दी


झाबुआ। शहर के छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष महाषिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में षिव-पार्वतीजी का विधि-विधान से विवाह करवाया जा रहा है। जिसकी रस्म 3 मार्च, बुधवार से आरंभ हो गई है। महाषिवरात्रि पर वरघोड़ा, कन्यादान और फेरे के साथ मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वतीजी विवाह के बंधन में बंधंेगे। संपूर्ण आयोजन षिव प्रिया महिला मंडल द्वारा किए जा रहे है। जिसमंे प्रथम दिन 3 मार्च, बुधवार को शाम 4 बजे से गणेष पूजन और चाक पूजन, 4 मार्च, गुरूवार को शाम 6 बजे से भगवान श्री सत्नारायण की कथा, 5 मार्च, शुक्रवार को शाम 4 बजे से हल्दी-मेहंदी रस्म एवं 6 मार्च, शनिवार रात्रि 8 बजे बजरंग बाण का पाठ हुआ। पाठ दषरथ जानी मित्र मंडल द्वारा संपन्न करवाया। 7 मार्च, रविवार को दोपहर 11 बजे से षिव-पार्वतीजी की नवीन मूर्तियों का शुद्धिकरण किया गया। बाद महिलाओं ने षिव-पार्वतजी की प्रतिमाओं को हल्दी लगाने के साथ एक-दूसरे का ंमेहंदी लगाई। 8 मार्च, सोमवार को शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ, 9 मार्च, मंगलवार को सुबह 8 बजे से माता पूजन, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पं. लोकेषनंद शास्त्री द्वारा षिव परिवार पर व्याख्यान (प्रवचन) एवं 10 मार्च, बुधवार को देर शाम 7.30 बजे से महिला संगीत का आयोजन होगा।


महाषिवरात्रि पर होगा विवाह

11 मार्च, गुरूवार को 9वें दिन शाम 4 बजे से मंडप सज्जा, गृहषांति एवं हवन होगा। शाम 6 बजे से वरघोड़ा (बारात) निकाली जाएगी। शाम 6 बजे से राकेष सोनवा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा सह-भोज (फरियाली खिचड़ी) का आयोजन रखा गया है। शाम 7.30 बजे से तोरण, शुभलग्न में गौधूली बेला बाद रात 8 बजे कन्यादान और फैरे के साथ मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी पार्वती माता का विवाह संपन्न होगा। इसके साथ ही महाषिवरात्रि पर्व होने से दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्षन-पूजन के लिए भी भीड़ लगी रहेगी। आयोजक षिव प्रिया महिला मंडल एवं मंदिर समिति से जुडे़ भक्तजनों द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता से सभी आयोजनों में बड़ी संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।


आचार्य विष्वरत्न सागरजी का 10 मार्च को झाबुआ में होगा मंगल प्रवेष, 14 मार्च को आचार्य श्रीजी के मुखारविन्द से होगी महा-मांगलिक


झाबुआ। शहर के अहोभाग्य एवं प्रबल पुण्य योग से युग पुरूष मालवा माटी के नंदन महातपस्वी आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा द्वारा साधित, सर्व विघ्नहारी महामांगलिक आचार्य नवरत्न सागरजी मसा के षिष्य रत्न युवा ह्रदय समा्रट सूरीमंत्र के आराधक आचार्य श्री विष्व रत्न सागरजी मसा के मुखारविन्द से आगामी 14 मार्च, रविवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर पर आयोजित होगी। इस हेतु आचार्य श्री का मुनि मंडल सहित 10 मार्च, बुधवार को प्रातः 9.30 बजे स्थानीय दिलीप गेट के समीप श्री महावीर बाग से मंगल प्रवेष कर श्री ऋषभदवेन बावन जिलनाय मंे स्थिरता प्रदान करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए महामांगलिक आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’ ने बताया कि कोरोनाकाल प्रारंभ होने के बाद गुजरात के पालीताणा महातीर्थ में विराजित आचार्य श्रीजी का 11 माह पश्चात् गुजरात से मप्र की सीमा में प्रवेष करते हुए प्रथम झाबुआ आगमन होगा। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के बाद मप्र मंे आचार्य श्रीजी की प्रथम महामांगलिक श्रावण करने का लाभ झाबुआवासियों को प्राप्त होगा।


लीमड़ी (गुजरात) में आचार्य श्रीजी से की भावभरी विनती

मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि आचार्य श्रीजी को झाबुआ पधारकर महामांगलिक प्रदान करने के लिए 7 मार्च, रविवार को श्री संघ का एक प्रतिनिधि मंडल लीमड़ी (गुजरात) पहुंचा। जिसमंे श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी, भारतीय जैन संघटना के जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी एवं महामांगलिक आयोजन समिति के महामंत्री राजेन्द्र जैन शुभम के नेतृत्व में आचार्य श्री के दर्षन वंदन किए। साथ ही आचार्य भगवंत सेे झाबुआ शहर पधारकर झाबुआवासियांे को महामांगलिक प्रदान करने की भावभरी विनती की। आचार्य श्री ने प्रतिनिधि मंडल की विनती स्वीकार करते हुए 10 मार्च, बुधवार को झाबुआ मंगल प्रवेष एवं 14 मार्च महामालिक करने की स्वीकृति प्रदान की।


महामांगलिक के यह रहेंगे लाभार्थी

महामांगलिक आयोजन समिति के सह-सचिव राजेन्द्र आर भंडारी ने बताया कि महामंागलिक के मुख्य लाभार्थी बनने का लाभ स्व. हुक्मीचंद अषोककुमार गादिया की स्मृति मंे श्रीमती सूरजबाई अरविन्द एवं अनिल गादिया निवासी कालीदेवी ने लिया है। वहीं सुरेन्द्रकुमार पृथ्वीराज भंडारी पेटलावद, सुनिलकुमार झालोका रायपुरिया, संदीप जैन ‘राजरतन’ झाबुआ एवं जिनांष, शार्दुल, निखिल भंडारी विषिष्ट लाभार्थी होंगे। साथ ही श्रीमती बीना बाबुलाल कोठारी, विनोदकुमार तरूणकुमार बाबेल, संजयकुमार नगीनलाल कांठी, राजेन्द्र घेवरमल जैन ‘शुभम’, सुनिलकुमार ऋषभचन्द्र संघवी, आनंदकुमार अर्पितकुमार चैधरी, एवं एक नवरत्न गुरू भक्त महामांगलिक के सहयोगी लाभार्थी रहेंगे।


आयोजन समिति का किया गठन

मालवा जैन महासंघ के नगर अध्यक्ष महेष संघवी ने बताया कि नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय महामंत्री राजेष जैन ‘‘उज्जैन’’ की सहमति एवं स्वीकृति से महामांगलिक आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरतन’, स्वागता अध्यक्ष संजय कांठी, उपाध्यक्ष सुनिल संघवी, सचिव राजेन्द्र जैन ‘षुभम’, सह-सचिव राजेन्द्र आर भंडारी एवं कोषाध्यक्ष अर्पित चैधरी को मनोनीत किया गया है। संपूर्ण आयोजन के सूत्रधार यषवंत भंडारी रहेंगे।


12 अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने पर विभिन्न विभागों के 12 अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी किए हैं। इनमें कार्यपालन अभियंता ऊर्जा विभाग श्री विकास मोरे, कनिष्ठ अभियंता श्री राजू सिंह बघेल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा श्री एम.एल.टांक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला श्री सुरेश तोमर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला डाॅ. अनिल राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राणापुर डाॅ. जी.एस.चैहान, खण्ड चिकित्सा अधिकारी मेघनगर डाॅ. शेलेक्सी वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी रामा डाॅ. शैेलेस बबेरिया द्वारा एक-एक शिकायत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेटलावद तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी थांदला श्री अशोक चैहान की दो-दो शिकायतें तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुन्नालाल चैपड़ा द्वारा 7 शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं किए जाने पर 7-7 दिवस का वेतन काटाने के लिए यह नोटिस दिए गए है। इन अधिकारियों से 3 दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।


गाईड लाईन वर्ष 2021-22 के प्रस्ताव पर सुझाव आमंत्रित


झाबुआ। जिला मूल्यांकन समिति की बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले की उप जिला मूल्यांकन समितियों के द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों तथा शासन के द्वारा प्रेषित निर्देशों को अध्ययन एवं विचार-विमर्श उपरान्त उचित मानते हुए स्वीकार किया गया और नवीन लोकेशन जोड़ी गई। इन प्रस्तावों पर यदि आमजन अपना कोई भी सुझाव देना चाहते है तो उक्त प्रस्तावों का अवलोकन जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों, जिला पंजीयक कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय के सूचना पटल पर करने के पश्चात 12 मार्च 2021 तक दे सकतें है।


पंचायत पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित करने के लिए पुरूस्कार योजना प्रारम्भ


झाबुआ। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम स्वराज व्यवस्था में सामूहिक निर्णय लेने की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से पुरूस्कार योजना प्रारम्भ की गई है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अवगत कराया कि ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर उस ग्राम पंचायत को 1 लाख रूपये का पुरूस्कार, ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित होने पर उस ग्राम पंचायत को 5 लाख रूपये, ऐसी ग्राम पंचायत जिसके सरपंच तथा सभी पंच महिला निर्विरोध निर्वाचित होने पर उस ग्राम पंचायत को 10 लाख रूपये का पुरूस्कार दिया जावेगा। पुरूस्कार राशि का उपयोग ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विकास कार्यों में कलेक्टर की अनुमति से किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने इस संबंध में जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचन को प्रोत्साहित किए जाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जावे ताकि अधिक से अधिक पंचायते निर्विरोध निर्वाचित हो सकें।


चयन समिति का गठन


झाबुआ । राज्य शासन द्वारा ग्राम स्वराज व्यवस्था में सामूहिक निर्णय लेने की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से प्रारम्भ की गई पुरूस्कार योजना के लिए चयन समिति गठित की गई है। इस समिति में कलेक्टर श्री रोहित सिंह अध्यक्ष रहेगें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन सदस्य सचिव तथा प्रभारी अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) कलेक्टर कार्यालय सदस्य रहेगें।

कोई टिप्पणी नहीं: