मधुबनी : कोविड-19 की स्थिति एवं कोरोना वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

मधुबनी : कोविड-19 की स्थिति एवं कोरोना वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा

dm-madhubani-covid-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज अपराह्न में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के अध्यक्षता में बिस्वान के माध्यम से सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,  प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रमुख, पंचायतों के मुखिया, थाना प्रभारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मधुबनी जिला के साथ कोविड-19 की स्थिति एवं कोरोना वैक्सिनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, प्रभारी सिविल सर्जन, मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, प्रखण्ड प्रमुख एवं मुखिया को कोविड-19 को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। विशेष कर होली एवं शबे-बारात के दौरान बाहर के राज्यों से आए लोगों के कोविड टेस्ट को अनिवार्य तौर पर करवाने का आदेश दिया। दिल्ली, मुम्बई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जाँच रेण्डम तौर पर रेलवे स्टेशनों पर की जा रही है। कोरोना जांच किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया जा सकता है। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रभारी पदाधिकारी को ज्यादा से ज्यादा कोविड टेस्ट कराने तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सिनेशन एवं जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें दूसरा डोज हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं सभी मुखियायों से कहा गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुकों को टीकाकरण के लिए निकटवर्ती टीका केन्द्र पर प्रतिदिन बुलाया जाए। प्रति पंचायत 30 पेंशनधारियों को प्रतिदिन टीका दिलवाने का लक्ष्य निर्धारित है। वृद्धावस्था पेंशनधारियों का जीवन सत्यापन भी टीका के दौरान ही किये जाने का दिशा-निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिया गया। सभी बी.डी.ओ. एवं थाना प्रभारी को होली के दौरान सभी माइक्रो कन्टेंटमेंट जोन में कोविड-19 के गाईडलाईन का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: