पटना. हार्टमन बालिका उच्च विघालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.इसमें दक्षिण भारत का वायनाड के रहने वाले है फादर ने रक्तदान किये.अभी वह फादर संजीवन निवास में रहते हैं और वहां के निदेशक पद पर सेवारत हैं. हार्टमन हाई स्कूल में रक्तदान करने करने वालों में कुर्जी पल्ली के सहायक फादर राजेश,रॉनी जोन,संध्या,ज्योति आदि सहित 15 लोगों ने रक्तदान किये.कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के लैबोट्री टेक्नीशियन रक्तदान करने वालों का रक्त संग्रह किये.एससीएन सिस्टर सिसिलिया नेतृत्व कर रही थीं. फादर ने कहा कि केरल में बसा खूबसूरत जिला वायनाड प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है.सुबह के समय यहां के पहाड़ी गांवों से उठती धुंध और मानसून की झमाझम बारिश के अलावा इस स्थान के और भी कई आकर्षण हैं.वायनाड का अर्थ होता है ‘धान के खेतों का गांव’.यह ‘वायल’ और ‘नाडु’ नामक दो शब्दों से मिलकर बना है.वायल यानी धान के खेत और नाडु यानी गांव. यहां पहाड़ियों की तलहटी में दूर-दूर तक धान के खेत दिखते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलोगों से रक्तसंग्रह करके ले जाते हैं जब हमलोगों की जरूरत होती हैं तो ठेंगा दिखा दिया जाता है इसको लेकर सहयोग करने से लोग कतरा गये.
रविवार, 7 मार्च 2021
बिहार : हार्टमन बालिका उच्च विघालय में रक्तदान शिविर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें