सोनार बांग्ला का सपना पूरा किया जायेगा : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मार्च 2021

सोनार बांग्ला का सपना पूरा किया जायेगा : मोदी

sonar-bangla-modi
कोलकाता, 07 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘सोनार बांग्ला’ का सपना पूरा किया जायेगा। श्री मोदी ने यहां ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान पर एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ आज मैं यहां आप लोगों को बंगाल के विकास के प्रति आश्वस्त करने आया हूं। यहां निवेश बढ़ाया जायेगा और बंगाल की संस्कृति की रक्षा की जायेगी। यहां वास्तविक परिवर्तन लाया जायेगा।” उन्होंने कहा, “ मैं आपसे बंगाल में “ असोल पोरिबोर्तन’ का वादा करता हूं। असोल पाेरिबर्तन का मतलब बंगाल जहां व्यापार और व्यवसाय फले फूले,जहां अधिक से अधिक निवेश आये, ऐसा बंगाल जहां 21 वीं सदी की आधुनिक संरचनात्मक सुविधायें हों।” प्रधानमंत्री ने कहा,“ हमारा उद्देश्य पश्चिम बंगाल में मात्र सत्ता परिवर्तन ही नहीं है। हम बंगाल की राजनीति को विकास केन्द्रित करना चाहते हैं। इसीलिए हम असोल पोरिबोर्तन की बात कर रहे हैं।” उन्होंने मतदाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर लगाम लगायें। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्ष बंगाल के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगले पांच वर्ष बंगाल के विकास के लिए 25 वर्ष के विकास की नींव रखेंगे। श्री मोदी ने कहा, ‘‘ हमने कोलकाता के विकास के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन उनके (तृणमूल कांग्रेस) के कमीशन कल्चर की वजह से अत्यधिक महत्वपूर्ण कोलकाता एयरपोर्ट की परियोजना रूक गयी।” उन्होंने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने पर इन परियोजनाओं को पूरा किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “ अब किसी को बंगाल को तहस-नहस नहीं करने देंगे। मैं यहां आपको भरोसा दिलाने आया हूं कि हम किसानों, व्यावसाइयों और बहनों एवं बेटियों के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। हम आपके सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेंगे।” उन्होंने कहा कि काेलकाता ‘खुशियों का शहर’ है। कोलकाता की बहुत समृद्ध विरासत रही है। यहां बहुत संभावनायें हैं। यहां की संस्कृति को बचाये रखते हुए कोलकाता को भविष्य का शहर न बना पाने का कोई कारण नहीं है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “ आप अच्छी तरह से जानते हैं कि लोकतांत्रिक प्रणाली को यहां नष्ट किया गया है। भाजपा इस प्रणाली को मजबूत करेगी।  हम ऐसा परिवर्तन लायेंगे जिससे सरकारी तंत्र, पुलिस और प्रशासन में लोगों का भरोसा बहाल हाे सके।” श्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल को शांति चाहिए अपनी महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा चाहिए। बंगाल के लोगों ने आपको ‘दीदी’ के रूप में चुना लेकिन आप क्यों अपने भतीजे की बुआ ही बनकर रह गयीं।बंगाल के लोग आपसे केवल यही सवाल करते हैं।” मोदी ने कहा, “ आप लोग मां, मानुष, माटी की हालत अच्छी तरह से जानते हैं। माताओं पर सड़कों पर हमले किये जाते हैं, उन पर  घरों के अंदर हमला किया जाता है। हाल ही में एक 80 वर्षीय महिला के साथ किया गया अत्याचार पूरे देश ने देखा है।” श्री मोदी ने कहा कि  पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार पर जोर दिया जायेगा। इंजीनियरिंग, मेडिकल और प्रौद्योगिकी के विषयों की पढ़ाई पर बंगला भाषा में जोर दिया जायेगा।” उन्होंने कहा कि बंगाल में यह चुनाव वाम-कांग्रेस बनाम जनता के बीच है। लोग शांति और अपनी बेटियों की सुरक्षा की ओर देख रहे हैं। दीदी और उनके कैडर ने लोगों का भरोसा तोड़ दिया है।” उन्होंने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ममता दीदी पर भरोसा किया लेकिन दीदी और उनके कैडर ने यह विश्वास तोड़ दिया।  इन लोगों ने बंगाल का भरोसा तोड़ा है। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया है। यहां बहनों और बेटियां पर अत्याचार किया जाता है। उन्होंने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा, “हम अपने काम और विकास की प्रतिबद्धता से आपका दिल जीतेंगे।” श्री मोदी ने कहा कि यह ब्रिगेड परेड मैदान अनेक महान नेताओं का गवाह रहा है और साथ ही इसने पश्चिम बंगाल की प्रगति को बाधित होते भी देखा है। बंगाल के लोगों ने परिवर्तन की उम्मीद कभी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा, “ मैंने अपने राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियाें को संबोधित करने का मौका मिला है लेकिन इतने लंबे समय तक राजनीति में रहने के बावजूद  इतना बड़ा जन समूह कभी नहीं देखा। ”

कोई टिप्पणी नहीं: