युवा वर्ग महापुरुषों की आत्मकथा पढ़े : पीएम मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 मार्च 2021

युवा वर्ग महापुरुषों की आत्मकथा पढ़े : पीएम मोदी

cp-thakur-present-biography-to-modi
दिल्ली : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात कर अपनी आत्मकथा “आशा और विश्वास एक यात्रा” तथा “A Journey of HOPE & BELIEF” पुस्तक भेंट की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा की आज के युवा वर्ग को महापुरुषों की आत्मकथा अवश्य पढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा इससे उन महापुरुषों के अनुभव का लाभ और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डॉ०ठाकुर ने इस पुस्तक में अपनी जीवनी लिखी है। उन्होंने इस पुस्तक में अपने बचपन, शिक्षा, चिकित्सीय जीवन तथा राजनीतिक जीवन को विस्तृत रूप से लिखा है। उन्होंने कहा कि यह आशा और विश्वास का ही प्रतिफल था कि पिताजी ने दस वर्षों तक मेरा बचपन में कालाजार का इलाज करवाया और मैं स्वस्थ हुआ। ज्ञात हो बाद में डॉ०ठाकुर ने ही कालाजार जैसी महामारी पर शोध किया और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। डॉ०ठाकुर ने कहा मेरी राजनीति भी आशा और विश्वास का ही प्रतीकात्मक स्वरूप रहा है। प्रधानमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात में डॉ सीपी ठाकुर के साथ भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लेखिका व पुत्री नूपुर कुमार मौजूद रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं: