बिहार : 'मुसीबत' नामक भजन, गीत तथा प्रार्थना जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मार्च 2021

बिहार : 'मुसीबत' नामक भजन, गीत तथा प्रार्थना जारी

christian-pray
पटना। 'गुडफ्राईडे' से सम्बन्धित चालीसा के दिनों में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रयास तथा भक्त जनों के सहयोग से 'मुसीबत' नामक भजन, गीत तथा प्रार्थना जारी है। यह सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को होता है.दोनों दिन ईसाई समुदाय उपवास और परहेज रखते हैं। सुबह में चर्च में जाकर मिस्सा सुनते हैं और शाम में चौदह मुकाम और मिस्सा में भाग लेते हैं।शाम में उपवास और परहेज तोड़ते हैं। इस बीच शाम में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा प्रभु येसु के दु:खभोग से सम्बन्धित परंपरागत 'मुसीबत' नामक भजन गाया जाता है.इसके साथ दुखभोग से संबंधित गीत तथा प्रार्थना का भक्तिमय कार्यक्रम किया जाता है। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के प्रयास तथा ईसाई समुदाय के लोगों के सहयोग से एस.के.लॉरेंस के नेतृत्व में अबतक ईसाई बहुल इलाका रिचर्ड अब्राहम (चश्मा सेंटर गली,कुर्जी), पास्कल पीटर ओस्ता(मगध कॉलोनी, कुर्जी), प्रदीप केरोबीन(शिवाजी नगर, दीघा), विक्टर फ्रांसिस(बालुपर),शीला केरोबीन (विकास नगर) तथा फ्रैंक अन्थोनी (फेयरफील्ड कॉलोनी,दीघा) के निवास स्थान पर श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न हुआ।जिसमें इन इलाकों के भक्त जन भक्तिभाव से शामिल हुए।  गायक के तौर पर एस.के.लॉरेंस, क्लारेंस हेनरी के साथ-साथ सिरील मरान्डी, रंजीत कुमार, इग्नासिउस पीटर, प्रवीण साह,अलका पौल,रीता अगस्टीन तथा विभिन्न ईसाई बहुल क्षेत्रों में पास्कल पीटर ओस्ता, रंजीत ओस्ता,रिचर्ड अब्राहम,प्रकाश, रोज़ी युज़िन, प्रियंका,शान्ति मारिया तथा अन्य लोगों ने अपनी भागिदारी निभायी।

कोई टिप्पणी नहीं: