धर्मगुरुओं/पदाधिकारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मार्च 2021

धर्मगुरुओं/पदाधिकारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला

health-awareness-workshop
दुर्ग। भारतीय बौद्ध महासभा भवन, भिलाई में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/पदाधिकारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी।  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला नोडल अधिकारी डॉ. आर. के. खण्डेलवाल के मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन DMHP-दुर्ग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई तथा बौद्ध समुदाय / धार्मिक संस्थानों के धर्मगुरुओं तथा प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। हिन्दू प्रतिनधियो में सुपेला एरिया के मंदिरो के पुजारियों, सिक्ख समुदायों से नेहरू नगर गुरुद्वारा के प्रमुखों, मुस्लिम समुदाय से जमा मस्जिद, सेक्टर 6, भिलाई एवं सुपेला मस्जिद के इमामो, एवं ईसाई समुदाय से रोमन कैथोलिक चर्च, मेनोनाइट चर्च, चर्च ऑफ़ गॉड, बैप्टिस्ट चर्च, हार्वेस्ट चर्च के पादरियों एवं बौद्ध धर्म, सेक्टर 6के  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं दिल से इस कार्यक्रम को सराहा भी। उपस्थित प्रतिभागियों को सी.पी. सुमन कुमार, चिकित्सा मनोवैज्ञानिक ने द्वारा मनोरोग के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय में व्याप्त मानसिक समस्याओं की चर्चा की तथा अपनी बातें रखीं। PSW हर्ष तथा CN कविता द्वारा प्रतिभागियों को मनोरोग निदान के लिए जिला चिकित्सालय-दुर्ग स्थित स्पर्श क्लिनिक के विषय में जानकारी दी। मानसिक समस्याग्रस्तजनों के इलाज के लिए रेफरल के लिए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को सराहा तथा मानसिक स्वास्थ्य को आवश्यक बताया।

कोई टिप्पणी नहीं: