गया। गर्मी को देखते हुए पेयजल की संभावित समस्या तथा पेयजल को सुचारू रूप से आपूर्ति हेतु लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गया द्वारा दिनांक 3 मार्च, 2021 से *चलंत चापाकल मरम्मती वाहन* को जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर सभी प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि गर्मी को देखते हुए चापाकल में होने वाली खराबी की मरम्मत हेतु प्रत्येक प्रखंड के लिए चलंत चापाकल मरम्मती टीम को सभी उपकरणों एवं मैकेनिक के साथ भेजा गया है, जो संबंधित प्रखंड के पंचायतों/गांव में जाकर चापाकल की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, गया श्री विवेक कुमार द्वारा बताया गया कि प्रत्येक चापाकल के मरम्मत के उपरांत उसकी सत्यता हेतु सोशल ऑडिट भी किया जाना है तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विभिन पोर्टल पर इसे अपलोड किया जाना है। इन मरम्मती दलों द्वारा लगभग 3000 चापाकल की मरम्मत कराने का लक्ष्य विभाग द्वारा गया जिला को दिया गया है। जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसमें कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता द्वारा सतत निगरानी की जाएगी, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631-2220611 पर चापाकल खराबी एवं मरम्मती हेतु शिकायत की जा सकती है।
बुधवार, 3 मार्च 2021
गया : चापाकल मरम्मती वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें