बेतिया. पश्चिम चम्पारण जिला के उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जिला समादेष्टा सह जिला अग्निशामक पदाधिकारी डॉक्टर श्री अशोक कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का समाहरणालय स्थित राधा कृष्ण भवन में कार्यशाला का किया गया आयोजन. उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि आग से बचाव हेतु जिला प्रशासन है तत्पर...वही जनप्रतिनिधि से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का करे आयोजन तथा लोगों को आग से बचाव के लिए करें जागरूक. उक्त कार्यशाला में जिले के सभी अधिकारियों एवं गणमान्य मुखिया गण जनप्रतिनिधि गण सहित कर्मचारी लिया भाग. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री प्रिया रंजन राजू ने अग्नि से बचाव हेतु उपायों के बारे में लोगों को किया संबोधित. अग्निशामक अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आए दिन गर्मी के मौसम में अग्नि से बचाव के लिए एहतियात बरतने का दिया सुझाव. वही कार्यशाला के बाद उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को ले अधिकारियों के साथ की गई बैठक. वही प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इस वर्ष बिहार दिवस का आयोजन सरकार के दिशा निर्देश के अनुपालन करते हुए बिहार दिवस का किया जाएगा आयोजन. प्रभारी जिलाधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह ने पूर्ण जिले वासियों को बिहार दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं एवं बिहार के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए आने वाले स्वर्णिम भविष्य में अपना योगदान एवं सहभागिता दे. अग्निशामक विभाग पूर्वी चंपारण मोतिहारी द्वारा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है...जिसका नंबर इस तरह है।
अग्निशामालय मोतिहारी - 06252232911, 7485805980, 7485805981
अग्निशामालय रक्सौल - 7485805982,7485805983
अग्निशामालय चकिया - 7485805984, 7485805985
अग्निशामालय अरेराज-7485805986, 7485805987
अग्निशामालय सिकरहना - 7485805988, 7485805989
अग्निशामालय पकरीदयाल - 7485805990, 7485805991
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें