बिहार : रवि शंकर सिंह कंकड़बाग थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मार्च 2021

बिहार : रवि शंकर सिंह कंकड़बाग थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त

blood-donation-bihar
पटना. बुद्धा कॉलोनी के थानेदार थे रविशंकर सिंह.कंकड़बाग में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए तेजतर्रार थानेदार रवि शंकर सिंह को कंकड़बाग थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किए गये है.अभी इनके थाना क्षेत्र में गोली लगने से एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.उसकी जिंदगी बचाने थानेदार रवि शंकर सिंह आगे आए.एक यूनिट रक्तदान कर दिए. प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार) के संस्थापक सदस्य सुमन सौरभ ने कहा कि हमलोगों के प्रयास से मानव रक्षक रक्तदाता परिवार संगठित किया है.कंकड़बाग थाना क्षेत्र में नोखा (रोहतास) के रहवासी राहुल पटेल को गोली मार दी गयी.गोली लगने के बाद राहुल पटेल को बेलीरोड पटना में स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सुमन सौरभ ने बताया कि कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने क्षेत्र में गोली लगने से घायल राहुल पटेल के जिस्म से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से व्याकुल हो चले थे.अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण रक्त की जरुरत आ पड़ी थी.घायल के रिश्तेदार राहुल पटेल के साथ पारस हॉस्पिटल के साथ हैं.परिवार के सदस्य मौजूद है पर उनके माँ और पिता घटना के बाद से बेसुध है.फिलहाल घायल के चाचा जी सुधीर कुमार चौधरी इलाज पर ध्यान रखें हुए है. इस बीच कुशलक्षेम जानने पारस हॉस्पिटल में  कंकड़बाग थाना का थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह पहुंचे.परिवार वालों से मिले.उसके बाद घायल के चाचा जी से भी मिले.थानाध्यक्ष को बताया गया कि  परिजनों ने 2 यूनिट रक्तदान कर चुके हैं.अभी और जरूरी है.इतना सुनना था कि कुछ देर के बाद रक्तदान कर दिये.थानेदार हो तो रवि शंकर सिंह की तरह हो. थानाध्यक्ष ने खुद ही रक्तदान किए और दूसरे को प्रोत्साहित भी कर दिए.वह भी एक महिला को सैल्यूट है. रक्तदान महाकल्याण करके ही थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह रूके नहीं.उन्होंने प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार) को जानकारी दे दी.इसके बाद हमें (बेगूसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता अंशु भारद्वाज मैम (बेगूसराय निवासी) को कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सर के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई. जानकारी के लिए बता दूँ परिजन ने 2 यूनिट और साथ ही साथ खुद रविशंकर सर भी रक्तदान कर चुके थे. सामाजिक कार्यकर्त्ता अंशु भारद्वाज मैम ने कहा कि  आगे की जरुरत को पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल सा हो गया.जब परिजनों को रक्त की जरुरत होगी.इसे  पूरा कर पाने मे असमर्थ हो गये. तो इसकी सूचना हमारे समूह के सहयोगी साथी के द्वारा, सुमन सौरभ भाई, शशि भाई तथा अन्य साथियों को रक्त जरुरत का संदेश प्रेषित किया गया.  तब भाई सुमन सौरभ की बातचीत Amity University Patna में कार्यरत बेगूसराय निवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता अंशु भारद्वाज मैम (बेगूसराय निवासी) से हुई.उन्होंने तत्काल रक्तदान करने की हामी भर दिया. सुमन सौरभ भाई और साथ ही साथ ड्राइवरों की दुनिया से सहयोगी साथी चिंटू भैया के अपार सहयोग और तमाम सहयोगी साथियों के जबर्दस्त सार्थक प्रयास के कारण कुछ ही समय में किसी अनजान की जिंदगी बचा पाने में सहायक बनकर मानवता का परचम लहरा दी.मैं पीयूष शर्मा गोरे "मानव रक्षक रक्तदाता परिवार"सहयोगी साथी को दिल से सलाम पेश करती हूं.

कोई टिप्पणी नहीं: