झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मार्च

महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती कि भागवत कथा आज से आरंभ, टिचकिया से रोटला तक निकलेगी कलश यात्रा 


jhabua news
पारा। धर्म रक्षक सेवा समिति के तत्वादान मे ग्राम रोटला श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आज से किया जा रहा हे। सात दिनो तक वाली इस भागवत कथा मे बृंदावन धाम के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद ज्ञान कि गंगा बहायेगें । उक्त जानकारी देते हुवे धर्म रक्षक सेवा समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया कि समिति द्वारा ग्राम रोटला मे 14 मार्च से 20 मार्च तक भागवत कथा का अयोजन करने जा रही हे। जिसमे वृदावन धाम  के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती अपने श्रीमुख से ज्ञान कि गंगा बहायै गे।  श्री मसानिया ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का शुभारंम्भ 14 मार्च रविवार से होगा। शुभारम्भ से पुर्व ग्राम टिचकिया से रोटला तक करिब तिन किलोमीटर कि 500 कलश के साथ कलशयात्रा निकाली जावेगी। जो कि कथा स्थल पर जाकर समाप्त होगी। कलश यात्रा मे गायक कलाकर केशव बघेल व गायीका प्रियंका मण्डलोई भी उपस्थित रहेगी।


झाबुआ  अलीराजपुर रतलाम  के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर ने  अपनी माताजी एवं पत्नी के साथ लगवाई वेक्सीन


jhabua news
झाबुआ । रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद  श्री गुमान सिंह जी डामोर  ने  झाबुआ चिकित्सालय में अपनी माताजी श्रीमती सोनाबाई डामोर एवं पत्नी श्रीमती सूरज डामोर के साथ वेक्सीन लगवाने जिला अस्पताल पहुचे एवं वेक्सीन लगाई। जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर द्वारा बताया गया कि श्री सांसद महोदय ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय में मरीजो  का हाल जाना  एवं उसके बाद सर्वप्रथम  आदरणीय माता जी सोना बाई एवं पत्नी  श्रीमती सूरज डामोर , सांसद महोदय गुमान सिंह जी डामोर को शाहीन फातीमा  मंसुरी एवं नविता राजपूत व पायल राणे ने वेक्सीन लगाई।श्री डामोर ने लोगो से अपील की सभी मास्क का उपयोग करे  एवं सामाजिक दूरी बनाए रखे।


अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले भर में भाजपा द्वारा 75 स्थानों पर बड़े आयोजन किए जाएंगे लक्ष्मण सिंह नायक


jhabua news
झाबुआ । प्रदेश भाजपा के निर्देश पर जिला भाजपा के कार्यकारिणी बैठक में हुए निर्णय अनुसार आज झाबुआ नगर मंडल द्वारा स्थानीय आजाद चैक परिसर में आजादी की 75वी  वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर 75 दीपक जलाकर क्रांतिकारियों को नमन किया इस अवसर पर उपस्थित जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के  जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा उपस्थित होकर उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित किया कोई अतिथियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर दीपक लगाकर पुष्पांजलि अर्पित की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण से नायक ने बोलते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश नेतृत्व की मंशा अनुसार हम प्रत्येक मंडल स्तर पर आजादी की वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना कर संगठन स्तर पर कई आयोजन करेंगे आज हम आजाद चैक पर 75 दीपक जलाकर अमृत महोत्सव का श्री गणेश कर रहे हैं इसी प्रकार जिले के गुण इसी मंडलों में आयोजन किए जाएंगे यह आयोजन 2022 तक चलेंगे इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री भावसार ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमें आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का अवसर भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदर्शित नेतृत्व ने दिया है निश्चित रूप से आजादी की लड़ाई मैं कई अनाम क्रांतिकारियों के बलिदान की भेजा था छुपी हुई है हमें उनका भी पुण्य स्मरण करना चाहिए क्योंकि आजादी का इतिहास लिखने वालों मैं सिर्फ एक परिवार का ही गुणगान कर इतिहास लिखा है अपनी माटी के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह उधम सिंह मदनलाल ढींगरा वीर सावरकर भीमा नायक झांसी की रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं के बलिदान से हमें आजादी मिली आजादी के अमृत महोत्सव में हमें जन-जन को जोड़ना है देश के अंदर आजादी के पश्चात भी राष्ट्र विरोधी ताकते सक्रिय बनी हुई है जो राष्ट्र को विघटित करना चाहती है ऐसी सारी शक्तियों के खिलाफ हमें पुणे एक वैचारिक क्रांति का शंखनाद करना होगा। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि 75 वीं वर्षगांठ को तो हम अमृत महोत्सव में मनाएंगे परंतु आगामी दिनों में आने वाले आदिवासी संस्कृति का महापर्व भगोरिया पी धूमधाम से मना कर भाजपा अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें उसकी भी तैयारियां हम सबको करना है जिले के प्रत्येक हाट बाजार में जो भगोरिया के रूप में मनाया जाएगा मैं भव्य रैलियों का भी आयोजन कर आदिवासी जनता को अपने साथ जोड़े इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमको आजादी की वर्षगांठ पर देश की आजादी में जिन्होंने बलिदान किया है उनका सही-सही इतिहास खोज कर जनता के सामने रखने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर आजाद चैक पर बड़ी संख्या में भाजपाई और जनता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल द्वारा किया गया वही जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल के अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी गण सर्व श्री ओपी राय रमेश शर्मा पंडित महेंद्र तिवारी विजय नायर जुवान सिंह गुंडिया, उमंग जैन , मनोज अरोरा सायरा खान शालिनी डामोर चेतना चैहान रमिला निनामा योगेन्द्र नाहर बबलू सकलेचा नाना राठौड़ राजा ठाकुर रतन सिंह डावर राजेश थापा अजय सोनी हरू भूरिया मांगीलाल भूरिया प्रियंक तिवारी मनोज अरोरा ,शोभा कटारा, अनिता भगोरा, रमिला , सुनीता वर्मा , राजेश मेहता,अमित शर्मा, किशोर भाबोर, दुबे सिंह, मितेश  गादीया , नरेंद्र राठौरिया, मोनू भूरिया, विपिन गंगराडे, विनोद भूरिया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


’सत्संग - अणु जन्म महोत्सव’ गुरुदेव के हम पर अनन्त उपकार - संयतमुनिजी

  • ऐसा कार्य करों की गुरुदेव को भी हम पर गर्व हो - संयतमुनिजी
  • तप - त्याग से मनाई उमेशाचार्य की 89वीं जन्म।जयंती

jhabua news
थांदला। जिन शासन गौरव आज से 89 वर्ष पूर्व फाल्गुन विदी अमावस्या को थांदला में जन्म लेकर पूरे जग को ज्ञान के प्रकाश से आलौकित करने वालें जैन धर्म प्रभाकर परम् पूज्य गुरुदेव उमेशमुनिजी ष्अणुष् का जन्म महोत्सव उनकी शिष्य सम्पदा अणु वत्स पूज्य श्रीसंयतमुनिजी, पूज्य श्रीचंद्रेशमुनिजी, पूज्य श्रीजयन्तमुनिजी, पूज्य श्रीअमृतमुनिजी आदि ठाणा - 4 व पूज्या श्रीनिखशीलाजी, पूज्या श्रीप्रियशीलाजी, पूज्या श्रीदिव्यशीलाजी एवं पूज्या श्रीदिप्तीश्री आदि ठाणा - 4 के सानिध्य में मनाया गया। पूज्य श्रीसंयतमुनिजी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि संसार में अनेक जीव जन्म लेते है परन्तु कुछ आत्माओं का ही जन्म यादगार बन जाता है तो उनमें से भी कुछ आत्माओं का जन्म श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। हमें गर्व है कि हम उनके सानिध्य में जन्म लेकर उनका सानिध्य पाया पर क्या उन्हें हम पर गर्व होता होगा यह चिंतन आज हम सबको मिलकर करना है। उन्होंने आचार्य श्री के जीवन के गुणों पर दृष्टि डालते हुए कहा कि निष्पाप आत्मा सबको अभय दान देती हुई अप्रमत्तता से साधना में प्रवृत्त होती है जबकि हमारी प्रवृत्ति प्रमादी है। वे पूरा जीवन सादगी से जीते है तो हम उत्सव में जिंदगी बिताते है। वे अजातशत्रु बन सबके लिए कल्याणमित्र बन जाते है हम हर किसी से ईर्ष्या व वैर की गांठ बांध लेते है। वे क्षमा वीर बनकर छोटों पर भी उपकार करते है तो हम अहंकार का पौषण करते है। वे सरलता को धारण करते है तो हम कपट द्वारा अपने ही सगे सम्बन्धियों को ठगते है। वे कौतुहल से परे पद प्रतिष्ठा को गौण करके सूत्र सिद्धान्त के प्रति दृढ़ आस्था रखते हुए आत्मार्थी बन जाते है तो हम स्वार्थ के वशीभूत नाम की लोलुपता में सूत्र सिद्धान्त को भी भूल जाते है। पूज्य श्री ने कहा कि आचार्य भगवंत में ऐसे अनेक गुण विद्यमान थे हमें उन गुणों को आगे रखते हुए अपना स्वयं का आकलन करना चाहिए और दुर्गुणों को छोड़कर सद्गुण अपनाना चाहिए तभी उन्हें भी हम पर गर्व होगा। धर्म सभा मे पूज्य श्री चन्देशमुनि जी ने भी गुरु महिमा का बखान करते हुए कहा कि अनासक्त योगी ने स्व - पर का भेद विज्ञान समझकर संयम को धारण कर श्रुत ज्ञान से मति निर्मल बनाते हुए अहिंसामय धर्म की प्रभावना की। उनके अकिंचन स्वभाव और जागृत चिंतन ने बताया कि यह जीव अनादि से बिना मन के ही अनन्त काल तक निगोद यावत विकलेन्द्रिय में परिभ्रमण करते हुए पुण्योदय से ही इस मानव भव में आया है जहाँ कषाय आदि कर्म से मुक्ति की सम्यग साधना करके वह इस भव को सफल बना सकता है। उनके जीवन की अनमोल शिक्षा ही संघ समाज एकता के सूत्र में बंधकर जिन आज्ञा मय जीवन व्यतीत करने में है। पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. ने कहा कि धन संपदा, सुंदर यौवन, भौतिक सम्पन्नता  एवं कुशल लेखक, वक्ता या गायक बनने से कोई महान नही बन जाता अपितु वह मन की सरलता, हृदय की कोमलता, स्वभाव की शीतलता व वाणी माधुर्य से ही महान बनता है। गुरुदेव में ये सभी गुण विद्यमान थे जो उन्हें महान और विश्व वंदनीय बनाते है। उन्होंने कहा कि आज गुरुदेव तो नही है लेकिन उनका अनमोल श्रुत साहित्य रूप ज्ञान का भंडार सभी के साधनामय जीवन में अभिवृद्धि करने के लिए माइल्ड स्टोन का काम कर रहा है। इस अवसर पर पूज्या दीप्तिश्रीजी ने जन्मदिवस मंगलम, नमो गुरुवरम के माध्यम से, अणु आराधना मण्डल, श्रीमती कामिनी रुनवाल व बेबी निष्का श्रीश्रीमाल ने स्तवन द्वारा अपने भाव व्यक्त किये।


रुनवाल परिवार ने लिया तप अनुमोदना का लाभ

 श्रीसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कांकरिया, ललित जैन नवयुवक मंडल अध्यक्ष कपिल पिचा, संघ प्रवक्ता पवन नाहर ने बताया कि अणुवत्स के मंगल पदार्पण होते ही सकल संघ में गुरुभक्ति का वातावरण निर्मित हो गया है यही कारण है कि आज गुरु जन्म महोत्सव व पक्खी पर्व पर 300 आराधकों ने तपस्या कर गुरु चरणों में जैन धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की है। सभी तपस्वियों के पारणे का लाभ अभय कुमार, अरविंद कुमार, इंदर कुमार रुनवाल परिवार ने लिया है वही आज की प्रभावना का लाभ श्रीमती मालती शाहजी व समरथमल तलेरा ने लिया है।


अणु जन्म महोत्सव पर यह भी आयोजन हुए

अणु स्मृति दिवस पर सामाजिक आयोजन में जैन शोश्यल ग्रुप ने मूक पशुओं के लिए दाना पानी की व्यवस्था की वही स्थानीय शासकीय अस्पताल में मरीजों को साता उपजाने फल बिस्किट आदि बाँटे वही धर्मलता महिला मंडल ने कम्बल वितरण कर पुण्यार्जन कर गुरुदेव के प्रति अपनी भक्ति प्रकट की। इस अवसर पर स्थानक वासी श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मंत्री प्रदीप गादिया, संगठन के अध्यक्ष ललित कांकरिया, पूर्वाध्यक्ष हितेश शाहजी, सचिव महावीर गादिया, संघ प्रवक्ता पवन नाहर, पारस छाजेड़, कमलेश कुवाड़, चिराग घोड़ावत, अभिषेक मेहता, अंकित जैन आदि उपस्थित थे।


थांदला से गुजरेगा दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस हाइवे, 5 घंटे में तय हो जाएगा दिल्ली व मुंबई का सफर


jhabua news
थांदला। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 8 लेन एक्सप्रेस दिल्ली मुंबई 1290 किमी की दूरी वाला हाइवे जिसका एक भाग जी आर इंफ्रा लिमिटेड (ग्रिल) द्वारा निर्माण किया जा रहा है। दो महानगरों को ग्रामीण अंचल से जोड़ने वाला यह राजमार्ग सम्पूर्ण झाबुआ जिले को हाई स्पीड देनेवाला है। देश के बिग ड्रीम भारतमाला प्रोजेक्ट दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर में अब थांदला के समीप टिमरवानी व परवलिया में इसका कार्य तेज गति से चल रहा है। जानकारी देते हुए  कम्पनी मैनेजर सीताराम शर्मा ने बताया कि ग्राम मोरझरी व  ढेबर में लगे प्रोजेक्ट में करीब 2 हजार कर्मचारी एक्सप्रेस हाइवे निर्माण तेजी से कर रहे है। अंचल के यह पहला ऐसा हाइवे होगा जो पहली बार सीधा किसी आर्थिक व वित्तीय महानगरों से जुड़ेगा।


जिलें को मिलेगी रफ्तार - थांदला बनेगा व्यावसायिक हब

दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे बन जाने से थांदला से देश की राजधानी दिल्ली व वित्तीय महानगर मुम्बई जाने में महज 5 घण्टे से भी कम समय लगेगा जो वर्तमान में ट्रेन से होने वाले सफर से भी कम होगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रांसपोर्ट वाहन 100 की स्पीड से तो अन्य निजी वाहन 120 से 150 तक कि स्पीड में दौड़ते नजर आएंगे। झाबुआ जिलें को इस एक्सप्रेस हाइवे से नई रफ्तार मिल जाएगी वही थांदला नया वित्तीय हब के रूप में विकसित हो जाएगा जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।   थांदला में फर्स्ट फेज का काम पूर्ण आकर ले चुका है जो अब और तेज गति से चल रहा है। इस राजमार्ग पर हर 40 किमी के बाद ही कोई कट दिया जाएगा जहाँ कम्पनी द्वारा ही एक रेस्ट एरिया बनाया जाएगा जहाँ राजस्थान व मध्यप्रदेश के निकटवर्ती जिलें सीधे इस राजमार्ग से जुड़ सकेंगे। झाबुआ से लेकर बांसवाड़ा तक के सभी को थांदला के निकट ग्राम टिमरवानी में कट के जरिये जोड़ा जा रहा है जिसका सीधा फायदा थांदला को मिलने वाला है। 


दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बनने से थांदला में आएगा व्यावसायिक बदलाव

राष्ट्रीय राजमार्ग का सबसे बड़ा फायदा महज 5 घण्टे से भी कम समय में ग्रामीण अंचल के लोग सीधे महानगरों से जुड़ पाएंगे जिससे युवाओं की आर्थिक उन्नति व उनके सपनों को नई उड़ान मिलेगी। भारतमाला प्रोजेक्ट के पूर्ण होने के बाद थांदला को सीधा व्यावसायिक फायदा होने के पूरे आसार नजर आ रहे है। आसान सफर व सीधा महानगरों से जुड़ने से थांदला के आसपास के सभी स्थानीय उत्पादों को महानगरों में पहुँचाने में आसानी होगी जिससे थांदला में ट्रांसपोर्ट व इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलप होगा। स्थानीय पलायन कर रहे युवाओं को अब यही पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो जाएंगे जिससे पिछड़े जिलें में शुमार झाबुआ आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा।


नशे के कारोबारियों के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की कार्यवाही


jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मादक  पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु नशे के कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं मुखबीर मामूर करने के निर्देश दिये गये थे। नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने एवं जगह-जगह पर मुखबीर मामूर किये गये। जिससे की, किस तरह इन नशे के कारोबारियों को पकड़ा जा सके ताकि झाबुआ को नशा मुक्त किया जा सके। इसके लिये एक प्रभावी रूपरेखा बनाई गई।  इसी तारतम्य में दिनांक 12.03.2021 की रात्री में विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तीन लड़के व एक महिला मेघनगर नाके पर अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर खड़े है। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा। उनका नाम पता पुछने पर उनके द्वारा अपना नाम शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ, अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ, राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ व रईसा उर्फ राईसया पति मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 52 वर्ष निवासी मारूती नगर झाबुआ का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक प्लास्टीक की पारदर्शी थैली में ब्राउन शुगर होना पाया गया। जिसका तोल करने पर कुल वजन 8.16 ग्राम होना पाया गया। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 235ध्2021 धारा 8,21 छक्च्ै ।बज. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाने लाकर आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि ब्राउन शुगर परवेज पिता स्माईल खान निवासी मारूती नगर झाबुआ से खरीदना बताया। प्रकरण में ब्राउन शुगर के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है। 


आरोपियों से जप्त सामग्री रू-

1. ब्राउन शुगर कुल वजनी 8.16 ग्राम किमती 40,000ध्-रू.

2. इलेक्ट्रानिक तोलकांटा किमती 1,000ध्-रू. कुल किमती 41,000-रू.


आरोपियों के नाम रू-

1. शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती  नगर झाबुआ

2. अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआ

3. राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ

4. रईसा उर्फ राईसया पति मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 52 वर्ष निवासी मारूती नगर  झाबुआ

5. परवेज पिता स्माईल खान निवासी मारूती नगर झाबुआ (फरार) अंकित पिता सुरेश मोहदिया उम्र 24 वर्ष निवासी रोहीदास मार्ग झाबुआका अपराधिक 


रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कोतवाली 973ध्2018 379 भादवि

2 झाबुआ कोतवाली 235ध्2021 8ध्21 एनडीपीएस एक्ट राहुल उर्फ एंजल पिता सिमोन डामोर उम्र 28 वर्ष निवासी मिंडल झाबुआ का अपराधिक 


रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कोतवाली 829ध्2019 304-ए भादवि

2 झाबुआ कोतवाली 103ध्2021 294,323,506 भादवि

3 झाबुआ कोतवाली 223ध्2021 8ध्27 एनडीपीएस एक्ट

4 झाबुआ कोतवाली 235ध्2021 8ध्21 एनडीपीएस एक्ट शाहनवाज उर्फ सन्नाटा पिता मोईनुद्दीन कुरेशी उम्र 21 वर्ष निवासी मारूती नगर 


झाबुआ का अपराधिक रिकार्ड

क्रं. जिला थाना अपराध क्रं. धारा

1 झाबुआ कोतवाली 02ध्2016 147,148,149,323,336,153(क),353,332,294,506,308  भादवि एवं 25(2) आर्म्स एक्ट 

2 झाबुआ कोतवाली 797ध्2020 25(2) आर्म्स एक्ट

3 झाबुआ कोतवाली 235ध्2021 8ध्21 एनडीपीएस एक्ट


सराहनीय कार्य में योगदान 

संपूर्ण घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुरेन्द्र सिंह गाडरिया, उनि असलम पठान, उनि नीलमसिंह, आर. 30 गमतु, 62 रतन, 135 योगेश, 563 रामप्रताप, 15 प्रियंका का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की।


झाबुआ पुलिस की अपील


झाबुआ । जो युवक नशे की लत में फस जाते है नशे के कारण, जहां युवक अपना शरीर बर्बाद करते हैं। वहीं कई बार नशा घरों के टूटने का कारण भी बन जाता है। साथ ही कई मामूली झगड़े भी नशे के कारण बड़े बन जाते है और फिर आगे चलकर उनके दुष्परिणाम भी सामने आते है। हमें नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। तभी हम अपने बच्चों को नशे से बचा सकते हैं। यह समाज के लिए बहुत घातक है।  झाबुआ पुलिस हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करती है कि नशे के मकड़ी रूपण जाल में ना फसें। इस समस्या को जड़ से मिटाने के लिये अगर मादक पदार्थो के संबंध में आपको यदि कोई सूचना मिलती है तो आप सीधे पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के मोबाइल नंबंर 7049100442 पर सूचना दे सकते है। जिससे समाज को खराब करने वाले लोगों पर समय रहते सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके। आपका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। 


15 मार्च 2021 से 15 मई 2021 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना खरीदी की जावेगी


झाबुआ। भारत सरकार की प्राईस सर्पोट सकीम के अंतर्गत रबी  वर्ष 2020-21 विपणन मौसम 2021-22 में पंजीकृत कृषकों से अच्छी गुणवत्ता एफ.ए.क्यू. के चना का न्युनतम समर्थन मूल्य रू. 5100 प्रति क्विंटल की दर पर शासन निर्देशानुसार 15 मार्च से 15 मई 2021 तक खरीदी की जावेगी। जिले में चना खरीदी के लिए तीन उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए जिसमें आदिम जाति सेवा सहकारी समिति झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मर्या. थांदला, सहकारी विपरणन संस्था मर्या. पेटलावद शामिल है। उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत ने अवगत कराया कि किसानों को चना फसल विक्रय हेतु उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर उपज विक्रयकरने के संबंध में एस.एम.एस. के माध्यम से तिथि एवं मात्रा की सूचना दी जावेगी। अपने  मोबाईल पर एस.एम.एस. प्राप्त होने पर निर्धारित तिथि को निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर चना फसल विक्रय हेतु ले जावे। कृषको को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केन्द्र पर निम्नलिखित दस्तावेज जमा कराना होगा। जिनका मिलान केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा एवं मिलान होने के उपरांत कृषक तोल पर्ची जारीकरने की कार्यवाही की जावेगी। आधार कार्ड की प्रति, बैंक पासबुक से बैंक खाता आई एफ एस सी एवं शाखा का मिलान, समग्र सदस्य आई.डी. की प्रति न होने पर पैन कार्ड की प्रति, वनाधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीधारी किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति, किसान पंजीयन पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिन्ट आउट, खसरे/ऋण पुस्तिका मोबाईल एप से पंजीयन कराने वाले किसानों हेतु, जिन किसानों द्वारा पंजीयन के समय उक्त दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिये गये है,उनको पुनः दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नही  होगी। योजनांतर्गत जिन किसान द्वारा चना फसल न्युनतम समर्थन मूल्य पर विक्रय करने हेतु पंजीयन कराया गया,उनके पजीकृत मोबाईल पर उपज विक्रय करने की तिथि के संबंध में एस.एम.एस प्राप्त होगा, वे किसान निर्धारित तिथि को अपनी उपज को विक्रय करने हेतु उपार्जन केन्द्र पर अनिवार्य रूप से जावे, ताकि अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे।

कोई टिप्पणी नहीं: