मोतिहारी : कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय टास्क फाॅर्स की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

मोतिहारी : कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय टास्क फाॅर्स की

task-force-kalajar
मोतिहारी. उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित राधाकृष्ण भवन में AES/JE रोकथाम एवं कालाजार नियंत्रण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय टास्क फाॅर्स की बैठक आयोजित की गयी. उक्त बैठक में एडिशनल कलेक्टर श्री शशि शेखर चौधरी, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, AES /JE के नोडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), जीविका के जिला प्रबंधक, जिले के सभी बाल विकास परियोज़ना पदाधिकारी सहित अन्य थे  उपस्थित. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर संभावित मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर की व्यवस्था, आपातकालीन उपकरणों की व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की सभी संभावित क्षेत्रों में व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश.  बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य रूप से सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी बुखार वाले बच्चे को जिसका उम्र 6 माह से 10 वर्ष तक है उसे तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाएं, जिसके लिए सरकार द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है.  समीक्षात्मक बैठक को सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि हमारे विकास सहयोगी संस्था के द्वारा ये अपेक्षा की जाती है कि केयर इंडिया एवं यूनिसेफ के द्वारा पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त होता रहेगा. बैठक में केयर इंडिया के जिला टीम लीडर श्री अभय कुमार भगत एवं यूनिसेफ के एस एम् सी धर्मेन्द्र कुमार ने अपने पूर्ण सहयोग का दिया आश्वासन. प्रभारी जिलाधिकारी महोदय ने सभी जनता से किया अपील छिडकाव दल के आने पर सभी लोग अपने घर में अवश्य करवाएं छिडकाव.

कोई टिप्पणी नहीं: