पटना : बिहार में एनडीए से अलग हो कर चुनाव लड़ रही पार्टी लोजपा अब अपने पार्टी विधायक से ही नाराज हो गई है। लोजपा ने अपने एक मात्र विधायक से स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में वोट करने को लेकर लोजपा ने अपने विधायक राज कुमार सिंह से जवाब मांगा है। पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक की ओर से जारी पत्र में मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह से पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा कि है की उन्होंने जेडीयू के कैंडिडेट महेश्वर हजारी को वोट किया। जानकारी हो कि बिहार विधानसभा में बुधवार को हुई वोटिंग में उनके पक्ष में 124 सदस्यों ने वोट किया। महेश्वर हजारी को एनडीए के घटक दलों भाजपा, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के विधायकों का साथ तो मिला ही, साथ ही बिहार में एलजेपी के एकमात्र विधायक मटिहानी से जीत कर आए राजकुमार सिंह ने भी वोट दिया।जिसके बाद लोजपा में आपसी कलह शुरू हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के धुर विरोधी लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान भड़क गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार गुस्साए चिराग पासवान ने पार्टी के महासचिव अब्दुल खालिक से बातचीत कर विधायक राजकुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग करने को कहा जिसके बाद महासचिव अब्दुल खालिक ने राजकुमार सिंह से स्पष्टीकरण की मांग की है। गौरतलब है कि लोजपा विधायक राजकुमार सिंह कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले नेता अशोक चौधरी से मुलाकात की थी, तभी से लोजपा के विधायक और जेडीयू की बीच नजदीकियों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। बहरहाल , देखना यह है कि लोजपा द्वारा मांगे का स्पष्टीकरण में पार्टी के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह अपना जवाब क्या रखते हैं और उनके जवाब से पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान कितने खुश नजर आते हैं।
गुरुवार, 25 मार्च 2021
बिहार : चिराग अपने इकलौते विधायक से नाराज़, पूछा स्पस्टीकरण
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें