दत्तात्रेय होसबोले बने संघ के नए सरकार्यवाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 मार्च 2021

दत्तात्रेय होसबोले बने संघ के नए सरकार्यवाह

dattatreya-has bole-new-rss-sarkaryavah
बैंगलोर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय स्तर पर श्री दत्तात्रेय होसबोले के नेतृत्व में एक युवा और ऊर्जावान टीम ने दायित्व संभाल लिया है। बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में नयी टीम को स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी आधिकारिक जानकारी शनिवार को दी गई। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी की जगह श्री होसबोले नये सरकार्यवाह निर्वाचित हुए। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सह सरकार्यवाह के पद चार से बढ़ाकर पांच किये गये हैं। डॉ. मनमोहन वैद्य और कृष्ण गोपाल के साथ सी. आर. मुकुंद, श्री अरुण कुमार एवं श्री राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह होंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी श्री सुनील आंबेकर को दी गई है तथा श्री नरेन्द्र ठाकुर और श्री आलोक कुमार को सह प्रचार प्रमुख बनाया गया है। श्री सुनील कुलकर्णी शारीरिक प्रमुख तथा श्री जगदीश प्रसाद सह शारीरिक प्रमुख होंगे। श्री स्वांत रंजन को अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख तथा श्री सुनील भाई मेहता को सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है। भाजपा के पूर्व संगठन महासचिव रामलाल को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख और श्री पराग अभयंकर को सेवा प्रमुख बनाया गया है। श्री रमेश पप्पा और श्री सुनील देशपांडे सह संपर्क प्रमुख होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सरकार्यवाह संगठन का सर्वोच्च कार्यकारी होता है।

दत्तात्रेय होसबोले का जीवन परिचय:

01 दिसम्बर, 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक़ में जन्म हुआ। इन्होंने अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा ग्रहण की है। दत्तात्रेय होसबळे 1968 में 13 वर्ष की अवस्था में संघ के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। अगले 15 वर्षों तक ये परिषद् के अ भा संगठन मंत्री रहे। ये सन् 1975-77 के जेपी आन्दोलन में भी सक्रिय थे और लगभग पौने दो वर्ष आपने ‘मीसा’ के अंतर्गत जेलयात्रा भी की। जेल में इन्होंने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। सन् 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता हुए। विद्यार्थी परिषद् में आपने अनेक दायित्वों का निर्वहण करते हुए परिषद् के राष्ट्रीय संगठन-मंत्री के पद को सुशोभित किया। गुवाहाटी में युवा विकास केन्द्र के संचालन में आपकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। अंडमान निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद् के कार्य-विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका आपकी रही है । मा दत्तात्रेय होसबळे जी ने नेपाल, रूस, इंग्लैण्ड, फ्रांस और अमेरिका की यात्राएँ की हैं। सम्पूर्ण भारतवर्ष की असंख्य बार प्रदक्षिणा की है। अभी कुछ दिनों पूर्व नेपाल में आए भीषण भूकम्प के बाद संघ द्वारा भेजी गयी राहत-सामग्री और राहतदल के प्रमुख के नाते आप नेपाल गए थे और वहाँ कई दिनों तक सेवा-कार्य किया था। वर्ष 2004 में ये संघ के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाए गये। तत्पश्चात् 2008 से सह-सरकार्यवाह के दायित्व पर कार्यरत रहें हैं। दत्तात्रेय होसबळे मातृभाषा कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, तमिळ, मराठी, आदि अनेक भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के मर्मज्ञ विद्वान हैं। वे लोकप्रिय कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं।







live news, livenews, live samachar, livesamachar, 2good flipkart

कोई टिप्पणी नहीं: