झारखंड : अगली बार किसानों का लाख रुपये तक का कर्ज माफ : डॉ. उरांव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

झारखंड : अगली बार किसानों का लाख रुपये तक का कर्ज माफ : डॉ. उरांव

farmer-loan-roundoff-jharkhand
रांची, 05 मार्च, झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने विधानसभा में शुक्रवार को कहा कि राज्य के किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है लेकिन अगली बार एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा । श्री उरांव ने विधानसभा में भोजनावकाश के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के सामान्य वाद-विवाद पर हुई चर्चा के बाद सरकार की ओर से उत्तर देते हुए कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने झारखंड की कल्पना की थी। शिबू सोरेन ने उस आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हो ने माटी के लिए और महाजनों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की थी उसी आंदोलन को शिबू सोरेन ने बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से पैसा मिलना राज्य का हक है और पैसे वालों से पैसा लेकर गरीबों को बांटना यही न्याय है । मंत्री के उत्तर से नाराज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों ने सदन का वाक आउट किया। इसके बाद भी अपना जवाब जारी रखते हुए श्री उरांव ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबी दूर करेंगे। सरकार यूनिवर्सल पेंशन योजना देने जा रही है। मनरेगा की मजदूरी बढ़ाने का काम किया गया है। श्रम का उचित दाम दे रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: