बिहार : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

बिहार : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न

  • * सर्वसम्मति से श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष का कमान संभालने का प्रस्ताव पास किया गया 
  • * युवाओं को सरकारी नौकरी एवं ठेकेदारी में भागीदारी नहीं देने के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास किया गया.

gunjan-patel-congress
पटना, 23 मार्च। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों की एक बैठक प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री बीरेन्द्र सिंह राठौर, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री अमित यादव एवं श्री राजेश कुमार सन्नी उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष का कमान संभालने का प्रस्ताव पास किया गया तथा किसानों के मांगों के समर्थन में, बेरोजगारी एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रखंडों में सभा और प्रदर्शन कर जागरूकता अभियान चलाने, राज्य सरकार द्वारा अपने अधिकारों के लिये प्रदर्शन करने पर युवाओं को सरकारी नौकरी एवं ठेकेदारी में भागीदारी नहीं देने के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पास किया गया।  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 मदन मोहन झा ने युवा कांग्रेस की गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में बताते हुए राजनीति और सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कहीं।  अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री बीरेन्द्र सिंह राठौर ने युवा कांग्रेसजनों को आह्वान किया कि वे कांग्रेस एवं श्री राहुल गांधी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।  अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव सह बिहार प्रभारी श्री अमित यादव ने युवाओं को कहा कि 243 विधान सभा में संगठन को धारदार बनाने की बात कहीं।  इस अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल,कार्यकारी अध्यक्ष श्री दौलत इमाम, उपाध्यक्ष श्री मंजीत आनन्द साहू, कुमार रोहित, अबू तनवीर, अभिषेक राज, राजवाला लक्ष्मी, विनोद यादव, मुकुल यादव, बिट्टू यादव, श्रीकृष्ण हरि, अफराज साहिल के अलावे बड़ी संख्या में जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: