झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

सिनियर सिटिजन को पारा अस्पताल मे कोविड वेक्सीनेशन का लगना हुआ आरंभ


jhabua news
पारा । केन्द्र व राज्य सरकार कि गाईड लाईन के अनुसार आज से सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर भी सिनियर सिटिजन को कोविड वेक्सीनेशन लगने का कार्य आरंभ हो गया हे। जिसको लेकर नगर सिनियर सीटीजन मे काफी उत्साह हे। उक्त जरनकारी देते हुवे सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डा के एस डोडवा ने बताया कि कोविड वेक्सीनेशन के दुसरे चरण मे सरकार कि गाईड लाईन के अनुसार आज बुधवार 3 मार्च से सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर सिनियर सिटिजन को कोविड का वेक्सीन लगाने का कार्य आरंभ होगया हे। जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को आधार कार्ड के आधार पर पंजियन करके वेक्सानेशन किया जा रहा हे। वही 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को शासन द्वारा दी गई गाईड लाईन के अनुसार बताई गई 20 प्रकार कि बिमारीयो मेसे किसी भी बिमारी के नही होने का स्पेशलिस्ट डाक्टर द्वारा दिया गया सर्टीफिकेट दिखाना होगा तभी उनका वेक्सीनेशन किया जावेगा। इसी कडी मे आज सामुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पारा पर करिब 30 सिनियर सिटिजन का कोविड वेक्सीनेशन किया गया हे। वही पारा केन्द्र पर प्रथम चरण मे किए गए 459 लोगो के वेक्सीनेशन के कार्य दुसरे चरण मे 28 दिनो के बाद लगने वाला वेक्स्ीनेशन के दुसरे डोज का कार्य भी चल रहा हे। जिसमे अभी तक 140 लोगो का दुसरे दोर का टिकाकरण किया जा चुका हे।


प्रवीण सुराना बने निकाय चुनाव के जिला प्रभारी’


jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराना को आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव के लिए जिला प्रभारी बनाया गया है। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर ने बताया की जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह  जी नायक की अनुशंसा पर वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सुराणा को उक्त जिम्मेदारी मिलने से भाजपा में हर्ष का माहौल है। वहीं प्रवीण सुराना ने इस जिम्मेदारी को अपनी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल बताया। प्रवीण सुराणा के जिला प्रभारी बनने पर उन्हें सांसद गुमानसिंह डामोर, अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर, प्रदेश भाजपा मंत्री संगीता सोनी, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, श्यामा ताहेड, प्रफुल बाफना, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, भाजयूमो जिला मीडिया प्रभारी जीतू सेन, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर सहित सभी जिला पदाधिकारी और सभी मंडल अध्यक्ष द्वारा बधाई देते हुए प्रदेश संगठन का आभार माना है। फोटो रू- प्रवीण सुराना, जिला प्रभारी, नगरीय निकाय चुनाव।


भाजपा के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष एवं खंडवा सांसद नंदकुमारसिंह चैहान के निधन पर जिला भाजपा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, गहरा दुख व्यक्त किया


झाबुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष एवं खंडवा क्षेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चैहान उम्र 68 वर्ष का 2 मार्च, मंगलवार को सुबह दिल्ली में चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। इससे पूर्व वे कोरोना महामारी से ग्रसित होकर भोपाल में उपचाररत थे। उनके स्वर्गावास की खबर से देष मंे समूचे भाजपा संगठन में गहरा दुख व्याप्त है। इसी क्रम मंे जिला भाजपा द्वारा भी स्व. नंदकुमार चैहान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजर्लि अिर्पत की है। भाजपा की प्रदेष मंत्री श्रीमती संगीता सोनी ने अपने शोक संदेष में कहा कि स्व. नंदकुमारसिंह चैहान भाजपा के पूर्व में मप्र में सक्रिय अध्यक्ष होकर उनके कार्यकाल मंे समूचे प्रदेष में संगठन को मजबूती मिली। उनका निधन संपूर्ण प्रदेष सहित देष के लिए एक बड़ी क्षति है। भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष कलसिंह भाबार ने कहा कि स्व. चैहान के पूर्व मंे मप्र अध्यक्ष रहते हुए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सदैव उनका मार्गदर्षन और अनुभवों का लाभ मिलता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि स्व. चैहान के पूर्व में झाबुआ प्रवास के दौरान उनकी पार्टी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को दी गई सीख एवं राजनीति के गुर आज भी प्रासंगिक है। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि स्व. चैहान खंडवा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद होेकर उनके कार्यकाल में खंडवा मंे निरंतर विकास और प्रगति के अनेक कार्य हुए। वे एक अच्छा वक्ता और उद्बोधक थे।


इन्होंने भी दी अश्रूपूरित श्रद्धांजलि

भाजपा के पूर्व प्रदेष अध्यक्ष और खंडवा सांसद श्री चैहान को पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया पेटलावद, भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा एवं शैलेष दुबे, वर्तमान जिला भाजपा उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, ओपी राय, जिला महाूमत्रंी एवं नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी प्रवीण सुराना, श्यामा ताहेड़, प्रफूल गादिया, जिला मंत्री संगीता सोनी, मेजिया कटारा, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलसिंह भाबर, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री एवं सक्रिय पार्षद पपीष पानेरी, जुवानसिंह गुंडिया, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा राकेष कटारा, आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी, सत्येन्द्र यादव, पूर्व अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, चेतना चैहान, रमिला निनामा आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


रंभापुर एवं नौगांवा सोसायटी चुनाव मंे भाजपा समर्थित प्रत्याषियों ने लहराया परचम, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने विजेता उम्मीद्वारों को शुभकामनाएं प्रेषित की


jhabua news
झाबुआ। आदिम जाति सेवा सहकारी सोयायटी मर्यादित रंभापुर एवं नौगांवा मंे निर्वाचन संपन्न हुए। जिसमंे दोनो स्थानों पर भाजपा ने बाजी मारी है। विजयी प्रत्याषियों का भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पदाधिकारियांे ने स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। दोनो स्थानांे पर निर्वाचन की प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी अषोक जैन द्वारा संपन्न करवाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी सोयायटी रंभापुर में अध्यक्ष कमलसिंह रूपसिंह, दो उपाध्यक्ष श्रीमती कौषल्याबाई विनोद एवं रूपा हकरू, संचालक मंडल के सदस्यों में राजमल पडियार, वल्लू वेस्ता, गांजू कालिया, जसवंतसिंह पूंजा, मिकू समसु, गौतमसिंह पचाया, गौतमसिंह जवला एवं श्रीमती झीतूबाई मेसूल सम्मिलित है। इसी प्रकार आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा में अध्यक्ष मोहनसिंह भीमा, उपाध्यक्ष जवाहर मोहन एवं श्रीमती शंभुड़ी मुकेष निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त संचालक मंडल मंे गेमलसिंह दोला, शंकरसिह रतनसिंह, कानजी जवला, रामसिंह फतिया, टीनूसिंह फतिया, श्रीमती सविता चिरंजीव, श्रीमती कमलाबाई मोतीसिंह एवं काना मीठीया निर्वाचित हुए है।


पुष्पमाला पहनाकर किया गया स्वागत

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दोनो सोसायटीयों पर सर्वाधिक भाजपा समर्थित प्रत्याषियों की जीत होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ आदि ने विजयी उम्मीद्वारों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की। बाद विजयी प्रत्याषियों और उनके समर्थकों ने जमकर जष्न भी मनाया।


इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ को वर्ष 2019-20 में डिस्ट्रीक्ट में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर इंदौर में अवार्ड प्रदान किया गया, जनहित एवं समाज हित में किए उत्कृष्ट कार्य


jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब 304 की डिस्ट्रीक्ट कांफ्रेस मप्र की महानगरी इंदौर में संपन्न हुई। जिसमें इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की पदाधिकारी-सदस्याओं ने भी सहभागिता की। कांफ्रेस मंे वर्ष 2019-20 में झाबुआ क्लब को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने क्लब की गर्वनर संगीता जोषी ने अवार्ड प्रदान किया। साथ ही क्लब द्वारा झाबुआ शहर में सत्त किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस डिस्ट्रीक्ट स्तर की कांफ्रेस मंे झाबुआ से इनरव्हील क्लब ‘मेन’ की संस्थापक ज्योति रांका, कल्पना सकलेचा, समता कांठी, रेखा राठौर, पुष्पा संघवी, अंजु भंडारी, सरिता बाबेल, डाॅ. संगीता मसानी, स्मृति भट्ट आदि ने सहभागिता की। कांफ्रेस में इनरव्हील क्लब 304 से जुड़ी डाॅ. हेमलता गाडरिया (उच्च विषेषज्ञ चिकित्सक इंदौर) एवं गर्वनर संगीता जोषी ने बारी-बारी से डिस्ट्रीक्ट के सभी क्लब के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा तथा जानकारी प्राप्त की।


संकेतक लगाने के साथ दिव्यांग को ट्रायसिकल प्रदान की

झाबुआ क्लब का नंबर आने पर क्लब की ओर से अवगत करवाया गया कि इनरव्हील बे्रंडिंग के तहत वर्ष 2019-20 में झाबुआ से गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर करड़ावद बड़ी के समीप हनुमान मंदिर से शहर में प्रवेष करने वाले मार्ग पर संकतेक बोर्ड लगाया गया, ताकि वाहन चालकों और यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामन ना करना पड़े। इसके साथ ही दोनो पैरांे से दिव्यांग बालिका मांगीबाई, जो चल-फिरने में असक्षम होने से ट्रायसिकल प्रदान करने के साथ जनहित एवं समाज हित मे अनेक ं सराहनीय कार्य किए गए। जिसकी कांफ्रेस में उपस्थित सभी अतिथियो ने सराहा की। साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए झाबुआ क्लब को अतिथियांे द्वारा ‘‘गल्र्स हाईजिन अवार्ड’’ से सम्मानित कर बधाई प्रेषित की गई।


“झाबुआ में बालिकाओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर”


jhabua news
झाबुआ । महिलाओं एवं बालिकाओं को भयमुक्त एवं सुरक्षित समाज तथा महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु पुलिस विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से जिले के  प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालयध्बहुउद्देशीय खेल परिसर में कराते खेल का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 25 फरवरी से 08 मार्च तक आयोजित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक  03.03.2021 को थाना काकनवानी क्षेत्र में निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर  पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 96 महिलाओंध् बालिकाओं ने सहभागिता कर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में थाना काकनवानी के उप निरीक्षक श्री रामलाल चैहान, उपनिरीक्षक सुश्री दिव्या ज्योती, उत्कृष्ट विद्यालय काकनवानी के प्राचार्य, कराते प्रशिक्षक श्री सूर्य प्रताप सिंह, श्री बादल पाण्डे, ग्रामीण युवा समन्वयक श्री नितीन डामर उपस्थित रहें। महिलाओं एवं बालिकाओ के लिये निःशुल्क आत्मरक्षा शिविर सभी विकासखण्डों में निरन्तर जारी रहेगा।


मनकामेष्वर महादेव मंदिर में चल रहीं षिव-पार्वतीजी के विवाह की रस्म, महाषिवरात्रि पर होगा मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वती का विवाह पूर्ण, प्रथम दिन गणेष पूजन और चाक पूजन संपन्न हुई


झाबुआ। शहर के छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर में इस वर्ष महाषिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में षिव-पार्वतीजी का विधि-विधान से विवाह करवाया जा रहा है। जिसकी रस्म 3 मार्च, बुधवार से आरंभ हो गई है। प्रथम दिन गणेष-पूजन और चाक पूजन हुई। महाषिवरात्रि पर वरघोड़ा, कन्यादान और फेरे के साथ मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वतीजी विवाह के बंधन में बंधंेगे। संपूर्ण आयोजन षिव प्रिया महिला मंडल द्वारा किए जा रहे है। जिसमंे प्रथम दिन 3 मार्च, बुधवार को शाम 4 बजे से गणेष पूजन और चाक पूजन हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। 4 मार्च, गुरूवार को शाम 6 बजे से भगवान श्री सत्नारायण की कथा, 5 मार्च, शुक्रवार को शाम 4 बजे से हल्दी-मेहंदी रस्म, 6 मार्च, शनिवार को शाम 7 बज सेे बजरंग बाण पाठ, 7 मार्च, रविवार को सुबह 9 बजे से षिव-पार्वतीजी की नवीन मूर्तियों का शुद्धिकरण एवं हल्दी मेहंदी रस्म, 8 मार्च, सोमवार को शाम 7 बजे से सुंदरकांड पाठ, 9 मार्च, मंगलवार को सुबह 8 बजे से माता पूजन, दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक पं. लोकेषनंद शास्त्री द्वारा षिव परिवार पर व्याख्यान (प्रवचन) एवं 10 मार्च, बुधवार को देर शाम 7.30 बजे से महिला संगीत का आयोजन होगा।


महाषिवरात्रि पर होगा विवाह

11 मार्च, गुरूवार को 9वें दिन शाम 4 बजे से मंडप सज्जा, गृहषांति एवं हवन होगा। शाम 6 बजे से वरघोड़ा (बारात) निकाली जाएगी। शाम 6 बजे से राकेष सोनवा मित्र मंडल झाबुआ द्वारा सह-भोज (फरियाली खिचड़ी) का आयोजन रखा गया है। शाम 7.30 बजे से तोरण, शुभलग्न में गौधूली बेला बाद रात 8 बजे कन्यादान और फैरे के साथ मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी पार्वती माता का विवाह संपन्न होगा। इसके साथ ही महाषिवरात्रि पर्व होने से दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्षन-पूजन के लिए भी भीड़ लगी रहेगी। आयोजक षिव प्रिया महिला मंडल एवं मंदिर समिति से जुडे़ भक्तजनों द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता से सभी आयोजनों में बड़ी संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।


आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शतप्रतिशत उपलब्धता के लिए 1 मार्च से 31 मार्च तक ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ माह का आयोजन करने का निर्णय


झाबुआ। राज्य शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड के निर्माण में शतप्रतिशत उपलब्धता के लिए 1 मार्च से 31 मार्च तक ‘‘आपके द्वार आयुष्मान‘‘ माह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के संचालन तथा सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह जानकारी कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गत दिवस यहां कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दी। श्री सिंह ने अवगत कराया कि आपके द्वार आयुष्मान अभियान जिला खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियांे विशेष कर पंचायतराज निकायों के माध्यम से योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। आयुष्मान भारत ‘‘निरामय‘‘ के प्रचार-प्रसार के लिए बाईल रैली का आयोजन माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। पंचायत स्तर पर शिविर आयोजन कार्य योजना तैयार की गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संबंधित पंचायत के सचिव के माध्यम से येाजना अंतर्गत शेष पात्र हितग्राही की सूची बनवाकर उक्त सूची का मुद्रण करवाएगें तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्थानीय कार्यकर्ताओं जैसे ग्राम रोजगार सहायक, बी.ई., सेक्टर सुपर वाईजर, ए.एन.एम., बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता इत्यादि को वितरित किया जाएगा। स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त सूची अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर पात्र हितग्राहियों की लाईन लिस्टिंग की जाएगी। उक्त सर्वेक्षण के आधार पर जिला, खण्ड, पंचायत स्तर पर शिविरों के आयोजन के लिए काॅमन सर्विस सेंटर के जिला समन्वयक से समन्वय स्थापित कर शिविरों की तिथि का निर्धारण किया जाएगा। इस कार्य में जिला समन्वयक विडाल हेल्थ इंश्योरेन्स पीटीए सहयोग करेंगे। स्थानिय कर्मचारियों द्वारा पात्र हितग्राहियों को ग्राम स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के विषय मे जानकारी दी जावेगी एवं चिन्हित हितग्राहियों को शिविर स्थल पर नियत तिथि पर पहुचाने के लिए प्रोत्साहित किया जावेगा। इस बैठक मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपाल सिंह ठाकुर, डीपीएम डाॅ. राजाराम खन्ना, डाॅ. रीया शर्मा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


”आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जन जागरूकता बाईक रैली निकाली गई“


jhabua news
झाबुआ। बुधवार को प्रातः 10बजे जिला न्यायालय परिसर झाबुआ से जिला अस्पताल झाबुआ तक आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिये बाईक रैली निकाली गई। रैली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के तत्वाधान में जिला न्यायालय से शुरू होकर इंदौर-अहमदाबाद रोड पर कलेक्टर बंगला के सामने से होकर जेल चैराहा होते हुए जिला अस्पताल में समापन हुआ। जिला न्यायालय परिसर में जिला जज श्री राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बाईक सवार पैरालीगल वालेंटियर्स, आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को रवाना किया। रैली के आगे-आगे आयुष्मान भारत योजना का प्रचार वाहन चलता रहा सभी बाईक सवार हेल्मेट एवं मास्क पहने हुए थे तथा हाथों में आयुष्मान कार्ड बनवाओ, बीमार अब नहीं लाचार, 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार आदि जैसे स्लोगन लिखी हुई तखतियां लिये हुए थे। बाईक रैली का कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/अपर जिला जज श्री  देवलिया के निर्देशन में किया गया। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक का इलाज उपचार के लिये बीमा कबर दिया गया है। निरामयम् योजना अंतर्गत शासकीय एवं चयनित प्राइवेट अस्पताल में कार्डधारी पात्र व्यक्ति निःशुल्क इलाज करा सकते है। इस योजना की पात्रता के लिये वर्ष-2011 की जनगणना में सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े हुए तथा संबल योजना में शामिल व्यक्ति एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पर्ची के धारक के परिवार सम्मितिल किये गये हैं झाबुआ आदिवासी अंचल का जिला है इसमें अधिकांश आबादी उपरोक्त पात्रता श्रेणी में कबर हो जाती है। सभी गंभीर बीमारियों जैसे- कैंसर, गुर्दाप्रत्यारोपण, हृदयघात, घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण, जच्चा-बच्चा संबंधी रोग, डायलेसिस, कीमोथेेरेपी आदि जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी आयुष्मान कार्डधारी निःशुल्क करा सकेगे। लोक सेवा केन्द्र एवं सभी सामुदायिक केंद्र एवं जिला अस्पताल में तथा काॅमन सर्विस सेन्टर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये परिवार की समग्र आईटी के साथ फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र आदि प्रस्तुत कर आयुष्मान कार्ड बनवाये जा सकते है। रैली शुभारंम कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री महेश कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, एसडीएम श्री सोहन कनाश, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजकुमार चैहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, महिला बाल विकास अधिकारी, श्री बी.एस. बघेल, डाॅ. एन.के. पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं श्रीमती कोमल राठौर एम.ई.आई.ओ. जिला चिकित्सालय आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा


झाबुआ। राज्य शासन की एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने इस योजना की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत टमाटर उत्पाद को लिया गया है। जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा 254 किसानों को जिले के अंदर तथा 22 किसानों को राज्य से बाहर 5 दिवसीय और 52 किसानों को राज्य के अंदर भ्रमण कराया गया। टमाटर आधारित उद्योग स्थापित करने वाले इच्छुक  कृषकों को प्रति कृषक 30 लाख रूपये तक की ईकाई स्थापित करने का प्रावधान है। जिले में टमाटर आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए 5 हितग्राहित करने का प्रावधान है। एक कृषक की डीपीआर पोर्टल पर अपलोड की गई है। इसी तरह से एक जिला स्तरीय संगोष्ठी मंत्रीजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि कड़कनाथ उत्पाद के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के मध्य प्रदेश राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल द्वारा जिले की चार समितियों को प्रति समिति 20 लाख रूपये के मान से कुल 80 लाख रूपये की राशि व्यय की जावेगी। इन कुल चार समितियों के 80 सदस्यों को 28 दिवसीय कड़कनाथ नस्ल के 100-100 चूजे पालन के लिए प्रत्येक सदस्य को निःशुल्क प्रदान किए जावेगें। निगम के निर्देशानुसार 80 हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन किया जाकर उनसे योजना का लाभ लेने के लिए सहमति लेली गई है। इस योजना में चूजों के साथ रेडिमेट कुक्कुट शेड, दाना, पानी, औषधी के बर्तन एवं प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जावेगा। जिले में निजी क्षेत्र की 5 हैचरियों की क्षमता बढ़ाने के लिए शासकीय कड़कनाथ कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र एवं केवीके झाबुआ द्वारा प्रोत्साहित किया जावेगा। नए कड़कनाथ पालकों को अतिरिक्त चूजे प्रदाय कर हैचरी स्थापना तथा वर्तमान में निजी हैचरी की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोत्याहित किया जा रहा है। अंतरवेलिया के कड़कनाथ पालक को हैचरी क्षमता 1000 से बढ़ाकर 5000 तक तथा इशरथ खान की हैचरी क्षमता 40 अण्डे से बढ़ाकर 80 अण्डों तक कर ली गई है। इस बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. विल्सन डावर, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजयसिंह चैहान, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री नितिन अलोने, जिला समन्वयक महिला एंव बाल विकास श्री जिमी निर्मल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


जिला स्तरीय रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा 417 युवाओं का चयन, आॅफर लेटर प्रदाय 120 युवाओं को


झाबुआ। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृखंला में गतदिवस जिला मुख्यालय पर मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परिसर में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस रोजगार मेले में कुल 10 कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में 564 युवाओं का पंजीयन किया गया। जिसमें से 417 युवाओं का चयन किया गया और 120 युवाओं को आॅफर लेटर प्रदाय किए गए।


रोजगार मेलों के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश


jhabua news
झाबुआ। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेलों के माध्यम से कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जिले में आयोजित रोजगार मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जरूरतमंद युवाओं को इन रोजगार मेलों का लाभ मिल सके। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गतदिवस यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री सिंह ने जिले में विगत माहों में आयोजित रोजगार मेलों की प्रगति कम पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। इन रोजगार मेलों में जनपदवार पंजीयन के लिए टेबलों की व्यवस्था की जावे। साथ ही मेला स्थल पर पेयजल तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या, जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहन सिंह गरवाल, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विशाल राय, जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।


मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत बैंकों में प्रस्तुत ऋण प्रकरणों में राशि वितरण कराने के निर्देश


झाबुआ। मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक गतदिवस यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित ंिसह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने इस योजना के तहत जनपद तथा नगरपालिकावार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में अवगत कराया कि जिले में 8 हजार 250 हितग्राहियों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 17 हजार 400 ऋण प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रस्तुत किए गए हैं। बैंकों द्वारा 2 हजार 242 हितग्राहियों के ऋण प्रकरण स्वीकृत किए गए है। जिसमें से 1 हजार 853 हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जा चुका है। जिसमें झाबुआ में 184, मेघनगर में 325, पेटलावद में 662, रामा में 139, राणापुर में 94 तथा थांदला में 449 हितग्राहियों को प्रति हितग्राही 10 हजार रूपये के मान से ऋण राशि वितरित की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ऋण वितरण के लिए कैम्प आयोजित किए जाए और शतप्रतिशत प्रकरण स्वीकृत कर वितरण सुनिश्चित कराए। इसके लिए सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैंक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऋण वितरण कराए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजेश कुमार, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विशाल राय, जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मिशन चिरंजीवी की प्रगति की सघन समीक्षा


jhabua news
झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति की कलस्टरवार तथा जनपद पंचायत क्षेत्रवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करे और प्रगति में सुधार लाने का हर संभव प्रयास करें। श्री सिंह ने जिले में मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्युदर कम करने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की और जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ मैदानी अमले को और अधिक सक्रिय कर मिशन के उद्देश्य को पूर्ण कराए। साथ ही हाट बाजारों में कैम्प आयोजित कर आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाए। श्री सिंह ने मेघनगर बीएमओ बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और उनको शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने के कार्य की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती बच्चों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और क्षमता अनुसार कम वजन बच्चों की भर्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने ग्राम आयोग्य केन्द्रों की जानकारी प्राप्त की और इन आरोग्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बीएमओ का वेतन योजनाओं में लक्ष्य पूर्ति होने तक रोकने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने कलस्टर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सप्ताह में एक बार आवश्यक रूप से क्षेत्र में भ्रमण करे और कार्ड बनाने के कार्य में सुधार लाए। इस बैठक में सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपाल सिंह ठाकुर, डाॅ. राजाराम खन्ना, डाॅ. रीया शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चैहान, सहायक संचालक श्री आर.एस.बघेल, श्री बी.एस.सस्तीया, श्रीमती वर्षा चैहान समस्त परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।


कोविड-19 के अंतर्गत गठित जिला कार्यबल की बैठक आयोजित हुई


झाबुआ । कोविड-19 के अंतर्गत गठित जिला कार्यबल की बैठक गतदिवस यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि कोविड वैक्सीनेशन जिला अस्पताल झाबुआ,सिविल अस्पताल थांदला, पेटलावद तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामा, पारा, राणापुर, मेघनगर तथा कल्याणपुरा में सत्र आयोजन किए जा रहे हैं। जिनमें वरिष्ठ नागरिकजन 60 वर्ष से अधिक एवं 45 से 59 वर्ष को 20 गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को तथा स्वास्थ्य कर्मियों के सेकण्ड और पूर्व पंजीयन से छुट गए हेल्थ केयर वर्कर तथा फ्रन्टलाईन वर्कस का पहला डोज के लिए नियमानुसार पंजीयन कराना होगा। साथ ही पंजीयन की शर्तो का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन की गाईड लाईन के संबंध में प्रजेेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 के तहत केन्द्र शासन के निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण कार्य किए जाने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, सिविल सर्जन डाॅ.बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा, डीपीएम डाॅ.राजाराम खन्ना, डाॅ. रीया शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चैहान, नेहरू युवा केन्द्र के जिला अधिकारी सुश्री प्रीति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: