झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 मार्च 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 मार्च

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वंय सहायता समुह ने निकाली रेली महिलाओ को किया पुरस्कृत

  • आजीविका मिशन के द्वारा समूह के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही  मिशन का लक्ष्य है - सुश्री आशा शर्मा 

jhabua news
पारा । आज मध्यप्रदेश दिनदयाल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन रामा द्वारा 8 मार्च अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नवदीप संकुल स्तरीय संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आजीविका मिशन रामा की ब्लाक समन्वयक सुश्री आशा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजीविका मिशन का मुख्य लक्ष्य समाज मे महिलाओं की भूमिका का होना है जिससे कि वे शाशन की योजनाओं का सही उपयोग कर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाकर  स्वयं को व समाज को सक्षम बनाने में अपनी भूमिका अदा कर सके  साथ ही कोरोना का खतरा अभी टला नही है हम सब को दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग हमेशा करना है । जब अपना नंबर आये तब वैक्सीन अवश्य लगवाए यह वेक्सीन सुरक्षीत है। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने बाले समूह की महिलाओं को पुरस्कृत किया ।अगले उद्बोधन में संगठन की अध्यक्ष श्रीमती चंपा दीदी  द्वारा बताया गया कि हम सब महिलाओं को अपने अपने गाँव मे जो बुराइयां है उन्हें खत्म करना । साथ ही समस्त गावो में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शासन स्तर पर चल रहा है उसमें हमे पूरा सहयोग करना है।कार्यक्रम उपरांत आयुष्मान कॉर्ड बनाने को लेकर महिलाओं ने रातिमालि व पारा में जनजागरण हेतु रैली निकाली ।कार्यक्रम का संचालन संगीता डामोर ने किया व आभार संगीता चूड़ावदिया द्वारा किया गया । इस अवसर पर आजीविका मिशन की ओर से धर्मेंद्र चंगोड़ ,रेणु , व संगठन की महिलाएं उपस्थित थी ।


अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल ने धरातल स्थल पर सेवाएं देने वाली प्रषासनिक महिला कर्मचारियों का किया अभिनंदन, उनके हौंसले और जज्बे को सराहा


jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल झाबुआ द्वारा शहर में धरातल स्थल पर सेवााएं देने वाली मातृ शक्तियों की सेवाओं को नमन करते हुए उनका सम्मान किया। साथ ही उन्हें इस विषेष दिवस की बधाई देते हुए उनके प्रषासनिक सेवाओं में हौंसले और जज्बे को भी सराहा। भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष प्रीती पंचाल, सुनिता वर्मा, पायल पंचाल, अंजलि, निर्मला अजनार, वार्ड क्र. 8 के पार्षद जितेन्द्र पंचाल एवं वार्ड क्र. 18 के पार्षद नरेन्द्र राठौरिया आदि ने 8 मार्च, सोमवार के शुभ दिवस पर नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर कोरोनाकाल में और सत्त शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली सफाई कामगार महिलाओं, यातायात पुलिस में सबसे सक्रिय यातायात आरक्षक रेखा भूरिया, कोरोनाकाल में एवं धरातल स्थल पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली ट्रेनिंग नर्सेस आदि सहित अन्य मातृ शक्तियों का सम्मान पुष्पमाला पहनाकर करते हुए उन्हें इस विषेष दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। जमीनी स्तर पर इनके द्वारा दी जा रहीं सेवाओं को भी याद करते हुए उनके हौंसले और जज्बे को सराहा गया। अंत में आभार पायल पंचाल ने माना।


सरकारी और निजी कार्यक्रमों मंे टेंट एवं लाईट व्यवसाईयांे को फोटो, वीडियोग्राफी करने से रोकने की मांग, जिला फोटोग्राफर एसोसिएषन ने फेडरेषन आॅफ मप्र टेंट एवं लाईट एसोसिएषन को सौंपा ज्ञापन


jhabua news
झाबुआ। जिला फोटोग्राफर एसोसिएषन ने 7 मार्च, रविवार को झाबुआ के दौरे पर आए फेडेरषन आॅफ मप्र टेंट एवं लाईट एसोसिएषन के प्रदेष महासचिव राजेष हार्डिया, वरिष्ठ प्रदेष उपाध्यक्ष मुन्ना वर्मा एवं कमल जायसवाल, खरगोन जिलाध्यक्ष पवन जायसवाल तथा एसोसिएषन के जिला प्रभारी नीरजसिंह राठौर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सरकारी और निजी कार्यक्रमों में टेंट एवं लाईट व्यवसाईयों द्वारा जो स्वयं फोटो, वीडियाग्राफी, एलईडी आदि के भी आर्डर लिए जा रहे है, उस पर रोक लगाई जाए। जिला फोटोग्राफर एसोसिएषन के अध्यक्ष दीपक नीमा, कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, सचिव देवेन्द्र जैन, आउटडोर प्रभारी अंकित जैन आदि ने दिए गए ज्ञापन मंे बताया कि जहां एक ओर इन दिनों पूरा विष्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। वहीं इस बीच रोजगार के लिए फोटोग्राफी व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐेसी स्थिति में टेंट एवं लाईट व्यवसाईयों द्वारा हम व्यवसाईयों का भी कार्य किया जा रहा है। जिसमें टेंट एवं लाईट के साथ फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं एलईडी लाईव का भी कार्य एवं आर्डर आदि लेने से परेषानी आ रहीं है। सरकार और निजी कार्यक्रमांे में इसके भी आर्डर उक्त व्यवसाईयों द्वारा लेने से इसका हमारे व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है।


दिया उचित निराकरण का आष्वासन

ज्ञापन में टेंट एवं लाईट एसोसिएषन के प्रादेषिक पदाधिकारियों से मांग की गई कि जिसे देखते हुए भििवष्य में किसी भी प्रकार की विपरित परिस्थितियां निर्मित ना हो, इस हेतु उक्त कार्य में टेंट एवं लाईट व्यापारियों से हस्तक्षेप रोकने की मांग जिला फोटोग्राफर एसोसिएषन की ओर से की गई। जिस पर सभी के सहयोग से उक्त समस्या का उचित निराकरण करने और फोटोग्राफर व्यवसाईयों को भी भविष्य में उक्त संगठन से जोड़ने हेतु प्रादेषिक पदाधिकारियों ने आष्वस्त किया।


श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा 31 मार्च को ‘‘कुछ पल राम के नाम’’ कार्यक्रम शहनाई गार्डन में, पं. विजय शंकर मेहता देंगे व्याख्यान, समिति की मातृ शक्तियों ने किया आमंत्रण पत्रिकाओं का विमोचन


jhabua news
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 31 मार्च, बुधवार को स्थानीय बस स्टेंड के पीछे शहनाई गार्डन पर ‘‘कुछ पल राम के नाम’’ व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमंे देष के प्रख्यात चिंतक, विचारक, आध्यात्म और प्रेेरक गुरू पं. विजय शंकर मेहता के मुखारविन्द से उक्त विषय पर व्याख्यान हांेगे। इस संबंध में आयोजक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति झाबुआ की बैठक स्थानीय हनुमान टेकरी पर अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर 7 मार्च, रविवार रात्रि 8 बजे से हुई। जिसमें अतिथि के रूप में समिति से जुड़ी प्रख्यात मातृ शक्तियों में सीमा चैहान, किर्ती देवल, गौरी कटारा, प्रभा डामोर, मंजुला शाह, रीना शर्मा आदि उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से अध्यक्ष अरूण भावसार, वरिष्ठ प्रेमअदीपसिंह पंवार, प्रदीप सोनी, पल्लूसिंह चैहान, सुभाष गिधवानी, अषोक शर्मा, पवनेन्द्रसिंह चैहान, तरूण बैरागी, पुष्पनेन्द्र नीमा, बृजकिषोरसिंह सिकरवार, दिनेष चैहान, श्यामसुंदर शर्मा, डाॅ. लोकेष दवे, लक्ष्मीकांत सोनी, दौलत गोलानी, श्री द्विवेदी, महेन्द्र गेहलोत, मोहित पुरोहित, नवटर सोनी, महिलाआंे में नीता भावसार, लता देवल, लाली सोनी, रजनी चंद्रावत, चंचला सोनी, माया बैरागी आदि ने किया।


एक स्त्री जीवन में कई तरह के किरदार बखूबी अदा करती है

अपने उद्बोधन में किर्ती देवल ने मातृ शक्ति से समर्पित कविता प्रस्तुत की। सीमा चैहान ने बताया कि आज मातृ शक्तियां हर कार्य और क्षेत्र में आगे है। वह पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने में पूरी सक्षम है। वह एक अच्छी गृहिणी होने के साथ हर कार्यों मंे पूरी तरह दक्ष है। गौरी कटारा ने कहा कि अपने जीवन में एक स्त्री कई तरह के किरदार अदा करती है। वह बेटी, पत्नि, बहू, मां, सांस, दादी, नानी आदि कई किरादारों में अपनी जिम्मेदारियांे का बखूबी निर्वहन करती है। प्रभा डामोर ने कहा कि मातृ शक्तियों को हमे केवल एक दिन सम्मान नहीं देकर वर्षभर उनका सम्मान और आदर करना चाहिए।


पं. मेहता द्वारा सत्त एक घंटे तक दिए जाएंगे व्याख्यान

इस अवसर पर समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम और सा-आनंद मनाए जाने हेतु समिति सदस्यांे से आवष्यक सहयोग भी लिया गया। बाद समिति के वरिष्ठ सदस्य गजेन्द्रंिसह चंद्रावत ने बताया कि आगामी 31 मार्च, बुधवार को स्थानीय बस स्टेंड के पीछे शहनाई गार्डन पर शाम 7.30 बजे से ‘‘कुछ पल राम के नाम’’ व्याख्यान का आयोजन रखा गया है। जिसमें देष की ख्यातनाम हस्ती पं. विजयषंकर मेहता इस विषय पर सत्त एक घंटे अपना उद्बोधन देंगे। उक्त कार्यक्रम के लाभार्थी स्व. श्रीमती इंदिरा अंबालाल भाटी की स्मृति मंे प्रसिद्ध उद्योगपति मनोज भाटी, स्व. श्रीमती मधुकांता रमणलाल सोनी एवं स्व. श्रीमती निरंजना सोनी की स्मृति में समाजसेवी प्रदीप सोनी तथा स्व. श्रीमती कंचन नंदकिषोर पोतदार की स्मृति में महेन्द्रकुमार पोतदार, रानापुर रहंेगें। व्याख्यान बाद प्रसादी का लाभ जितेन्द्रकुमार रमेषचन्द राठौर परिवार द्वारा लिया गया है।


आमंत्रण-पत्रिकाओं का किया विमोचन

कार्यक्रम के अंत मंे अतिथियांे में उपस्थित मातृ शक्तियों द्वारा भगवान श्री राम एवं संकट मोचन हनुमानजी के जयकारों और कर्तल ध्वनि के बीच उक्त आयोजन की आमंत्रण-पत्रिकाओं का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्रकुमार खुराना ने किया एवं अंत में आभार डाॅ. चारूलता दवे ने माना।


युवा शक्ति संगठन द्वारा ग्रीष्मकाल में जल सेवा आरंभ की जाएगी


झाबुआ। युवा शक्ति संगठन की जिला इकाई झाबुआ के तत्वावधान में ग्रीष्मकाल में मार्च, अप्रैल, मई एवं जून माह में प्रतिवर्ष की जाने वाली ‘‘जल सेवा योजना के अंतर्गत इस वर्ष भी जल सेवा प्रारंभ की जाएगी। जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष घनष्यामसिंह राठौर (रितिक भाई) ने बताया कि जल सेवा हेतु विशेष सहयोगी की तलाश की जा रहीं है। संभवतः 10 मार्च से यह योजना आरंभ कर दी जाएगी। जिसमें विषेष सहयोग संगठन से जुड़े पदाधिकारियांें मंे डाॅ. वरूण बैरागी, दौलत गोलानी, रवि बारिया आदि का रहेगा।


परशुराम जयंती धूमधाम से मनाने के साथ होगी भगवान की नवीन प्रतिमा की स्थापना, ब्राम्हण युवा शक्ति झाबुआ की बैठक संपन्न


jhabua news
झाबुआ। स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित प्राचीन जगदीष मंदिर पर ब्राम्हण युवा शक्ति झाबुआ की बैठक 7 मार्च, रविवार को शाम 4 बजे से आयोजित हुई। जिसमंे मुख्य रूप से आगामी परषुराम भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के साथ भगवान की नवीन प्रतिमा स्थापना हेतु सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठजनों ने भागवत शुक्ला, राजेन्द्र जोषी, ओमप्रकाष शर्मा, रमाकांत त्रिवेदी, शषिकांत शर्मा, प्रकाष त्रिवेदी, प्रफूल पंड्या, अष्विन शर्मा, सुनिल शर्मा, सुषील पंडा, जगदीष पंडा, श्यामसुंदर शर्मा, उमेष पांडे, पं. जैमिनी शुक्ला, उमेष शर्मा, झाबुआ शहर अध्यक्ष आषीष पांडे, अभिषेक चतुर्वेदी, विकास पांडे, गौरव पालिवाल, हिमांषु भट्ट, जिज्ञासु दवे, गौरव द्विवेदी, गीतांषु भट्ट आदि उपस्थित थे। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। ब्राम्हण युवा शक्ति झाबुआ की आगामी बैठक 21 मार्च, रविवार को दोपहर 3 बजे उक्त स्थान पर ही आयोजित होगी।


मनकामेष्वर महादेव महिला मंडल और अभा क्षत्रिय महासंघ महिला इकाई ने षिव-पार्वतीजी को हल्दी लगाकर भजनों पर किया नृत्य, अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर परहित संस्था ने किया महिलाओं का सम्मान


jhabua news
झाबुआ। शहर के छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर में महाषिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वतीजी का विवाह विधि-विधान से करवाया जा रहा है। इसी क्रम में मनकामेष्वर महादेव महिला मंडल एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिलाओं द्वारा मिलकर 7 मार्च, रविवार शाम को षिव-पावर्तीजी को हल्दी लगाकर बाद एक-दूसरे को हल्दी लगाई और समधुर भजनों पर नृत्य भी किया। अगले दिन दोनो संस्थाआंे ने मिलकर अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया। मनकामेष्वर महादेव मंदिर महिला मंडल और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ से जुड़ी जिलाध्यक्ष अर्चना राठौर, देवकन्या सोनगरा, षिवकुंवर, कृष्णा सांकला, दीपिका चैहान, मीनाक्षी, सुलोचना चैहान, रूपा राठौर, शीतल जादौन, संगीता राठौर, निर्मला परमार, संगीता सांकला, बेबी परमारी, रेखा परिहार, राखी सिसौदिया आदि के साथ ब्राम्हण समाज से जुड़ी किर्ती देवल, स्मृति भट्ट, लता देवल, शैफाली माहेष्वरी, रेखापुरी गोस्वामी, ललिता गोस्वामी आदि ने मनकामेष्वर महादेव और जगत जननी मां पार्वतीजी को हल्दी लगाकर बाद नृत्य किया। गरबे आदि खेले। करीब एक घंटे तक महिलाओं में यह उत्साह बना रहा। इसके पूर्व दोपहर में मंदिर में षिव-पार्वतीजी की प्रतिमा का शुद्धिकरण किया गया। जिसकी विधि-विधान से क्रिया ज्योतिष षिरोमणी आचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में पं. अंबरीष त्रिवेदी इटारसी, मनोज दवे उज्जैन, मूरलीधर जोषी उज्जैन, पं. चंद्रषेखर ताल आदि द्वारा संपन्न करवाई गई।


इन महिलाओं का किया गया सम्मान

अगले दिन 8 मार्च को मनकामेष्वर महादेव मंदिर परिसर मंे परहित जन सेवा संस्था और मनकामेश्वर महिला मंडल समिति द्वारा मंदिर की साज-सज्जा की गई तथा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने से इस दिन विशेष रूप से महिलाओं का सम्मान भी किया गया। जिसके अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा पवार का स्वागत मनकामेश्वर महिला मंडल समिति की बेटियों का प्रतिनिधित्व करते हुए निशा द्वारा, ब्राहमण समाज की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान प्रदेश मंत्री विजय लक्ष्मी शुक्ला का स्वागत कृष्णा एवं शिवकुमारी सांकला द्वारा, मंदिर की सेवा करने वाली ललिता एवं रेखापूरी का स्वागत मां गौरा की धर्म की माता बनी श्रीमती राखी सिसोदिया ने किया। प्रतिवर्ष तुलसी विवाह का आयोजन करने वाली महिलाओं को पूर्णिमा पर भक्त मंडली के साथ भजन करके सभी का मन प्रसन्न रखने वाली तथा शंकर भोलेे-पार्वती के विवाह उत्सव में श्री राम की बारात का स्वागत करने वाली श्रीमती शोभा व्यास का स्वागत परहित संस्था प्रमुख डॉ अर्चना राठौर ने किया। गायत्री शक्तिपीठ की संचालिका श्रीमती नलिनी बैरागी का सम्मान श्रीमती रूपा राठौर ने किया।


इनका रहा सराहनीय सहयोग

इस अवसर पर मनकामेश्वर महिला मंडल समिति की समस्त बहनों और परहित सेवा संस्था की सदस्यों ने मिलकर मंदिर में अल्पना बनाकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विवाह उत्सव में मंदिर के सौंदर्य में चार चांद लगा दिए। अल्पना बनाने में शोभा व्यास, शिवकुंवर सांकला, रेखा परिहार, कोमल परिहार, संगीता सांखला, ललिता पुरी, ,रेखा पुरी, कृष्णा सांखला, कुसुम बारोट, संगीता राठौर, रुपा राठौर, बेबी परमार, श्रीमती बसंती बेबी, सोनू, मीनू आदि ने सहयोग प्रदान किया।


नवकार उपाधि अलंकरण 2021 की सूची जारी, देशभर के चुनिंदा लोगो मे से वनांचल के युवा पत्रकार मनीष कुमट भी होंगे नवकार युवा रत्न उपाधि से सम्मानित


jhabua news
झाबुआ। जैन समाजसेवियों, सामाजिक संस्थानों सहित गुरुभगवंतों धार्मिक-आध्यात्मिक-सामाजिक कार्य, जनसेवा, राष्ट्रहित एवं जनहित के कार्यों के लिए सम्मान की प्रक्रिया 26 जून वर्ष 2016 में वरिष्ठ पत्रकार एवं गौरक्षक, समाजसेवी स्व. श्री अशोकजी लुनिया द्वारा आरंभ की गई। इसी प्रथा के तहत ‘‘नवकार उपाधि अलंकरण‘‘ का तीसरा सीजन नवकार महोत्सव-2021 में होने वाले सम्मानितजनांे की सूची जारी गई है। समिति सदस्य विशाल जैन ने बताया की इस वर्ष कोरोनाकाल में निस्वार्थ भाव से फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी नवकार सेवा रत्न की उपाधि से अलंकरण किया जाएगा। जिसमे समाजसेवी सामाजिक संस्थान सहित प्रशासनिक अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। श्री जैन ने आगे बताया की यह आयोजन कोविड के प्रकोप के चलते पूर्णरूप से ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं आयोजन संस्थापक स्व. श्री अशोक लुनिया के पुण्यतिथि पर 16 मार्च को होगा। जिसका लाईव टेलीकास्टिंग सच्चा दोस्त न्यूज वेब पर किया जाएगा। आयोजन की अध्यक्षता जहां विनायक अशोक लुनिया करेंगे। वहीं आयोजन में विशेष रूप से अंतराष्ट्रीय तबला वादक आदित्य नारायण बैनर्जी कोलकत्ता एवं फिल्म निर्माता निर्देशक अमिताभसिंह चैहान इंदौर मौजूद रहेंगे।


मनीष कुूमट भी होंगे सम्मानित

इस आॅनलाईन होने वाले नवकार महोत्सव-2021 में नवकार उपाधि अलंकरण की सूचि में नवकार गुरु रत्न, नवकार सेवा रत्न, नवकार रत्न, नवकार विभूषण, नवकार भूषण, नवकार युवा रत्न में झाबुआ जिले के झकनावदा निवासी युवा पत्रकार एवं समाजसेवी मनीष कुमट का भी आॅनलाईन अभिनंदन किया जाएगा। इसके अलावा नवकार गौरव, नवकार धर्म योद्धा, नवकार जीवदयारत्न एवं नवकार धर्म कलारत्न जैसी उपाधियांे से भी देष के प्रतिष्ठितजनों को अलंकृत किया जाना है।


मुख्यमंत्री श्री चैहान का जन्मदिवस पौधरोपण कर मनाया गया


झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान के जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा अपने ग्राम में पौधरोपण का कार्य किया गया। पौधरोपण के इस कार्यक्रम के लिए श्री चैहान ने समाज से आग्रह किया था कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर फुल मालाएं या अनय कोई कार्यक्रम न करते हुए अपने ग्रामों मेें पौधरोपण करें ताकि पर्यावरण को हरा-भरा बनाया जा सके। इसी क्रम में विकास खण्ड झाबुआ के ग्रामों ढेबरबडी, खेरमाल, नवागांव, भगोर, केसरिया, बावडीछोटी, ढेकल छोटी में प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों, बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र, छात्राओं द्वारा अपने-अपने ग्रामों में स्वैच्किता के भाव से पौधरोपरण का कार्य किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में तोलिया डामोर, विकास खण्ड समन्वयक एवं स्थानीय समितियों के पदाधिकारी, गोरसिंह भाबोर, मडिया भाबोर, खुमान भाबोर, राजेश बैरागी, जरूभाई डामोर, राजु निनामा, अनिल खपेड, दिलीप डामोर शम्भुसिंह भाबोर, सुनिल गुण्डिया, विमला गुण्डिया तथा समिति के सदस्यगण बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्र, छात्राए उपस्थित थे।


महिला बंदियों की समस्याओं का किया गया निराकरण एवं  उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को किया गया सम्मनित


jhabua news
झाबुआ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के द्वारा जिला जेल झाबुआ में महिला बंदियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें जेल निरीक्षण एवं महिला बंदियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। जिसके अंतर्गत जेल निरीक्षण के दौरान अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री राजेश देवलिया, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, मजिस्टेªट श्री राजकुमार चोहान के द्वारा महिला बंदियों से संवाद कर उनकी समस्याओं जैसे- निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से पैरवी हेतु वकील उपलबध कराया जाना, भोजन, उपचार, न्यायालय पेशी मुलाकात आदि  का निराकरण किया गया। महिला दिवस पर ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में क्रन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल राणापुर में महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित छात्राओं को महिला अधिकार, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, महिला सुरक्षा, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राणापुर नगर में विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 महिलाओं 81 वर्षीय समाजसेवी रमाकांत माहेश्वरी जो अनेक वर्षाे से महिला एवं बालिकाओं को सिलाई एवं कढाई का प्रशिक्षण दे रही है, नगर में सफाई कर्मचारी मालती हवासिया जो नगर की परिश्रम और लगन से लम्बे समय से सफाई कार्य कर रही है वे झाडू के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित हुई इसके साथ ही शिक्षिका प्रभा चतुर्वेदी स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाईजर शारदा कौशल एवं पुलिस आरक्षक शारदा को शाॅल श्रीफल देकर उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद राणापुर की अध्यक्ष श्रीमति सुनिता अजनार एवं श्री गोविंद अजनार, प्राचार्य खुजेमा अली शिक्षिक पालक संघ की अध्यक्ष शकुंतला भाबोर एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थ्ति थेे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश नाहर द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत नल्दी छोटी में भी विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महिला स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम तडवी समचु भुरिया, ग्राम सचिव सम्बु डामोर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: