मधुबनी : 6 मार्च को " किसान महापंचायत " का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 मार्च 2021

मधुबनी : 6 मार्च को " किसान महापंचायत " का आयोजन

kisan-maha-panchayat-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार राज्य किसान सभा  मधुबनी जिला परिषद के आह्वान पर दिनांक 06 मार्च 2021 को मधुबनी में " किसान महापंचायत " आयोजित होगा । उक्त जानकारी किसान सभा के राज्य सचिव मनोज मिश्रा एवं किसान सभा के जिला मंत्री लक्ष्मण चौधरी , जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण महतो के द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के में  संयुक्त रूप से दी गई ।   अखिल भारतीय किसान आंदोलन के समर्थन में किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को रद्द करने एवं किसानों कर उत्पादन का समुचित मूल्यों को कानूनी दर्जा देने के आंदोलन को मजबूत करने के लिए यह महापंचायत जिले के किसानों को अपने समस्याओं के साथ संघर्ष करने का रास्ता तय करेगा । किसानों एवं मजदूरों कर साथ भयानक रूप से शोषण हो रहा है । किसान मजदूर बनते जा रहे है । उनके कृषि पैदावार को बाजारीकरण किया जा रहा है जो बिचौलिये के हाथों बेचना किसानों की मजबूरी बन गई है । आम लोग सरकार कर जनविरोधी नीतियों से परेशान हो रहे है । गरीब और अधिक गरीब एवं धनी और अधिक धनी बनता जा रहा है । किसानों के कृषि उत्पादन के समय  मूल्यों को घटाकर बाजार में बेच जाता है । जमाखोरी , कालाबाजारी  महंगाई का प्रमुख कारण बन चुका है जो प्रसाशन के द्वारा पोषित होता है । लगातार पेट्रोल ,डीज़ल एवं रसोइगसों के मूल्य में वृद्धि की जा रही है जिससे किसानों ,मजदूरों , छोटे व्यापारियों को तो महगाई का मार झेलना पर ही रहा है , साथ ही आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका । बाढ़-सुखाड़ से निजात के लिए बहुउद्देश्यीय हाई डैम निर्माण , पश्चिमी कोशी नहर सहित सभी सिंचाई परियोजनाओं को चालू करने एवं विभिन्य चीनी मिल शहित सभी बन्द उद्योगों को चालू करने का संघर्ष किसानों को ही तेज करने जा संकल्प लड़ना पड़ेगा , जो इस किसान किसान महापंचायत का मुख्य मुद्दा रहेगा । प्रेस वार्ता को किसान सभा कर राज्य उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद  , किसान नेता अरविंद प्रसाद , मिथिलेश झा , आनंद कुमार झा , तिरपित पासवान , मोतीलाल शर्मा , रामउद्गार सिंह , हेमचंद्र झा , शौकत अंसारी शहित कई लोग उपस्थित थे । वक्ताओं ने संयुक्त रूप से 6 मार्च के किसान महापंचायत जो टाउन क्लब मैदान ,मधुबनी में आयोजित है , को सफल बनाने का आह्वान जिले कर किसान भाइयों बहनों एवं आम लोगो से किया है । वक्ताओं ने कहा कि किसान महापंचायत को अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव साथी अतुल कुमार अंजान , खेत मजदूर बिहार राज्य के अध्यक्ष , पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय सहित राज्य एवं जिला के कई किसान नेता सम्बोधित करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: