मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता), आज दिनांक 02.03.2021 को प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- अपर समाहर्ता, मधुबनी श्री अवधेश राम के अध्यक्षता में चापाकल मरम्मति हेतु वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त, मधुबनी, स्थापना उप समाहर्ता मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इस चापाकल मरम्मति दल का गठन गर्मी को देखते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने लिए लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी की ओर से बनाई गई।, गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को पानी को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु जिले के सार्वजनिक स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों के युद्ध स्तर पर ठीक कराने की कार्रवाई की जा रही है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, मधुबनी के तत्वाधान में सभी आवश्यक उपस्करों, कामगारों से लैश, चापाकल मरम्मति दल गाँवों में जाकर खराब पड़े चापाकलों को युद्ध स्तर पर ठीक करेगा। एवं इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा सारी व्यवस्था को दुरूस्त रखी जाएगी। किसी प्रकार कि समस्या के निदान हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का भी संचालन किया गया है। जिसका काॅमन लैण्ड लाईन नं॰-06276-222008 है। दर्ज शिकायत व सुझाव पर अविलमब समस्या का समाधान किया जाएगा।
मंगलवार, 2 मार्च 2021
मधुबनी : चापाकल मरम्मति वाहन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें