बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 को विधानसभा से पारित ने होने देने की अपील, राज्यस्तरीय विरोध-प्रदर्शन में उतरेगी माले
पटना 19 मार्च, भाकपा-माले ने आज बिहार विधानसभा में सरकार द्वारा पेश बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 को काला विधेयक की संज्ञा देते हुए उसके खिलाफ विधानसभा के अंदर से लेकर बाहर तक चैतरफा विरोध करने की अपील की है. माले के राज्य सचिव कुणाल व माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने संयुक्त प्रेस बयान जारी करके कहा कि बिहार की नीतीश सरकार यूपी की फासीवादी योगी सरकार की तर्ज पर बिहार में लोकतंत्र का गला घोंट कर पुलिस राज में तब्दील कर देना चाहती है. यह विधेयक यदि कानून बन गया तो पुलिस को बिना वारंट के किसी भी व्यक्ति की तलाशी लेने और गिरफ्तार करने की शक्ति मिल जाएगी. जाहिर सी बात है कि इसका मकसद अपने राजनीतिक विरोधियों और गरीब जनता को बिना वजह जेल में डालकर प्रताड़ित करने में इस्तेमाल किया जाएगा. यह विधेयक गैर लोकतांत्रिक व दमनकारी है. माले राज्य सचिव ने कहा कि इस काले विधेयक को वापस लेने की मांग पर हम पूरी बिहार की जनता से प्रतिवाद आंदोलन में उतरने की अपील करते हैं. हमारी पार्टी पूरे राज्य में विरोध-प्रदर्शन को आयोजित करेगी.
live news, livenews, live samachar, livesamachar, 2good flipkart
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें