बिहार : ध्वस्त हो रही मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी नल जल योजना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मार्च 2021

बिहार : ध्वस्त हो रही मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी नल जल योजना

nal-jal-colapsed-bihar
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सबसे महत्वकांक्षी योजना धीरे-धीरे असफल होती हुई नजर आ रही है। वहीं मुख्यमंत्री इसको लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर रहे हैं। इस बीच इस योजना से जुड़ी हुई एक और खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल, बिहार के गोपालगंज में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी में पानी भरने के साथ ही टावर पर रखी दो टंकी जमीन पर गिरकर धराशाही हो गई। यह मामला गोपालगंज जिले के बरौली के देवापुर वार्ड नम्बर 6 का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 13 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया जा रहा था लेकिन निर्माण के समय जब उसमें पानी भरा गया तो टावर पर रखी दो टंकियां धड़ाम से नीचे गिर पड़ी और धराशाई हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यह टंकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। इस योजना के तहत स्थानीय ठेकेदार और मुखिया प्रतिनिधियों द्वारा जमकर लूट का सूट की जा रही है। इधर पानी टंकी गिरने की घटना के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए लंबे दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: