नयी दिल्ली, छह मार्च, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी परीक्षा (एनएई) के अंतिम परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। इन परीक्षाओं में 533 उम्मीदवार सफल रहे। यूपीएससी ने कहा कि 533 उम्मीदवारों की सूची मेधा क्रम में जारी की गयी है। ये नतीजे छह सितंबर, 2020 को यूपीएससी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किये गए हैं। आयोग ने एक बयान में कहा है कि एनडीए के थल सेना, नौसेना और वायु सेना प्रकोष्ठों में 145वें पाठ्यक्रम और नौसेना अकादमी में 107वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयी थीं। बयान के अनुसार छात्र इन पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तिथि के बारे में विस्तृत विवरण रक्षा मंत्रालय की वेबसाइटों से ले सकते हैं। यूपीएससी ने कहा कि सूची तैयार करने में मेडिकल परीक्षण के नतीजों पर गौर नहीं किया गया है। ये परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि, उम्मीदवारों के प्राप्तांक अंतिम परिणामों की घोषणा की तारीख से 15 दिन बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
शनिवार, 6 मार्च 2021
एनडीए व नौसेना अकादमी परीक्षा के परिणाम घोषित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें