पटना 23 मार्च, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने युवा राजद कार्यकर्ताओं पर मार्च के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हमला बोला और कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती के दिन श्री कुमार में तानाशाह शासक हिटलर, मुसोलिनी और पोल पॉट की आत्मा समा गई है। श्री यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट किया गया, “लोहिया जयंती पर नीतीश में हिटलर, मुसोलिनी और पोल पॉट की आत्मा समा गई है। वह तिलमिलाए जा रहे हैं कि कब उतने ही निरंकुश हो जाएं। गोबेल्स, हिमलर, हरमन जैसे उनके सहायक तो हैं ही, अब हिटलर के एसएस की तर्ज पर कानून बनाकर बिहार विशेष सशस्त्र बल से जनता पर नकेल कसना चाहते हैं। शर्म करो।” उल्लेखनीय है कि पटना में मंगलवार को नए पुलिस कानून, बिहार की बिगड़ती विधि-व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने सड़क पर उतरे युवा राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थर फेंके। इस दौरान दोनों ओर से कई लोगों को को चोटें आई हैं।
बुधवार, 24 मार्च 2021
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
लोहिया जयंती पर नीतीश में हिटलर-मुसोलिनी की आत्मा समाई : लालू यादव
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें