दौसा 15 मार्च, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा है कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एनयूजे हर संघर्ष को तैयार है। श्री बिहारी संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में इस आशय की बात कही जो रविवार को सम्पन्न हुई। श्री रासबिहारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून, देश के मीडिया संस्थानों पर बढ़ती पाबंदी, कोरोना महामारी से मीडिया संस्थानों पर आर्थिक संकट व पत्रकारों की छंटनी से बढ़ती बेकारी, नए श्रम कानूनों का मीडिया पर प्रभाव, डिजिटल मीडिया पॉलिसी लागू करने, छोटे व मंझोले समाचार पत्रों को विज्ञापन दायरा बढ़ाने, नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स बनाने, पत्रकारों को वेजबोर्ड का फायदा दिलवाने के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई। रास बिहारी ने कहा कि इन मुद्दों के समाधान के लिए केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों को ज्ञापन दिए जाएंगे। मिशन पत्रकारिता और अपने हकों के लिये पत्रकारों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक में पत्रकारिता को बदनाम करने वाले लोगों पर लगाम लगाने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने और फर्जी पत्रकारों को रोकने के लिए नेशनल रजिस्टर फॉर जर्नलिस्ट्स बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें