प्रिंस सिंह राजपूत के साथ दिखेगी शुभी शर्मा की जोड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 16 मार्च 2021

प्रिंस सिंह राजपूत के साथ दिखेगी शुभी शर्मा की जोड़ी

shubhi-sharma-with-prince-singh
मुंबई, 15 मार्च, भोजपुरी फिल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और अभिनेत्री शुभी शर्मा की जोड़ी फिल्म पल पल दिल के पास में नजर आयेगी। प्रिंस सिंह राजपूत और शुभी शर्मा की जोड़ी पहली बार एक साथ रुस्तम अली चिस्ती निर्देशित फ़िल्म पल पल दिल के पास में नज़र आने वाली है। निर्देशक ने बताया कि दोनों की जोड़ी फ़िल्म इंडस्ट्रीज की सबसे फ्रेश जोड़ी मानी जायेगी। उनका मानना यह है कि ही दर्शक हमेशा नया जोड़ी ,नई कहानी और अच्छे संवाद वाली फिल्मो को देखना चाहते है।इस फ़िल्म को मेरे कहानी पर प्रिंस सिंह राजपूत एक दम फिट फिट बैठ रहे है।इसी लिए फ़िल्म में उनका चयन किया गया। प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा, “यह फ़िल्म मैंने कहानी सुनकर साईन की क्योंकि इसका सब्जेक्ट बहुत ही बढ़िया है,जो दर्शको को खूब पसंद आयेगी। फ़िल्म में मेरे अपोजिट शुभ शर्मा और पूजा मौर्या की जोड़ी बनाई गई।उनके साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है।” निर्माता यश सिंह ने कहा, “रुस्तम अली ने अच्छा निर्देशन किया है।कैमरा वर्क और विजुअल पर किया गया काम अच्छा है। फ़िल्म में प्रिंस सिंह राजपूत और शुभी शर्मा अपने एक्ट पर खूब मेहनत कर रहे है।



live samachar, livesamachar

कोई टिप्पणी नहीं: