पलानीस्वामी ने स्टालिन पर पलटवार किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 मार्च 2021

पलानीस्वामी ने स्टालिन पर पलटवार किया

palaniswami-attack-stalin
तिरुवन्नामलाई (तमिलनाडु), 21 मार्च, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने उनके खिलाफ टिप्पणी करने के लिए द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन पर पलटवार करते हुए रविवार को कहा कि विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए चुना जबकि दिवंगत एम करुणानिधि दशकों पहले वीआर नेदुनचेझियान को ‘धोखा’ देकर पार्टी के शीर्ष पद पर पहुंचे थे। अन्नाद्रमुक नेता पलानीस्वामी ने इस जिले में प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि द्रमुक के संस्थापक सीएन अन्नादुरै के 1969 में निधन के बाद सब उम्मीद कर रहे थे ‘नवलार’ नेदुनचेझियान मुख्यमंत्री बनेंगे लेकिन स्टालिन के पिता करुणानिधि ‘शॉर्ट कट’ के जरिए मुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने के लिए अरानी और चेय्यर समेत अन्य जिलों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि वह 2017 में इस तरह से मुख्यमंत्री नहीं बने, बल्कि पार्टी के विधायकों ने उन्हें इस पद के लिए चुना तो वह मुख्यमंत्री बने। पलानीस्वामी ने आरोप लगाया, “ करुणानिधि नवलार नेदुनचेझियान को धोखा देकर मुख्यमंत्री बने थे।” नेदुनचेझियान द्रमुक में वरिष्ठ नेता थे, वह पार्टी में अन्नादुरै के बाद दूसरे नंबर के नेता थे। बाद में नेदुनचेझियान ने द्रमुक छोड़ दी थी और अन्नाद्रमुक में शामिल हो गए थे। स्टालिन आरोप लगाते रहे हैं कि पलानीस्वामी अन्नाद्रमुक की दिवंगत प्रमुख जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला के सामने “रेंगकर” मुख्यमंत्री बने हैं। पलानीस्वामी ने कहा, “ क्या मैं सांप या छिपकली हूं जो रेंगूंगा?” उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मंच तक चलकर गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: