बिहार : आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला सड़क पुल बनकर तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मार्च 2021

बिहार : आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला सड़क पुल बनकर तैयार

r-block-to-gpo-bridge-complite
पटना : राजधानी पटना में आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो चुका है। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को करेंगे। इस पुल का निर्माणकार्य पिछले साल 25 मार्च को शुरू हुआ था। जानकारी हो कि आर ब्लॉक को तीन तरफ से जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स और फिर विधानसभा की तरफ जोड़ा गया है। इस पुल के बन जाने से जीपीओ, इनकम टैक्स या फिर हार्डिंग रोड जाने वाले लोगों को आसानी होगी। वहीं इन मार्गों पर लगनेवाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा। वहीं इस पुल निर्माण में लगे इंजीनियर पीके गौतम ने बताया कि विशेषज्ञों से भी इसकी लोड की जांच कराई जा चुकी है। इस पुल के शुरू हो जाने के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर हनुमान नगर और मीठापुर बस स्टैंड के तरफ से इनकम टैक्स आना और जाना आसान हो जाएगा। अभी जीपीओ गोलंबर के पास भयंकर जाम लगता है जिससे निजात इस पुल के शुरू होने के बाद मिलेगा। इसके साथ ही राजधानी पटना में एक पुल से दूसरे पुल को जोड़ने की तैयारी हो रही है और इस पुल के तैयार हो जाने से लोग पुल के माध्यम से ही अब स्टेशन और गांधी मैदान भी आ-जा सकेंगे। मालूम हो कि पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त में आर ब्लॉक पुल के 2 आर्म का उद्घाटन किया था।लेकिन तीसरा आर्म जो जीपीओ गोलंबर की तरफ जुड़ना था वो बनकर तैयार नहीं हुआ था। अब ये बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन 25 तारीख को किया जाएगा। वहीं आर-ब्लॉक के तीनों महत्वपूर्ण पुलों पर कुल डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है। जिसमें जीपीओ आर – ब्लॉक को जोड़ने वाले भाग पर 50 करोड से अधिक की राशि खर्च हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: