बिहार : राजनीतिक द्वेष के कारण नहीं होने दे रहे विकास : चिराग पासवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मार्च 2021

बिहार : राजनीतिक द्वेष के कारण नहीं होने दे रहे विकास : चिराग पासवान

chirag-attack-nitish
पटना : बिहार दिवस के मौके पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। चिराग ने नीतीश कुमार की कार्यशैली पर हमला बोला है। लोजपा सुप्रीमो और जमुई सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक दुश्मनी के कारण वह उनके क्षेत्र का विकास नहीं होने देते हैं। नीतिश कुमार उनके संसदीय क्षेत्र नीतीश कुमार में अस्पताल नहीं बना रहे हैं। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि बिहार दिवस के दिन यह लिखते हुए काफी दुख हो रहा है कि बिहार का शिक्षा स्तर इतना नीचे गिर गया है कि कोई भी सक्षम बिहारी अपने बच्चों को बिहार में नहीं पढ़ाना चाहता है। चिराग ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को मदद करना चाहती है। लेकिन बिहार के सिस्टम ने ही केंद्र सरकार के पैरों में जंजीरे लगा दी। उन्होंने कहा कि 3 साल पहले केंद्र सरकार ने 450 करोड़ की लागत से 500 बेड के मेडिकल कॉलेज स्वीकृति जमुई में दी थी। इस परियोजना की जिम्मेदारी नीतीश सरकार को दी गई थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया यही कारण है कि जमुई में 500 बेड वाला मेडिकल कॉलेज नहीं बन पा रहा है। चिराग ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी। लेकिन अफसोस है कि उन्होंने कोई पहल नहीं की। रात के 1:08 बजे बिहार दिवस के लिए चिंतित बिहार प्रदेश के मुखिया जी से अपेक्षा है कि अगले साल बिहार दिवस आने के पहले यह विकास कार्य शुरू हो जाए ताकि विकास में राजनैतिक द्वेष ना दिखे। चिराग ने कहा कि 22 मार्च 1912 को बिहार राज्य की स्थापना सकारात्मक सोच के साथ की गई होगी और हो भी क्यों नहीं जब भी कोई बिहार के गौरवशाली इतिहास के बारे में पढ़ता है उसका बिहार की मिट्टी के प्रति सम्मान बढ़ जाता है। हम सब आज जब बिहार की 109 वी वर्षगांठ मना रहे है तो बिहार विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे यही अपेक्षा करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: