भीषण जल संकट की आहट, प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शक
- शहर के लिए संरक्षित पीने के पानी की बेखौफ की जा रही है चोरी
- पार्वती लासुडिय़ा काहिरी फिल्टर प्लांट मेन पाइप लाईन को किया क्षतिग्रस्त
छल से अमृत पीने वाले राहू का प्रभू ने किया था मर्दन शरीर को धक्के लग जाए आत्मा को नहीं लगना चाहिए- पंमोहित रामजी
समय सीमा बैठक संपन्न
सोमवार 01 मार्च को अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सीएम घोषणा, सीएम मॉनिट, सीएम डेशबोर्ड एवं सीएम हाउस से आये पत्रों पर समय से जवाब डालें व लंबित प्रकरणों को अद्यतन करें । सीएम हेल्पलाईन के 300 दिन पूर्व लंबित प्रकरणों को संतुष्टिपूर्ण बंद करने के व निरंतर अद्यतन करते रहने के निर्देश दिये। उन्होने से सभी को निर्देशित किया कि अपने विभाग के बकाया बिजली बिल जमा करायें एवं कमिश्नर द्वारा दिये गये सभी निर्देशों पर लापरवाही ना बरतते हुए समय सीमा में कार्यवाही की जाये। बैठक के उपरांत उसका पालन प्रतिवेदन सुनिश्चित करें अपर कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व के बकाया राशि की समिक्षा करें व इसके उपरांत वसूली करें एवं बेहतर परिणाम लायें। सीएम किसान व भू अर्जन की प्रविष्टि समय से करें। उन्होने नगरपालिका का सीईओ को निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु मार्च में टीम आयेगी, साफ-सफाई, डोर टू डोर कलेक्शन आदि पर बैठक करें सर्वेक्षण के लिए जमीनी स्तर पर भ्रमण कर व्यवस्था ठीक करें। बैठक में समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
60 वर्ष से अधिक के कोविड टीकाकरण का शुभारंभ, पं. प्रथ्वीवल्लभ दुबे को टीकाकरण के साथ हुआ
45 से 60 वर्ष आयु तक के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लए भरना होगा फॉर्म
1 मार्च 21 को जिला अस्पताल में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो गया । यह टीकारण प्रात: 10.30 बजे से ही प्रारंभ हुआ इसमें वरिष्ठ नागरिकाजनों में रूझान देखा गया। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष के उम्र के लोगों का भी टीकाकरण होना है, उल्लेखनीय है कि इसमें ऐसे व्यक्तियों का टीकारकरण किया जायेगा जो "िडसीज 19 प्राथमिकता टीकाकरण" की 20 चिन्हित बीमारियों में से एक से भी पीड़ित हों। इसके लिए "एमसीआई" रजिस्टर्ड डॉक्टर का मय सील और रजिस्ट्रेशन प्रमाण लाना आवश्यक होगा ।
सूखा राहत प्रकोष्ठ कन्ट्रोल रूम स्थापित
आगामी ग्रीष्म सीजन में सूखा रहात के तहत पेयजल संबंधी और शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। संबंधित विभागीय शासकीय सेवकों को उक्त सूचनायें प्रेषित करने, प्राप्त सूचनाओं पर की गई कार्यवाही का विवरण संकलित करने, एवं ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की मानीटरिंग से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी संकलित करने के कार्य के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग सीहोर के अन्तर्गत सूखा-राहत प्रकोष्ठ-2021 (कन्ट्रोल रूम) का गठन किया गया । यह प्रकोष्ठ दो पारियों में कार्यरत रहेगा। सूखा-राहत प्रकोष्ठ-2021 में किसी भी माध्यम (दूरभाष/व्यक्तिगत/आवेदन/पत्र इत्यादि) से प्रविष्ठि संधारित की जायेगी। सूखा राहत प्रकोष्ट 2021 का दूरभाष क्रमांक- 07562-224092. प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ए.के.कोरी "सहायक मानचित्रकार" 7566675442, प्रथम पारी प्रात: 08.00 बजे से 02.00 बजे दोपहर तक श्री मेहबूब खान मो.- 9977310130, द्वितीय पारी समय दोपहर 02.00 से 08.00 बजे रात्रि तक श्री शिवांग ओझा मो.- 9644877220, कार्यालयीन अवकाश के दिवस में प्रात: 09.00 बजे से 06.00 बजे रात्रि श्री गणेश सोनी मो.- 9425682161
अवैध मदिरा कारोबार के विरूद्ध चलाया जा रहा है विशेष अभियान
बिजली कर्मियों से मारपीट पर होगी एफ.आई.आर
बिजली के मैदानी कर्मचारियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/ दुर्व्यवहार की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तुरन्त एफ.आई.आर. कराने के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि प्रायः देखने में आ रहा है कि बिजली कर्मियों पर ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट/दुर्व्यवहार किया जा रहा है। चूंकि ऐसी घटनाएं विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों का मनोबल गिराती हैं, इसलिए कंपनी के कार्यक्षेत्र में कार्यरत सभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्व्यवहार या मारपीट की घटनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों से दुर्व्यवहार या मारपीट के मामलों को शासकीय कामकाज में बाधा डालने के तौर पर लिया जाकर तुरंत कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कंपनी ने कहा है कि चालू रबी सीजन में बिजली आपूर्ति की विषम परिस्थिति में निष्ठापूर्वक काम कर रहे अधिकारियों/कर्मचारियों का मनोबल नीचा करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है। कंपनी ने मैदानी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर लगातार नजर रखें और जिले के कलेक्टर/पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर किसी भी अप्रिय स्थिति में उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त करें। इस संबंध में मैदानी महाप्रबंधकों/उपमहाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में विगत 5 वर्ष में कंपनी के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट (घातक/अघातक) मामलों में पुलिस थाने में दर्ज/कोर्ट में विचाराधीन मुकदमों की समीक्षा करें।
आज कोई भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 25
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई है। संक्रमित सभी सीहोर शहरी क्षेत्र से है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 25 है। आज 04 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2770 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 230 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 17, नसरूल्लागंज 20, आष्टा से 105, इछावर से 35, श्यामपुर से 24, बुदनी से 29 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2843 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2770 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 25 है। आज 230 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 74998 हैं जिनमें से 71076 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 140 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1008 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें