सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

जिला न्यायाधीष के नेतृत्व में ‘‘आयुष्मान आपके द्वार’’ बाईक रैली का हुआ सफल आयोजन


sehore news
माननीय उच्च न्यायालय से सम्बद्ध संस्था म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देषानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष श्री राजवर्धन गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के मागदर्षन एवं गरिमामय उपस्थिति में आज दिनांक 03 मार्च 2021 को आयुष्मान भारत योजना के प्रचार-प्रसार, आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देष्य से जिला प्रषासन के सहयोग व समन्वय से जन जागरूकता बाईक रैली का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन एवं सोषल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। आयुष्मान आपके द्वार जन जागरूकता रैली का शुभारंभ माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय श्री राजवर्धन गुप्ता द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।   उक्त बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो यथा भोपाल नाका, इंग्लिषपुरा, मछली पुल, शुगर फेक्ट्री चैराहा, तहसील चैराहा, बाल बिहार, नदी चैराहा होते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर समाप्त हुई। उक्त रैली में प्रतिभागी के रूप में एनसीसी छात्र, आयुष्मान मित्र, एनजीओ के सदस्य, जिला प्राधिकरण से सम्बद्ध पैरालीगल वालेन्टियर्स, आयुष्मान टीम के सदस्य और उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित लगभग 200 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। रैली द्वारा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने के उद्देष्य से आयुष्मान भारत योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। उक्त रैली के शुभारंभ कार्यक्रम में श्री राजवर्धन गुप्ता माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री विजय चंद्र माननीय विषेष न्यायाधीष महोदय, अपर जिला न्यायाधीष/सचिव एस.के. नागोत्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर, श्री अषोक भारद्वाज द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष सीहोर, श्रीमती स्मृतासिंह ठाकुर प्रथम अपर जिला न्यायाधीष सीहोर, श्रीमती किरण तुमराची धुर्वे मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट सीहोर व कु. के. षिवानी, श्री वैभव पटेल, कु. इकरा मिन्हाज, श्री अनिरूद्ध कुमार, श्री अविनाष छारी, कु. तनु गर्ग, कु. शालिनी मिश्रा न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी सीहोर, श्री एस.एस. चैहान पुलिस अधीक्षक सीहोर, श्री रवि वर्मा डिप्टी कलेटर सीहोर, श्री अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी सीहोर एवं श्रीमती डा. क्षमा बारवें जिला मलेरिया अधिकारी/नोडल अधिकारी आयुष्मान योजना उपस्थित रहें। 


जय भारत मंच जिला सरंक्षक रहेंगे महाजन


sehore news
सीहोर। जिले में कार्ररत जय भारत मंच के सरंक्षक वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन रहेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य स्वयंसेवक संघ नई दिल्ली इंद्रेश कुमार और संगठन संरक्षक गिरीश जुयाल दिल्ली की अनुशंसा पर प्रदेश संरक्षक तपन भौमिक,प्रदेश अध्यक्ष संतोष जोशी एवं संगठन मंत्री अर्जुन सिंह ने श्री महाजन को उक्त गरीमापूर्ण दायिप्त प्रदान किया है। गौरव सन्नी महाजन ने कहा की जय भारत मंच जनकल्याणकारी कार्यो और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पित होकर कार्य करता है।



शिव महापुराण कथा में पहुंचे विधायक सुदेश राय समाजसेवी अरूणा राय श्रद्धालुओं को किया नमन

  • भाग्य को भी परिवर्तित कर देते हैं भगवान शंकर- पं मोहित रामजी

sehore news
सीहोर। ब्रहम्मपुरी कॉलोनी में आयोजित शिव महापुराण कथा श्रवण करने बुधवार को विधायक सुदेश राय और समाजसेवी श्रीमति अरूणा राय पहुंचे। विधायक दंपत्ति ने पुराण और देवी देवताओं की विधिवत पूजा अर्चना की और कथा व्यास श्री पंडित मोहित राम जी पाठक का श्रीफल पुष्प मालाओं सम्मान किया। तत्पश्चात विधायक दंपत्ति ने श्रद्धालुओं को नमन किया। आयोजन समिति सदस्यों के द्वारा विधायक दंपत्ति का फूल माला पहनकार स्वागत किया। विधायक दंपत्ति ने पंडाल मेें बैठकर शिव महापूराण कथा का श्रवण किया। सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान पंचम दिवस कथा व्यास पंडित श्री पाठक ने कहा की चराचर संसार में यदि कोई आपके भाग्य को परिवर्तित कर सकता है तो वही भगवान शिव है क्योंकि कहा गया है त्रिपुरारी चराचर जीव के भाग को परिवर्तित केवल भगवान शंभू सदाशिव ही कर सकते हैं शिवपुराण की कथा के अनुसार माकेंर्डेय ऋषि को चिरंजीवी बनाकर भगवान शंकर ने उनके भाग्य को परिवर्तित किया था प्रलय होने के पश्चात भी धरा धाम पर वह रहेंगे। उन्होने कहा की इसलिए प्राणी मात्र को शिव की शरण ग्रहण करना चाहिए यदि आपका संसार ग्रस्थ जीवन मंगलमय हो संस्कारित हो तो आपके यहां पुत्र रूप में साक्षात भगवान श्री गणेश की प्राप्ति होती है और गणेश का जन्म होता है वहां माता रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ सहित संपूर्ण लक्ष्मी नारायण भगवान विराजते है।  इसलिए हमें हर क्षण शिव की शरण ग्रहण करना चाहिए। आज की कथा में बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री गणेश माता रिद्धि सिद्धि का विवाह महोत्सव मनाया गया। कथा के दौरान सतीश राठौर,  सुनील शर्मा,विवेक राठौर,जगदीश कुशवाह ,राकेश विश्वकर्मा,आलेख राठौर,यग्गेश शेव्य, कमलेश कटारे पधारे। 


अवैधानिक रूप से पूर्व विधायक के बेटे ने किया जमीन पर कब्जा, पीडि़तों ने मंत्री कलेक्टर कमिश्रर एसपी डीआईजी को भी पत्र लिखा


सीहोर। स्वामी विवेका नंद कॉलेज पूराना इंदौर भोपाल रोड के नजदीक तीन लोगों के खरीदे गए प्लाटों पर पूर्व विधायक पुत्र के द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। पीडि़तों ने कलेक्टर कमिश्रर एसपी डीआईजी और मंत्री को भी जमीन से संबंंधित दास्तावेजों के साथ पत्र लिखकर न्याय मांगा है। पीडि़तों ने विधायक पुत्र पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता रजनी राठौर,विजय जैन,सुभाष चंद्रवंशी ने पत्र के माध्यम से बताया की वर्ष 2004 में एक विक्रय पत्र के माध्यम से अनिता राय पति मनोहर राय निवासी सीहोर से भूमि सर्वे नं. 312/ 2/1/1 एवं 313 का भाग एक प्लाट कुल 2400 वर्गफिट प्रत्येक का साईज 40वाई 70 को खरीदा था संपूर्ण विकय मूल्य विकेता को अदा किया गया था। विक्रय पत्र का निष्पादन कराया था। इसी जमीन पर पूर्व विधायक पुत्र के द्वारा उक्त प्लाटो पर जबरिया कब्जा कर लिया गया है। पीडि़तों ने कहा की प्लाटो पर गढढ़े खोद कर बाउण्ड्री वॉल बनवाई जा रहीं है। पीडि़तों का कहना है की मना करने पर वह मरने मारने को आमादा हो रहा है।


हनुमान फाटक कस्बा प्रांगण में श्रीमद भागवत, कथा शुभारंभ के लिए किया गया भूमि पूजन


sehore news
सीहोर। हनुमान फाटक मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली भव्य संगीतमय श्रीमदभागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व पंडाल निर्माण के लिए बुधवार को पंडित हरीश तिवारी के सानिध्य में प्रमुख यजमानों और श्रद्धालुओं के द्वारा विधिविधान से भूमि पूजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा में पधारने के लिए पीले चावल भेंटकर रविवार को श्रीराधे परिवार सेवा समिति सदस्यों के द्वारा नागरिकों को आमंत्रण दिया गया। आगामी 8 से 14 मार्च तक प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर प्रांगण में दोपहर 12 से 3 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। भागवत भूषण कथा व्यास पंडित रवि शंकर तिवारी के द्वारा संगीमय कथा का वाचन किया जाएगा। समिति की माया भावसार, पुष्पा भावसार, रेखा भावसार, उषा भावसार, ममता भावसार, निकिता भावसार, निर्मला भावसार, कुसुम भावसार, बबीता भावसार, रीना भावसार, नीता भावसार, सुनीता भावसार सहित शिवकांत शर्मा, राजेश दुबे आदि ने श्रद्धालुओं से श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की गई है। 


60 वर्ष अथवा उससे ऊपर आयु वाले 931 को लगा कोविड टीका

  • 245 हैल्थ वर्कर को लगा द्वितीय डोज, जिले में कुल 1283 ने लगवाया कोविड का टीका

sehore news
बुधवार को 60 से उपर आयु वर्ग वाले 931 व्यक्तियों को कोविड-19 का प्रथम टीका 11 टीकाकरण केन्द्रों पर शाम 5.30 बजे तक लगाया गया। सिविल अस्पताल आष्टा-1 में 144, सीएचसी जावर 63, सीएचसी बुदनी-1 में 7, सीएचसी रेहटी में 46, सीएचसी इछावर-1 में 25, सिविल अस्पताल नसरूलागंज में 103, सीएचसी लाडकुई 54, सीएचसी श्यामपुर-2 में 48, सीएचसी बिल्किसगंज में 8, सीएचसी दोराहा में 3 तथा जिला चिकित्सालय सीहोर  डीईआईसी टीकाकरण केन्द्र में 430 ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक उन्हें कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिले में आज 1283 को टीके के प्रथम एवं द्वित्तीय डोज लगाए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि बुधवार को 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के मध्य  वाले 41 व्यक्तियों कोविड-19 का प्रथम डोज लगाया गया। सीएचसी आष्टा में 7, सीएचवी जावर 15,सीएचसी इछावर 6, सीएच नसरूल्लागंज में 2, सीएचसी श्यामपुर 1 तथा जिला चिकित्सालय सीहोर में 10 ऐसे व्यक्तियों को कोविड-19 का प्रथम डोज लगाया गया जिनकी आयु 45 से 59 वर्ष के मध्य है। 245 हैल्थ केयर वर्कर को 11 टीकाकरण केन्द्रों पर सेकण्ड डोज लगाया गया। सिविल अस्पताल आष्टा में 27, सीएचवी जावर 25, सीएचसी रेहटी 8, सीएचसी इछावर 19, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज 31, सीएचसी लाडकुई 11, सीएचसी श्यामपुर 21, सीएचसी बिलकिसगंज 29, सीएचसी दोराहा 27 तथा जिला चिकित्सालय सीहोर में 47 में हैल्थ केयर वर्कर को  कोविड-19 को सेकण्ड डोज लगाया गया। 65 हैल्थ केयर वर्कर को जिले की 7 स्वास्थ्य संस्थाओं पर बने टीकारकण केन्द्रों पर प्रथम डोज लगाया गया। जिला चिकित्सालय सीहोर में 01 फ्रंट लाईन वर्कर को कोविड का प्रथम डोज लगाया गया। डॉ.डेहरिया ने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर, 45 से 59 वर्ष आयु के व्यक्ति तथा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के 1038 को प्रथम डोज तथा 246 को सेकण्ड डोज लगाया गया। जिले में आज 1283 को टीके के प्रथम एवं द्वित्तीय डोज लगाए गए। टीकाकरण कार्यक्रम में डॉ. आनन्द शर्मा सिविल सर्जन, डॉ. नीरा श्रीवास्तव, डॉ अर्चना राजपूत, श्रीमती संजूलता भार्गव, श्री हरिओम मेवाड़ा, गीता धाकड, सुशीला सोनी, मीना सोनी, छाया शर्मा,बिल्किस फातिमा, रेनू भावसार, ममता भादे, ओम प्रकाश, रवि आदि का टीकाकरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।


बजट में स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त ध्यान रखा गया- मंत्री डॉ. चौधरी


लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को पेश हुए वर्ष 2021-22 के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं का बजट में पर्याप्त ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिये कुल प्रावधानित राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन को विश्व-स्तरीय गुणवत्ता तक पहुँचाने के लिये प्रदेश सरकार "मिशन निरामय" लागू करेगी। इसको बजट में प्रावधानित किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में उप स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ परामर्श के लिये "हब एण्ड स्पोक मॉडल" के माध्यम से टेली मेडिसिन सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रावधानित है। कोविड महामारी को नियंत्रित करने में प्रदेश अग्रणी रहा है। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की व्यवस्था को ध्यान में रखकर बजट में अनेक प्रावधान किये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा है कि इस बार बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने स्वास्थ्य विभाग के बजट को बढ़ाये जाने और स्वास्थ्य विभाग में नई योजनाओं, नवाचारों के लिये प्रावधान करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।


रबी उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब 5 मार्च तक


किसानों की उपज को समर्थन मूल्य पर क्रय करने की दृष्टि से रबी उपज गेहँ, चना, मसूर एव सरसों की खरीदी के लिए किसान अपना पंजीयन अब 5 मार्च तक करा सकेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह, किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल एवं सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरीया की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। रबी उपज के उपार्जन व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में बताया गया कि 3,4 एवं 5 मार्च को किसानों का पंजीयन सिर्फ सहकारी समितियों के केन्द्रों पर ही किया जाएगा। प्रमुख सचिव, खाद्य श्री फैज अहमद किदवई ने उपार्जन की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि बारदानें एवं गोदाम की व्यवस्था के लिये वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। बारदानों के संबंध में भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ जूट के बारदाने ही खरीदे जा सकते है। जूट के बारदाने प्रदाय करने वाला प्रमुख एवं बड़ा राज्य पश्चिम बंगाल है, जहाँ से खरीदी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक स्वयं भी खरीदी कर सकेंगे। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द भदौरिया ने कहा कि उपार्जन व्यवस्था इस प्रकार रखें कि प्रतिदिन उपार्जन के लिए किसान उपलब्ध रहें, जिससे खरीदी केन्द्रों पर एक साथ किसानों की भीड़ नहीं हो और खरीदी भी सहजता से की जा सके। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि 72 घंटे के भीतर स्कंद का परिवहन हो जाये। भुगतान में किसी प्रकार की गड़बडी को रोकने के लिए उपज प्राप्त होने के पश्चात ही भुगतान की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव एवं संचालक कृषि सुश्री प्रीति मैथिल उपस्थित थी।


आज किसी भी व्यक्ति  की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 18


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त नहीं हुई है। वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 18 है। आज 17 व्यक्ति रिकवर हुए है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2779  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 251 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 29,  नसरूल्लागंज 30, आष्टा से 30, इछावर से 30, श्यामपुर से 77,  बुदनी से 55 सैम्पल लिए गए है ।  आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2845 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2779 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 18 है। आज 251 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 75500 हैं जिनमें से 71551 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 245 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1033 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: