सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 मार्च

शिव बारात में श्रदालुओं को होंगे अलौकिक झांकियो के दर्शन


sehore news
सीहोर/नगर का शिवरात्रि महोत्सव क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इस दिन मंदिरों में भोले बाबा की पूजा अर्चना की जाती है औऱ सीहोर नगर में एक अलग ही धर्ममय माहौल होता है और नगर पूर्णता शिवमय हो जाता है। इस दिन नगर में बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और भव्य शिव बारात निकाली जाती है । समिति के संस्थापक लोकेश सोनी ने बताया की इसी कड़ी में नगर में शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वाधान में भव्य, अलौकिक, दर्शनीय शिव बारात निकाली जाती है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवरात्रि उत्सव समिति सीहोर के तत्वावधान में भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है । भव्य  शिव बारात चल समारोह श्री सिद्ध वटेश्वर महादेव मंदिर,इंदौर नाका, सीहोर से प्रारम्भ होकर मेंन रोड, कोतवाली चौराहा नामक चौराहस होते हुए हनुमान फाटक कस्बा में समाप्त होगा। शिव बारात चल समारोह 11 मार्च गुरुवार को शाम 4:00 बजे से प्रारम्भ होगा।   शिव बारात चल समारोह के अध्यक्ष राजीव गुजराती ने सभी धर्म प्रेमी बंधु, माता बहनो से शिव बारात चल समारोह में शामिल होने की अपील की है। इस वर्ष बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र करनाल से प्रस्तुति देने आ रहा गौरव महादेव एंड ग्रुप, बृन्दावन की रासलीला, महाकाल सेना भक्त मंडल उज्जैन के सदस्य की वर्ष डमरू झांझ की विशेष प्रस्तुति देंगे वही इस वर्ष चल समारोह में समिति द्वारा दिन आकर्षक झांकियो का निर्माण किया जा रहा है जिसमे शिव विवाह, गणेश वध, माता काली द्वारा देत्य वध के वृतांत की प्रस्तुति दी जाएगी और श्रद्धालुओं को बाबा महांकाल के विराट रूप के दर्शन होंगे। इसके साथ चल समारोह में ऊँठ, घोड़े, अखाड़े आदि शामिल होंगे। आयोजन समिति के संरक्षक सन्नी महाजन, चल समारोह का प्रभारी यश अग्रवाल, दीपेंद्र कांसोटिया, ऋषि सोलंकी, गब्बर पटेल, पंकज राय, अंकुर राठौर, गौपाल दादा, कोषाध्यक्ष राजू खत्री, दुर्गेश  मिस्त्री, कमल किशोर, सुनील भावसार, दिनेश चावड़ा, सुधीर सोनी, देवेंद्र डेंगर, कल्लू खत्री, सागर सोनी, विक्की भावसार, मनीष कटारिया, पीयूष मालवीय, देवेंद्र ठाकुर, प्रणय शर्मा, आदित्य उपाध्याय, हर्ष ताम्रकार, सर्वेश व्यास, राहुल खरे, हरिओम सिसोदिया, राज खरे, सुमित डाबी, सोनू परिहार, सूर्यांश जादौन,यश यादव, मनीष मेवाड़ा,लकी सक्सेना, तनीष त्यागी, विक्की विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, तनीष जादौन आदि शामिल  है।


वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने पहुंचकर व्यास पीठ का किया पूजन

  • भजन के प्रताप से मिलती है मुक्ति, भगवान की होती है प्राप्ति- पंडित मोहित रामजी पाठक

sehore news
सीहेार। सोने अर्थात स्वर्ण का हार चोरी होने का डर है फूलों का पहनता है तो अभिमान होने का डर है जूते का पहनता है तो अपमान का होने का डर है किंतु यदि हम रुद्राक्ष तुलसी की माला पहने तो हमें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है तुलसी रुद्राक्ष से ही राम कृष्ण शिव की प्राप्ति होती है इसलिए मुख में राम नाम शिव नाम गले में तुलसी रुद्राक्ष की माला धारण करते हुए भगवान का सुमिरन करना चाहिए मध्यम रात्रि हमें भगवान शिव का नाम स्मरण करना चाहिए हर समय हर हर महादेव का जय घोष करना चाहिए। हर हर महादेव का जयघोष करने से हर समस्या भगवान महादेव हर लेते हैं जिससे हमारा भजन हमारा तप हमारा स्मरण प्रभु तक पहुंच जाता और यदि आप का भजन भगवान तक पहुंच गया तो आपको भगवान की प्राप्ति अवश्य होगी। प्रहलाद ध्रुव विभीषण मोरध्वज हरिश्चंद्र शिव दधीचि ऐसे कई उदाहरण आपको शास्त्रों में मिल जाएंगे उक्त उद्गार ब्रह्मपुरी कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में चल रही सप्त दिवसीय श्रीशिव महापुराण कथा के दौरान शुक्रवार  कथा विश्राम के समय कथा व्यास संत पंडित मोहितरामजी पाठक ने व्यक्त किए आपने आगे वर्णन करते हुए  आज कथा में वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने पहुंचकर व्यास पूजन किया उनके पश्चात श्री गगन नामदेव, के के मिश्रा जी, श्री चंद्रपाल सिंह दरबार, विपिन सस्ता(नाना भैया) राजू बोयत ,दिनेश भेरवे,  मझी, जितेंद्र नारोलिया, संजय सोनी,राजेश शर्मा,सुरेश तिवारी,रमेश सिंह चौहान  राकेश परमार,गणेश चौरसिया, कमलेश उपाध्याय , अभय चौकसे, श्याम तवर,कथा के उपरांत चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर समिति की समस्त महिला मंडल ने संपूर्ण नगर वासी व सभी श्रोतागणों का आभार व्यक्त किया एवं भंडारे का प्रशाद वितरण किया


लव जिहाद को लेकर हिन्दू संगठनों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, जिला पुलिस अधीक्षक और कोतवाली प्रभारी को दिया गया ज्ञापन


sehore news
सीहोर। शुक्रवार को लव जिहाद को लेकर हिन्दू संगठनों ने कोतवाली परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में और कोतवाली थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और युवा शिवसैना के द्वारा 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकडऩे और लव जिहाद रोकधाम कानून के अंतर्गत कार्रवाहीं करने की मांग की गई। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा और युवा शिवसैना जिलाध्यक्ष सुनील राय, श्यामपुर भाजपा मंडल महामंत्री परामानंद मीणा के द्वारा  संयुक्त रूप से सौपे गए ज्ञापन में बताया की कोतवाली सीहोर सीमा क्षेत्र में आने वाले ग्राम जमली पड़ली में रहने वाली युवती विगत दिवस साधु वासवानी कालेज बैरागढ़ में फार्म भरने गई थी इसी दौरान शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर ग्राम पाटनिया जिला भोपाल निवासी युवक जुबेर उर्फ  छोटू पठान युवती का अपहरण कर ले गया। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अबतक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं किया है। यह लव जिहाद का मामला है। घटना को लेकर हिन्दू समाज में आकोश है। उक्त आरोपी को  शीघ्र गिरफ्तार करने और लव जिहादी युवक के चुंगल से छात्रा को छुड़वाएं जाने और लव जिहाद कानून के तहत कार्रवाहीं करने की मांग की गई है। पुलिस अगले 24 धंटों में आरोपी को गिरफतार नहीं करती है तो अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, युवा शिवसैना और समस्त हिन्दू समाज जिले भर में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौपते समय बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और युवा शिवसैना कार्यकार्तागण उपस्थित रहे।


आयुष चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का मलेरियोलाजी पर प्रशिक्षण सम्पन्न


sehore news
नेशनल फ्रेमवर्क फार मलेरिया एलिमिनेशन 2030 के अंतर्गत  मलेरिया का उन्मूलन प्रदेश में 2030 तक किया जाना है जिला आयुष कार्यालय में आयुष चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का मलेरियोलाजी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 05 मार्च को किया गया । प्रशिक्षण श्रीमती क्षमा बर्वे, जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में रेपिड डायग्नोस्टिक किट से मलेरिया की जांच तथा प्लाज्मोडीयम वाइवेक्स एवं प्लाज्मोडीय फेल्सिपेरम के उपचार पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही आयुष चिकित्सकों को रेपिड डायग्नोस्टिक किट मलेरिया दवा नीति 2013 के चार्ट एवं मलेरिया दवानीति 2013 के माड्यूल चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ को प्रदान किये गये। जिला आयुष अधिकारी श्री नरेन्द्र लोधी ने समस्त आयुष चिकित्सकों को बुखार के रोगियों को रेपिड डायग्नोस्टिक किट से जांच कर तुरंत जिला मलेरिया कार्यालय में मलेरिया सकारात्मक मरीज की जानकारी साझा करने के लिए कहा।


18 लापरवाह अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया जुर्माना, आष्टा तहसीलदार पर लगाया दस हजार रूपये का जुर्माना


सीएम हेल्पलाई की शिकायतों का समय पर निराकरण नहीं करने तथा लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत सेवाऐं देने में लापरवाही बरतने वाले शासकीय सेवकों पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जुर्माना(शास्ति) लगाया है। उन्होने कहा कि लोकसेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली सेवा तथा सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कलेकटर  श्री गुप्ता ने  लोकसेवा गारंटी अधिनियम के सफल क्रियान्वयन में घोर लापरवाही बरतने तथा समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले आष्टा तहसीलदार श्री रघुवीर सिंह मरावी पर 10000 रूपये का जुर्माना लगाया है। इसी तरह सीएम हेल्पलाई के शिकायतों का समय सीमा में निराकरण नहीं करने वाले 17 अधिकारियों में प्रत्येक अधिकारी पर 250 रूपये का जुर्माना लगाया है। जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगया है उनमें श्री एमडी उईके जुनियर इंजीनियर उर्जा विभाग, श्री उमेश मिश्रा कनिष्ठ यंत्री दौराहा, डॉ. प्रवीर गुप्ता विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी आष्टा, डॉ मनीष सारस्वत विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी नसरूल्लागंज, डॉ. आनन्द शर्मा सिविल सर्जन सीहोर, डॉ. बी.बी. शर्मा विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी इछावर, डा. बी.बी. देशमुख विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुदनी, श्री नन्द किशोर परसानिया नगर पालिका अधिकारी आष्टा, सुश्री कुसुम अहिरवार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य आपूर्ति विभाग सीहोर, श्री राजेन्द्र सिंह परमार खनिज निरीक्षक सीहोर, श्री अतुल शर्मा तीसलदार श्यामपुर, श्री आर के व्यास उप निरीक्षक पुलिस विभाग इछावर, सुश्री प्रियंका बशीवाल श्रम पदाधिकारी श्रम विभाग, श्री मदनलाल इवने पुलिस निरीक्षक थाना जावर, श्री राजेन्द्र शर्मा अधीक्षक कलेक्ट्रेट, श्री शैलेन्द्र सिन्हा मुख्य नगर पालिका अधिकारी रेहटी, श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन पुलिस निरीक्षक आष्टा जिला सीहोर शामिल हैं ।


शतप्रतिशत कोविड -19 टीकाकरण के लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें- कलेक्टर श्री अजय गुप्ता

  • शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए मैदानी अमले को क्रियाशील करने के कलेक्टर ने दिये निर्देश, जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

sehore news
कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूक्ष्म कार्य योजना बनाकर टीकाकरण के निर्देश दिये । उन्होने कहा कि इस बात का खास ध्यान रखा जाये कि टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचने के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो । साथ ही यह भी कहा कि गांव के जो ग्राम पटेल टीकाकरण की आयु और दिशा निर्देशों को पूरा करते हैं उनका टीकाकरण करने के पश्चात उन्हें अन्य लोगों के समक्ष प्रेरणा स्त्रोत के रूप में प्रस्तुत किया जाये । बैठक में श्री अजय गुप्ता ने कहा कि कोविड टीकाकरण में  स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की महती भूमिका है। मोबलाइजेशन के लिये इन विभागों के मैदानी अमलों को शत प्रतिशत क्रियाशील करने की आवश्यकता है । उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए समन्वित रूप से कार्य करने के निर्देश दिये । बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने टीकाकरण के पश्चात दिये जाने वाले टीकाकरण प्रमाण पत्र देने के पूर्व यह सुनिश्चत कर लें कि उसमें सही जानकारी अंकित की जाये । बैठक में  अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोवर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा एवं समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।


कोविड कंपाउड कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में 24 घंटे कोविड कंपाउड कन्ट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये। इस कन्ट्रोल रूम में कोविड वैसीनेशन से संबंधित समस्त जानकारियां आदान प्रदान की जाये।इस कन्ट्रोल रूम से लोगों द्वारा कोविड वेक्सीनेशन से संबंधित सहायतार्थ जानकारी भी ली जा सकेगी। 


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौधे लगाये गये


sehore news
5 फरवरी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौधे का रोपण किया गया । कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के साथ अपर कलेक्टर  श्रीमती गुंचा सनोबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन एवं प्रगति वर्मा ने आम और जामुन के पौधे रोपे ।  कलेक्टर ने पौधों की देखभाल के लिए 2 कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिये।


कलेक्टर ने बैंक प्रतिनिधियों को किसानों की जानकारी बीमा पोर्टल पर दर्ज कराने के दिए निर्देश

  • खरीफ-2019 की फसल बीमा की प्रीमियम कटने के बाद इन्ट्री से वंचित किसानों के लिए 10 मार्च तक खुला पोर्टल

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देश पर उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि  जिले के समन्वयक बैंक/समितियों शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिये कि खरीफ-2019 में पीएम फसल बीमा के तहत प्रीमियम राशि काटने के बाद भी पोर्टल पर इन्ट्री के लिए शेष किसानों की 10 मार्च तक इन्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फसल बीमा की प्रीमियम राशि जमा होने के बाद पोर्टल पर इन्ट्री नहीं होने तथा आधार नम्बर की जानकारी दर्ज नहीं होने से अनेक किसानों को फसल नुकसान होने के बाद भी फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है।


सभी किसानों की इन्ट्री करने के लिए विशेष रूप से 10 मार्च तक पोर्टल खोला गया है।

जिन किसानों के खाते से खरीफ 2019 की फसल बीमा प्रीमियम की कटौती की गई है उन सभी किसानो की आवश्यक जानकारी फसल बीमा कंपनी के पोर्टल पर 10 मार्च के पहले अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील करते हुए कहा है कि जिन किसानों ने किसान क्रेडिट खाते में अपना आधार कार्ड दर्ज नहीं किया या आधार कार्ड मे संशोधन के बाद बैंक मे आधार कार्ड की प्रति जमा नही की है। ऐसे सभी किसान तुरंत अपनी बैंक शाखा जाकर आधार कार्ड की प्रति जमा करें और अपना मोबाईल नंबर भी बैंक में किसान क्रेडिट खाते से लिंक करें। फसल बीमा का लाभ पाने के लिए किसान को अपना आधार कार्ड सबंधित बैंक मे किसान क्रेडिट कार्ड खाते में दर्ज करना अति आवश्यक है।


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 08 मार्च को जिला चिकित्सालय सीहोर में महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  में 08 मार्च 2021 को दोपहर 12.00 बजे से जिला चिकित्सालय सीहोर में महिला स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया है। इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की सम्पूर्ण जांच की जायेगी तथा जांच उपरांत एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटिज सरवाईकल, ब्रेस्ट, ओरल कैंसर तथा रजानिवृत्ति से संबंधित समस्याओं की पहचान कर उपचार के लिए चिन्हांकित किया जायेगा ।


वन्य प्राणियों द्वारा पहुँचाई क्षति भी प्राकृतिक आपदा घोषित


राज्य शासन द्वारा जारी आदेशानुसार वन्य प्राणियों द्वारा मकान में पहुँचाई गई क्षति को भी प्राकृतिक प्रकोपो से होने वाली हानि की श्रेणी में शामिल किया गया है। विगत दिनों मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार प्राकृतिक प्रकोपो से होने वाली हानि के वर्तमान में प्रावधानित मानदंडों में संशोधन करते हुए अब किसी भी प्रकार के प्राकृतिक प्रकोप या आग लगने के कारण या वन्य प्राणियों द्वारा मकान पूर्ण रूप से नष्ट किया गया हो अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ हो तो उसे भी आर्थक अनुदान सहायता दी जा सकेगी। इसके साथ ही प्राकृतिक प्रकोप या अग्नि दुघर्टना के साथ वन्य प्राणियों द्वारा पीड़ित परिवार के कपड़े, खाद्यान्एवं बर्तनों की हानि के लिए प्रति परिवार 5 हजार रूपये आर्थिक अनुदान के रूप में तथा 50 कि.ग्रा. खाद्यान्न (गेंहूँ/चावल) एवं पांच लीटर केरोसीन तात्कालिक सहायता के रूप में दिये जायेंगे। इसके साथ अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदाओं के मामलों में एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पोंस फंड) से राहत राशि व्यय में ऐसे मद भी शामिल किए गए हैं, जिनके विषय में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं था।


क्षतिग्रस्त फसल के लिए न्यूनतम मुआवजा 5 हजार

राज्य शासन द्वारा लिए आदेशानुसार प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त फसल के मामलों में अब देय अनुदान सहायता से कम मूल्य की फसल क्षति हुई हो तो भी अनुदान सहायता नष्ट हुई फसल के मूल्य के बराबर देय होगी तथा प्रत्येक खाते हेतु सभी फसलों के मामले में देय राशि 5 हजार से कम नहीं होगी।


मध्यप्रदेश टीबी मुक्त होगा : डॉ. प्रभुराम चौधरी


प्रदेश में टीबी के मरीजों को खोजकर उपचार किया जाएगा और उनको  पोषण आहार भी दिया जाएगा। मध्यप्रदेश को  टीबी मुक्त बनाया जायगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने “टीबी हारेगा देश जीतेगा” जन आंदोलन अभियान का शुभारम्भ करते हुए इस आशय के विचार व्यक्त किये। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश में टीबी के इलाज के लिये आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में जहां एक और कोरोना की रोकथाम के लिये पूरा ध्यान दिया। वही दूसरी और टीबी जैसी बीमारी के उपचार में भी कोई कमी नही आने दी। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के अभियान के तहत मध्यप्रदेश में भी ष्टीबी हारेगा देश जीतेगा जन आंदोलन के रूप में चलाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. एवं  स्वास्थ्य विभाग का अमला मैदानी स्तर पर जाकर टीबी के नये मरीजों को खोजेगा, उनका परीक्षण एवं उपचार करेगा।  पोषण आहार के डीबीटी के माध्यम से 500 रुपये प्रतिमाह   मरीज को  दिए जाएंगे। राज्य क्षय अधिकारी डॉ. वर्षा राय, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. नीरा चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ प्रभाकर तिवारी ने टीवी के उन्मूलन में मीडिया के योगदान एवं सहयोग का आव्हान किया। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला, पूर्व संचालक, स्वास्थ्य सेवायें डॉ. बी.एस.ओहरी, विश्व स्वास्थ्य संगठन  के राज्य  सलाहकार भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।


आज 01 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 01 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सेंकड़ाखेड़ी से 01 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई।  वर्तमान में जिले में एक्टिव/पॉजिटिव की संख्या 20 है। आज 01 व्यक्ति रिकवर हुआ है, अब तक कुल रिकवर की संख्या 2781  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 277 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 08,  नसरूल्लागंज 20, आष्टा से 84, इछावर से 25, बुदनी से 70, श्यामपुर से 70 सैम्पल लिए गए है ।  आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2850 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2781 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20 है। आज 277 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 76033 हैं जिनमें से 72002 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 180 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1110 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: