देहरादून, 10 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तीरथसिंह रावत ने बुधवार को यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन में अपराह्न चार बजे मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने राज्यपाल की अनुमति के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू किये जाने की घोषणा की। राष्ट्रीय गान के उपरान्त श्रीमती मौर्य ने श्री रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि शीघ्र ही जन आकांक्षाओं के अनुरूप मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद निश्चित रूप से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
गुरुवार, 11 मार्च 2021
तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
Tags
# उत्तराखंड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तराखंड
Labels:
उत्तराखंड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें