जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने सांसद गुमानसिंह डामोर का जन्मदिवस मनाया, रानापुर रोड़ एवं बस स्टेंड पर टंट्या भील की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
झाबुआ। रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर जिले के सांसद गुमानसिंह डामोर का जन्मदिवस 4 अप्रेल, रविवार को जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातःकाल सभी भाजपाईयों द्वारा रानापुर रोड़ एवं बस स्टेंड पर क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दोपहर में जिला चिकित्सालय मंे फल एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं आईटी सेल झबुआ के जिला ंसंयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे शहर से सटे रानापुर रोड़ पर भंडारी पेट्रोल पंप के सामने नव-स्थापित क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर सभी भाजपाई एकत्रित हुए और यहां सर्वप्रथम सांसद गुमानंिसह डामोर एवं भाजपा जिला लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण बाद बारी-बारी से उपस्थित भाजपाईयों में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा जिला मंत्री संगीता पलासिया, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा मंडल झाबुआ के महामंत्रीद्वय एवं युवा पार्षद पपीष पानेरी एवं जुवानसिंह गुंडिया, मितेष गादिया, अर्पित कटकानी, भूपेष सिंगोड़, किशोर भाबर, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, कल्याणपुरा पूर्व मंडल अध्यक्ष भूरूभाई चैहान, सांसद प्रतिनिधि मनोज अरोरा, सुनिता वर्मा, सेठु उपाध्याय, बजरंग सेना नगर मीडिया प्रभारी स्वीट गोस्वामी, भारतसिंह आदि ने माल्यार्पण करते हुए टंट्या भील के जयकारे भी लगाए।
- जिला चिकित्सालय में फल एवं मिठाई का हुआ वितरण
महाकालिकाजी के किए दर्षन
यहां से सांसद श्री डामोर सीधे नेहरू मार्ग सिथत प्राचीन दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर पहुंचे और माताजी के दर्षन कर आर्षीवाद प्राप्त किया। पूरे कार्यक्रम में उनके साथ उनकी धर्मपत्नि पूर्व प्रषासनिक अधिकारी श्रीमती सूरज डामोर एवं परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
बस स्टेंड पर कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
बाद यहां से सभी भाजपाई बस स्टेंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय पर टंट्या भील की प्रतिमा पर पहुंचकर यहां भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर टंट्या मामा अमर रहे .... के जयघोष लगाए गए। सांसद श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आज टंट्या जैसे जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए अपना जन्मदिवस मनाकर और आप सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह से काफी अभिभूत हूॅ। जन्मदिवस यदि अपनों के बीच मनाया जाए, तो ही सच्ची खुषी मिलती है। आप सभी से मिले स्नेह और प्यार के लिए मैं आप सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूॅ। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने कहा कि सांसद श्री डामोर सरल स्वभावी एवं सरल ह्रदयी होकर सभी को समान दृष्टि से देखते है और अपने संसदीय क्षेत्र में विकास और यहां के मुद्दों तथा ज्वलंतषीनल समस्याओं को पूरजोर तरीके से समय-समय पर संसद और लोकसभा में रखकर उनके निराकरण की भी सत्त पहल करते है।
कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
बाद सांसद श्री डामोर ने बस स्टेंड पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया। यहां से सभी ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय के वृद्धजन रोग निदान कक्ष, बाल वार्ड, मेल-फीमेल एवं सर्जिकल में भर्ती सभी मरीजों की सांसद श्री डामोर ने कुषलक्षेत्र पूछते हुए उन्हें मिठाई-फल आदि का वितरण किया। सांसद निवास पर पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नागर, भाजपा मंडल महामंत्री पपीष पानेरी एवं जुवानसिंह गुंडिया, सांसद प्रतिनिध मनोज अरोरा आदि ने उनका 101 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत कर आत्मीय रूप से जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
रानापुर तिराहे पर कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ ने ‘‘मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा’’ के तहत राहगीरों और वाहन चालकों को निःषुल्क मास्क का किया वितरण, 300 से अधिक मास्क विरित कर जागरूकता का दिया संदेष
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम संयोजक लाला कप्तान एवं सह-संयोजक अर्पित तिवारी थे। कार्यक्रम के रचनाकार नरेशराज पुरोहित, प्रदीप रामावत एवं कार्यक्रम रिकॉर्डर भूपेंद्र मैडा आदि का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ कमलेश जैन, पिंटू चैहान, विकास चैहान, राजेन्द्र परमार, कर्मचारी नेता मसानिया, राजेन्द्र टैगोर, कलेक्टर स्टेनो रितेश डामोर, राधेश्याम भयडिया, रतन कनेश, नरेंद्र, नितेश माहेश्वरी उर्फ माही, अंकुर चैहान, विजू सोलंकी, दिनेश मेड़ा, लालू भाई, गोपी बुंदेला, अमित राठौर, खेमू पटवारी आदि उपस्थित थे। अंत मे ‘‘मेरा मास्क ,मेरा बचाव’’ के तहत आगामी दिवस में 1 हजार मास्क खेल मैदान के साथ साथ शहर के अलग अलग चैराहों पर सभी राहगीरों एवं वाहन चालाक को वितिरित कर पहनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संचालन सवेसिंह गामड़ ने किया एवं आभार शैलेन्द्र चैहान ने माना।
झाबुआ के वार्ड क्र. 5 में पार्षद एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के प्रयासों से 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को लगवाई जा रहंी कोविड से रोकथाम की वेक्सीन, नपा की सामाजिक विभाग की अधिकारी भी प्रदान कर रहीं आवष्यक सहयोग
रहवासियों द्वारा की गई सराहना
वार्ड के रहवासियों द्वारा वार्ड पार्षद एवं समर्पित उक्त महिला अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस कार्य को सराहा गया है। वहंी इस कार्य में वार्ड क्र. 5 के लक्ष्मीबाई मित्र मंडल से जुड़ी श्रीमती चेतना चैहान, राणाजी कटकानी, संजय छाजेड़, श्री व्यास, श्री राठौर ंआदि समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा भी आवष्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पार्षद श्री संघवी ने बताया कि यह कार्य आगामी दिनांे में भी सक्रियता से जारी रखा जाएगा।
अभा ब्राम्हण महासभा महिला इकाई की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ममता दीक्षित का हुआ आकस्मिक स्वर्गावास, संगठन से जुड़ी महिलाआंे ने कोविड के चलते अपने घरांे से दी भावभीनी श्रद्धांजलि
झाबुआ। अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा (राष्ट्रीय) की महिला ईकाई की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती ममता दीक्षित का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया। महिला इकाई ने अपना प्रदेश का सुदृढ़ नेतृत्वकर्ता खो दिया। जिससे ब्राम्हण महासभा से जुड़ी सभी महिला पदाधिकारी एवं सदस्याओं मंे गहरा दुख व्याप्त है। झाबुआ जिले में संगठन से जुड़ी समाज की सभी महिलाआंे ने श्रीमती दीक्षित के आकस्मात निधन पर अपनी शोक संवेदनाएं करते हुए कोविड के प्रकोप के बीच अपने घरों से भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित की है। जानकारी देते हुए अभा ब्राम्हण महासभा की प्रांतीय महामंत्री श्रीमती सुषमा दुबे एवं संभाग अध्यक्ष वीणा भार्गव ने बताया कि श्रीमती दीक्षित का स्वर्गवास पूरे ब्राम्हण समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति के समान है। वह संगठन से जुड़ी होकर हमेषा समाज और सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहती थी। संगठन के माध्यम से उन्होंने पूरे प्रदेष में महिलाआंे तथा समाज को एकजुट और मजबूत करने का कार्य किया।
घरांे पर दीपक एवं मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर दी श्रद्धांजलि
वर्तमान मंे कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संगठन से जुड़ी समस्त महिला पदाधिकारियांे में प्रांतीय महामंत्री सुषमा दुबे, संभाग अध्यक्ष वीणा भार्गव, प्रांत संगठन मंत्री विजयलक्ष्मी शुक्ला, संगीता त्रिवेदी प्रांत उपाध्यक्ष लता पांडे, संभाग सह-मंत्री अंजु शर्मा, जिलाध्यक्ष, मंजुला देराश्री, जिला उपाध्यक्ष सारिका पंड्या एवं तहसील अध्यक्ष रेखा शर्मा आदि ने अपने घरांे पर दीपक जलाकर, मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर और हाथ जोड़कर ईष्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सभी ने नम आंखांे से स्व. ममता दीक्षित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अज्ञात जोड़े की लाश पेड़ से लटकी मिलने से मचा हड़कम्प
थांदला कॉलेज प्रोफेसर मीना मावी को पीएचडी उपाधि
थांदला। थांदला कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर श्रीमती मीना मावी को देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर द्वारा समाज विज्ञान संकाय के अन्तर्गत समाजशास्त्र विषय में ष्भील जनजाति की वधू - मूल्य ( दापा ) प्रथा में होने वाले परिवर्तन एवं उसके प्रभावों का अध्ययनष् ( झाबुआ जिले के विशेष संदर्भ में ) शोध शीर्षक पर पीएच.डी. उपाधि प्रदान की गई । यह शोध कार्य इन्होंने डॉ.मीना जैन के निर्देशन में माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा शोध केंद्र से पूर्ण किया है। प्रोफेसर मीना के डॉक्टरेड उपाधि मिलने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ मेहता, पीटर डोडियार, उनके पिता रामसिंह भूरिया, जीवनसाथी डेनियल मावी, विजय मावी - ज्योति मावी, रिचर्ड मावी -प्रियंका मावी, आदित्य मावी - अविश मावी सहित कॉलेज स्टॉफ व परिवारजनों ने बधाई दी है।
सन्तों में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का प्रधानमंत्री को पत्र, देश के सभी सन्त महात्माओं का जीवन सुरक्षित करना हमारा धर्म है - नाहर
इन्होंने कहा -
सन्त समुदाय को वैक्सिन लगना ही चाहिए अभी तक इस दिशा में किसी ने सोचा भी नही था आपकी पहल प्रसंशनीय है। वर्तमान में सबका डाटा ऑन लाइन जा रहा है ऐसे में आपके पत्र को वरिष्ठ अधिकारियों व प्रधानमंत्रीजी तक पहुँचाते हुए जो भी निर्देश प्राप्त होंगे उनसे आपको सूचित किया जाएगा। एसडीएम - सुश्री ज्योति परस्ते।
अभी तो कोविड वैक्सीन को लेकर अनेक भ्रांतियां चल रही है, जनता में भी वैक्सीनेशन के प्रति अरुचि देखी गई है ऐसे में यदि सन्त समुदाय को वैक्सीन लगती है तो उनके साथ अन्यजनों में भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरणा मिलेगी मनीष कुमठ - प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष संगठन
सामाजिक स्तर पर विशेष प्रयास करते हुए सन्त समुदाय को वैक्सीनेशन लगाने की पहल पर शासन प्रशासन को मिलकर सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए। आज के समय में सन्तों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है इसलिए शासन स्तर पर विधायकजी से कहकर उन्हें जल्द वैक्सीन लगवाने के प्रयास करेंगे। : अलीअसगर बोहरा (विधायक प्रतिनिधि - थांदला मेघनगर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें